Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandpandey8921
  • 24Stories
  • 57Followers
  • 181Love
    133Views

Anand Pandey

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

इश्क़
आंगन में मासूम सी किलकारी है इश्क़,
पापा की सीख़ और मां की ममता है इश्क़।
कोई दिल तोड़े तो बेवफ़ा है इश्क़,
इक बंधन में बंधे तो वफ़ा है इश्क़।
साथ छूटे तो खता है इश्क़,
कोई हाथ थामे तो दुआ है इश्क़।
ये रंग सारे इश्क़ के ही हैं यारों,
बस जैसे हो आप वैसा है इश्क़।।१।।
कहीं चेहरे पर गज़रे सा खिलता है इश्क़,
कहीं तेज़ाब की आग में जलता है इश्क़।
कहीं रूठना तो कहीं मनाना है इश्क़,
कहीं बे आबरु कर जाना है इश्क़।
कहीं मधुर सा कोई तराना है इश्क़,
तो कहीं परदों में चीखना चिल्लाना है इश्क़।
कहीं गुलाबों की कलियों सा खिलता है इश्क़,
कहीं कांटों की गालियों में चलता है इश्क़।
और भी अफसाने सुनाता हूं यारों,
बस जैसे हो आप वैसा है इश्क़।।२।।
कहीं सियासत की खातिर लड़ता है इश्क़,
कहीं गुमनाम कमरों में बिकता है इश्क़।
कहीं गुनाहों की काली परछाई है इश्क़,
तो कहीं धर्म अधर्म की लड़ाई है इश्क़।
कहीं अहंकार का भंडार है इश्क़,
तो कहीं खबरों का व्यापार है इश्क़।
ये भी एक हिस्सा है इश्क़ का यारों,
इसलिए जैसे हो आप वैसा है इश्क़।।३।।

Anand Pandey इश्क़ 
#flyhigh

इश्क़ #flyhigh #poem

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

आशिकी ना हुई कर्ज़ा हो गया,
किश्तों में वफाओं का हिसाब भर रहा हूं।

Anand Pandey #shadesoflife
c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

एक सफ़र घर की ओर

एक सफ़र घर की ओर #poem #nojotovideo

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

bezubaan
c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

माना की तू गैर हो गई,
पर एक आस रख रहा हूं।
मैं आज भी तेरी राह तक रहा हूं।।
Anand Pandey आस।
#StreetNight

आस। #StreetNight

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

तेरे क़रीब भी आ जाऊं तो बहुत है मेरे लिए,
अभी तो तुम्हें देखकर ही तुम्हारे मुरीद हुए बैठे हैं।।

Anand Pandey #citysunset
c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

एक ख़्वाब

एक ख़्वाब #poem #nojotovideo

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

वो कॉलेज की पिछली सीट से तूझे निहारना,

बालों की क्लिप को बार बार सम्हालना।

पेन को नीचे गिराकर सबसे छिपकर मुझे देखना,

सहेलियों की बातों के बीच इक मुस्कान का इशारा।

कैसे भूलूं मैं तेरी हर अदा,

कि लगता है अब ऐसा जैसे,

पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा।।


हॉस्टल की खिड़की से इशारों में बातें,

कैंटीन के पीछे गुपचुप सी मुलाकातें,

बाइक के पिछली सीट की हर शैतानी,

लड़कपन में भी करना हरपल कोई बचकानी।

कैसे भूलूं मैं तेरी हर अदा,

कि लगता है

पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा।।


वो ऑफिस में बॉस की डांट से उदास होना,

कपड़ों की मैचिंग ना मिलने पर शिकायतें,

ज़रा सी टेंशन में दांतों से नाखून दबाना,

कभी बेवजह बैठे किसी पुरानी बात पर खिलखिलाना,

यूं तो हर शाम होती थी मुलाक़ात हमारी,

पर हमेशा जानें क्यूं बस यही लगता था,

जैसे

पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा

पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा।।

Anand Pandey पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा।

#InspireThroughWriting

पहली बार मिला हूं तुमसे हर दफा। #InspireThroughWriting #poem

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

चलो चलें किसी ऐसी मंज़िल की ओर,
जहां सरहदें नहीं सारी हदें पार की जाती हैं। मंज़िल

मंज़िल #Shayari

c12fa60aec6010f5bf8ed8026b27fe58

Anand Pandey

एक वक़्त वो था जब हम अनजान थे,
फिर चंद मुलाकातों में एक अजीब सा रिश्ता बना लिया।
और एक वक़्त ये है,
जब हम एक दूसरे को जानकर भी अनजान हैं।
Anand Pandey अजीब सा वक़्त 
#DawnSun

अजीब सा वक़्त #DawnSun #Life_experience

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile