Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitatiwari7714
  • 53Stories
  • 55Followers
  • 361Love
    0Views

Ankita Tiwari

  • Popular
  • Latest
  • Video
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

No Tobacco Day  ये धुआ-धुआ कैसा है अंदर चल रहा मंज़र रूवा-रूवा कैसा है
अरे बर्बाद होना है तो इश्क़ मोहब्बत में हो जाओ,
धुआ के पहले धुआ के बाद रोना-रोना कैसा है।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

दिल बच्चा था इसलिए सहम के ख़ामोश बैठ गया,
नासमझ होता तो किसी और के हाँथ में होता।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

किस-किस की लाशें सर पे उठाये फिरे यहां हर मातम अब खुशियों सा लगता हैं।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

तू दांव पे दांव लगा ऐ ज़िन्दगी...
और तू देख मैं फिरभी नही टूटने वाली।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

कुछ हालात के सितम चेहरे पे ना झलके तो अच्छा हैं,
कौन यहाँ खुश बैठा है पर फिरभी खुश रहे तो अच्छा हैं।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

उसने मेरी कलम छीन कर मुझसे कहा 
इस कलम में शब्द अच्छे लिखाते है...

मैंने कहा लिख कर देखो मन के विचार ज़रा...
"खामोशी सी छा गई" #World_Poetry_Day
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

नही हैं यहाँ राम ना है सीता जैसी नारी
धर्म की बातें यहाँ होती है अहितकारी।
भाई भाई से लड़ बैठा है अपनी लंका बनाने को
नारी खुद जला रही है घर साजन के आने को।
नही तोड़ता धनुष यहाँ कोई जन को बचाने को
हर के हाँथो में है ख़ंजर छिपा अपनों के वध करने को।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

इस मोहब्बत ने मेरी  ताशीर ही उल्टी कर दी,
मैं दरिया दरिया कहती रही उसने मुझे सौगात समंदर दे दी।।
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

ये जो मेरे मुख पर कालिख पोता है ना तुमने चरित्रहीनता का,
मैं एक दिन इसी चरित्र से तुम्हारे मलचरित्र का हनन करूँगी। #नारी
bffa9c26ceef58360ce916a93b18c847

Ankita Tiwari

मैं मोल नही कोई जो कीमती हो जाऊं,
ना कोई मदिरा जो तेरे नश-नश में बह जाऊं।

तूने पल-पल मुझे आज़माया तन्हाई में,
मैं अगर तुझे आजमाऊँ तो सर चढ़ जाऊँ।

तू होगा जिस्म-इश्क़ में पर्दो को चीरता हुआ,
मैं नही वो जो तेरे सिलवटे बिस्तर सजाऊँ।

मैला करके रौंदा हैं दिल को हर -दफा तूने,
धोने लगू तेरे कपड़े तो हर दाग निकाले जाऊँ।

समय-समय पर मेरा दाम बताने वाले,
मैं मोल वो हूं जो बेमोल संवरती जाऊँ। #मौन#नारी#नारीसम्मान 🙏🙏🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile