Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekmani6421
  • 134Stories
  • 1.9KFollowers
  • 2.8KLove
    9.1KViews

ABHISHEK MANI

Abhishek Mani Azamgarh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

सागर की लहरों की खामोशियों में
चलो ज़ख्म दिल के जानी सीया जाए...
वक्त बदला है हालात गड़बड़ है।
चलो इसे फिर पहले जैसा मुकम्मल किया जाए...
तकदीर के मारे है तस्वीर बदल सकते है।
खुद को नही चलो ज़माने को बर्बाद किया जाएं।।

©ABHISHEK MANI #sagarkinare
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

अजीब दस्तूर है मेरी मोहब्बत का साकी....
एक तरफा प्यार है उनकी मर्जी का कुछ अंदाजा नही है..
हम अक्सर फ़रियाद करते है उन्हे अपना बनाने को...
उनके लिए ये प्यार कुछ ज्यादा नही है....

कभी रुकसत होना ए जिंदगी इश्क की राहों से..
दुनिया चेहरे पे मरती है ये याद रखना...
यहा इश्क करने वालो का तकाज़ा नही है...

©ABHISHEK MANI #drowning
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

घना अंधेरा है रूह के गलियारों में..
गैरो से सितम जारी है दिल टूटा है गली चौबारों में,
कोई रोशनी उम्मीद की दिखाई नहीं देती....
खुदगर्जियां भर गई है बचपन के यारो में..
अपनी दुनिया ही ठीक है "मणि" जीने के लिए...
वक्त बीत जाता है बड़े सुकून से दीवारों के सहारों में..

©ABHISHEK MANI #Loneliness
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

प्यार की थपकी देकर जीवन का अस्तित्व समझाते है,
धरा से उठाकर हमे आसमां तक ले जाते है,
इनका दर्जा है ऊंचा नारायण से भी,
ये वो कारीगर है जो देश के भविष्य की नीव मजबूत बनाते है।।
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व समझाते है...


कभी मां कभी पिता कभी भ्राता कभी अभिभावक बनते है,
कभी अल्बर्ट कभी कलाम कभी गांधी को जनते है...
कभी भी बन हम उम्र रोते को हंसना सिखाते है...
कभी फिर सख्त बन बाहर से गलती का अहसास कराते है,
इनके गुणों का वर्णन शास्त्र कर नहीं पाए,
कलम भी रुक गई लेखक कुछ कर नही पाए,
यही इतिहास बदलते है राजनीति का पाठ पढ़ाते है,
  
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है ...

ये महान मानव तुझको नमन बारम्बार है,
तेरे एहसानों तले चल रहा संसार है,
मेरे करने से कुछ भी तो होता नहीं 
तेरे आशीर्वाद वाला कभी रोता है...
कर मेहर अपनी नजरों की हम नादान शीश झुकाते है..

थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है...

©ABHISHEK MANI थपकी देकर प्यार की ......

#Teachersday

थपकी देकर प्यार की ...... #Teachersday #शायरी

11 Love

c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

ये किसकी आहट से मेरा शहर खुशनुमा हो गया...
सदियों का अंधेरा पल भर में फना हो गया...
कहीं फिर गूंजने लगी सरगम मनमोहनी सी....
सारा मोहल्ला किसी के इश्क से सना हो गया..

©ABHISHEK MANI #MereKhayaal
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

8 Bookings

c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

#FourLinePoetry हर किसी पे यूं कीचड़ ना उछाल साकी,
दामन तेरा भी उजला है ज़रा संभाल तो कर..
बाप ने बनाई है बड़ी मेहनत से इज्जत..
बेशक अपनी नही बाप की इज्जत का ख्याल तो कर...

©ABHISHEK MANI
  #fourlinepoetry
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

अक्सर रातों को चल जाती हैं कलम मेरी,
दिन में सूरज स्याही को सूखा देता है..
हवा उड़ा ले जाती है कोरे पन्नो को,
बादल उसकी यादों को मिटा देता हैं..

©ABHISHEK MANI
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

कभी आसुओं की अनकही कहानी लिख देते है..
कभी लिखते है लहू तो कभी पानी लिख देते है...
कभी दुख वेदना कभी किलकारी लिख देते है..
हम आजाद शायर है किताब के पन्ने को भी मुंहजबानी लिख देते है....

©ABHISHEK MANI #AWritersStory
c123388afa9216bb10b3004856914eb8

ABHISHEK MANI

कुछ अनकही सी बातें करो ना 
ये रात बड़ी जालिम है कटती ही नही,
और दिल में इश्क की खुमारी है,
रोकने से रुकती ही नही...

©ABHISHEK MANI #Music

16 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile