Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakshasharma9035
  • 203Stories
  • 301Followers
  • 2.2KLove
    141Views

Khyati

nothing special...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

जिन लोगों में हम अपनी दुनिया देखते है,
वहीं लोग, दुनिया के प्रति हमारा नजरिया तय करते है

©Khyati #findsomeone
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

मुझे पसंद नहीं आया रहना,
तेरे शहर में।
मुझे पसंद है एकांत,
लेकिन भीड़ बहुत है तेरे शहर में
वैसे मिला तो बहुत है,
लेकिन बहुत कुछ खो चुके है तेरे शहर में
मुझे प्रकृति पसंद है,
लेकिन आडंबर से भरी है 
हर बस्ती तेरे शहर में
मुझे शांति पसंद है,
लेकिन शौर बहुत है तेरे शहर में
जान लिया है बहुत कुछ,
लेकिन अब अनजान रहना चाहते हैं
तेरे शहर में...

©Khyati तेरे शहर में

#BooksBestFriends

तेरे शहर में #BooksBestFriends

beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

तुम अच्छे बनकर जियोगे
तो लोग जीने नहीं देंगे,
लेकिन तुम भरोसा रखना
ईश्वर तुम्हे मरने नहीं देंगे..

©Khyati #Sawankamahina
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

कवि कहां जन्म लेते है
 कविताएं जन्म लेती है
चुप रहकर जो भूल जाते है बोलना
कविताएं उन्हें जुबां देती है

©Khyati #MyJourneyWithNojoto
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

ये जीवन है
 इसमें जीने से ज्यादा 
मरने के क्षण आएंगे
 तुम्हे उन में भी जीना होगा
ये जीवन है
इसमें साथ देने वाले से
 ज्यादा बीच राह में छोड़ने वाले  
हाथ ज्यादा होंगे
तुम्हे उन में चलते रहना होगा
ये जीवन है 
इसमें मरहम से ज्यादा 
घाव देने वाले होंगे
तुम्हें उन में हसना होगा
ये जीवन है 
इसमें बसंत से ज्यादा 
पतझड़ के मौसम होंगे
तुम्हे उन में भी खिलते रहना होगा
ये जीवन है
इसमें छांव से ज्यादा 
धूप होगी 
तुम्हें उसमे में भी
 शीतल रहना होगा

©Khyati jeevan

jeevan

beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

डरती नहीं में स्त्य से
और झूठ से घबरा जाती हूं
डरती नहीं में टेढ़ी राहों से 
हां घबरा जाती हूं लोगो की
उल्टी चालों से
डरती नहीं में लोगों से
घबरा जाती हूं उनके नकाबों से

©Khyati #Books
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

बोल कर झूठ लोगों से
में नज़रें चुरा लेती हूं
और सामना होता है जब
सेवेश्वर से मेरा 
में शर्म से नज़रें झुका लेती हूं

©Khyati #Rose
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

कद्र करिए रोटी की 
बहुत मुश्किल है 
कमाना और बनाना

©Khyati #SunSet
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

में जिनकी बराबरी नहीं कर सकती 
उन्हें क्या पता वे मेरी बराबरी करने का सोच भी नहीं सकते

©Khyati #Smile
beeff28a535c592af8da550803aed622

Khyati

बहुत मुश्किल है सफर 
अब साहस दम तोड़ने लगा है 
पैर थक गए है रक्त बहने लगा है
कोई कह दे एक दफा तुम जीत जाओगी
में हारी तो भी सफर जारी रखूंगी

©Khyati #EarthDay2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile