Nojoto: Largest Storytelling Platform
shashikantsharma7209
  • 137Stories
  • 160Followers
  • 1.2KLove
    216Views

SHASHI KANT SHARMA

shashi kant sharma

shashikantsharma.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

हम तेरे इश्क में इस कदर आ जायेंगे 

की 

तेरे जानें के बाद सारे गुलाब के फूल मुर्झा जायेंगे

©SHASHI KANT SHARMA
  फूल

फूल #Shayari

c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

और हम उसके इजहार का इंतेजार कर रहे थे

©SHASHI KANT SHARMA
  wo
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

लोग कहते है मर्द को दर्द नही होता 

पर

दर्द तो बहुत होता है पर वो कुछ कह नहीं पाते है किसी से
है तो मर्द न 
कोई उनका दर्द जानने की कोशिश ही नहीं करता

अगर वो कभी रो भी दे तो कहते है मर्द होकर रोता है

©SHASHI KANT SHARMA
  मर्द%%%%%

मर्द%%%%% #Quotes

c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

इधर आइए 

और 
ये 
सुनिए

हम उसकी वफा के लपेट में जब से आएं है

जैसे लगता है मौत के चपेट में तब से आएं है

©SHASHI KANT SHARMA शायरी

शायरी #Quotes

c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

न हवा किसी की हुई, न कटी पतंगों पर जोर चला किसी का, 
वक़्त वक़्त की बात है, कली खिलाई किसी ने और फूल हो गया किसी का... #Morningvibes
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

हिंसा को भड़काने वाले 
ये किसान नहीं हो सकते।
जीवन को सुलगाने वाले 
ये किसान नहीं हो सकते।
 
खेतों में जो श्रम का पानी देता है।
फसलों को जो खून की सानी देता है।
फसलों को आग लगाने वाले 
ये किसान नहीं हो सकते।
हिंसा को भड़काने वाले 
ये किसान नहीं हो सकते #bharatband
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

ख़ामोश इतने की,
शोर मचाने को तलब हैं मन

खुश भी हैं पर 
उस मुस्कराहट को ढूंढ रहे हैं हम

आस नहीं हैं फिर भी
कैसी तलाश में हैं ये कदम

पत्थर समझ लेते हैं मुझे मेरे ही अपने
बर्फ से पिघले हैं, पर बेखबर है सब

मेरे अल्फ़ाज़ में भी जिक्र नहीं
बस एक वैसा किस्सा हैं हम

और ऐसा परिंदा भी नहीं हूं
जो कुछ जख्मों से दम तोड़ दे हम

शुरुआत भले ही अच्छी ना हो
पर इतनी आसानी से कलम नहीं छोड़ेंगे हम! #freebird
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

तू छत पर तो जाकर देख ,
पंछी पास बुला कर देख  ,

दर्द भी दौलत जैसा है ,
दुःख को यार कमा कर देख ,

खुद की आग में जलना क्या ,
ये जंगल में जा कर देख ,

शायद जिस्म का छोड़ें साथ ,
सायों को समझाकर देख ,

दीपक तो बुझ जाएगा ,
सूरज  ज़रा बुझा कर देख ,

माँ की खुशबू है कैसी ,
मेरे घर में आकर देख ,

मेरी आँखों में क्या है ,
मुझ से आँख मिला कर देख .... #Lights
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

जिंदगी तु भी कमाल करती है।

मेरी खुबिया पता है तुझे,
फिरभी मेरी कमियों पर वार करती है।
जिंदगी तु भी कमाल करती है।

पहले तो सपने देखना सिखाती है।
फिर मेरे सपनों पर सवाल करती है।
जिंदगी तु भी कमाल करती है।

कभी जीभर रुलाती है।
तो कभी बेपन्हा प्यार करती है।
जिंदगी तु भी कमाल करती है।

उसके बारे मे भी सब कुछ बताया था न तुझे,
फिर क्यों हर मोड़ पर उससे मुलाकात करती है।
जिंदगी तु भी कमाल करती है।

नाराज़ नही हूँ तुझसे मैं
मग़र क्यों हर बार बेमतलब का बवाल करती हैं।
जिंदगी तु भी कमाल करती है। #LostInNature
c09f2a85e2a56af121578c44768c6caf

SHASHI KANT SHARMA

अकेला तन्हा जी रहा हूं इधर उधर करवटें ले रहा हूं मैं किस मुंह से किसी व्यक्ति को दोस्ती का नाम दूं मैं तो बेवफाई के नाम से बदनाम होकर जी रहा हूं +*58899=====
#freebird

+*58899===== #freebird

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile