Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6221541178
  • 40Stories
  • 15Followers
  • 590Love
    34.0KViews

अमित ' मल्हार '

किताबों में पढ़ा था मिलाने वाला तो खुदा होता है अब याद आता है, तो किताबें पढ़ने का मन नहीं होता

  • Popular
  • Latest
  • Video
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

मालूम है कि कोई समझता नहीं है मगर फिर अपना दर्द अपना हाल बता देते हैं
कोई ज़रा से प्यार दे दे तो हम उस पर अपना हक जता देते हैं 
और कोई दूसरा चेहरा नहीं है हमारा,जो भी हैं,जैसे भी हैं,दिखा देते हैं

©अमित ' मल्हार '

187 Views

bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

अपने जैसा ढूंढते हो तुम जमाने में
क्या तुम दूसरों की तरह बन सकते हो

©अमित ' मल्हार '
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

बहुत ख़ूबसूरत लगती है वो रात 
जो तुम्हारे ख्वाबों में गुजरती है

©अमित ' मल्हार '

169 Views

bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

तेरी मेरी ज़िन्दगी के अफसाने थोड़े अलग हैं
तेरी मेरी आंखों के पैमाने थोड़े अलग है 
हमें ना कर शामिल तू औरों में 
हम दीवाने थोड़े अलग हैं

©अमित ' मल्हार '

204 Views

bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

ना कहो ऐसे ,दर्द होता है
ना रहो ऐसे ,दर्द होता है
 
गुस्सा हो तो हम पर निकाल लो
गैर से बात, ना करों ऐसे , दर्द होता है

©अमित ' मल्हार '
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

अपनी हंसी पर हमें नाज है मुर्शद
क्यूंकि हमारे हसने पर कभी किसी का चेहरा नहीं उतरा है

©अमित ' मल्हार '
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

किसी को दर्द देकर कभी कोई खुश नहीं रहा
वक़्त आएगा जब रोने वाला हसेगा और हसने वाला रोएगा
किसी के साथ ना होने से क्या बितती है दिल पर ,और कैसी कटती है रातें
वो तब जानेगा जब वो जिसके साथ रहना चाहता है उसे खोएगा

©अमित ' मल्हार '
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

फिर रात आएगा रोज की तरह 
फिर एक ख्याल आएगा रोज की तरह
वही डर वहीं फिक्र ,वहीं कसमें खाएंगे
और फिर दिन गुजार देंगे रोज की तरह

©अमित ' मल्हार '
  #रोज
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

यार जो आपके हंसने पर 
बेवजह आपके साथ हसने लग जाए
यार जो अपनी मर्जी से ,आपसे गले लग जाए
यार जो भीड़ में आपकी टांग खींचने लग जाए
यार जो तकलीफ में आपके साथ चलने लग जाए
यार जो आपकी उदासी को दूर ले जाए 
यार जो आपकी गलतियों को बेझिझक बताएं
यार  जो खामोशी से आपका साथ निभाए
यार जो बहुत कुछ करके भी किसी को कुछ न बताए
यार जो आपके इशारे को इशारे से समझ जाए 
यार जो आपकी नाकामियों में आपके साथ खड़े नजर आए
मतलबी ज़माने में सब आपको अपने मतलब से याद करते हैं
यार वह जो आपके लिए दुनियां से लड़ जाए

©अमित ' मल्हार '
  #फ्रैंड्स
bfdf4eddceb360d91364171faf070a6f

अमित ' मल्हार '

हम तुम्हें अपना मानते हैं बाकी तुम जानो
तुम्हें अपनी तरह मानते हैं बाकी तुम जानो
माना अनाड़ी हैं इश्क़ और आशिकी के लिए पर 
तुम्हारी आंखों को पढ़ना जानते हैं बाकी तुम जानो

©अमित ' मल्हार '
  love

481 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile