Nojoto: Largest Storytelling Platform
sumankothari9275
  • 149Stories
  • 16Followers
  • 1.9KLove
    0Views

एहसासों की दुनिया

suman kothari

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

इश्क़ में दर्द है इश्क़ दर्द की दवा भी
इश्क़ में वजह भी इश्क़ बेवजह भी 
इश्क़ में सादगी भी इश्क़ अदा भी
इश्क़ में दुआ भी इश्क़ बददुआ भी

suman kothari

©एहसासों की दुनिया #quotation
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

मुझे वाकई में नहीं मालूम कि कैसे
हां लेकिन इतना पता है तुम साथ दो तो मैं सबकुछ कर लूंगी
suman kothari

©एहसासों की दुनिया #Relationship
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ हंसकर सब ठीक है 
जिंदगी बड़े ही मौज में चल रही है 
अरे हां ऐसी कोई बात बनी भी है जो मुझे परेशान कर सके
"ये सब बातें कहने की आदत उन लोगों को भी है"

जो जिंदगी में जिंदगी से ही हारे होते हैं
जिनका वक्त कई अरसे से उनसे ही नाराज चल रहा होता है 
जिनकी अपनी ही किस्मत उनका साथ छोड़ चुकी हो होती है 
जिनके अंदर टूटकर बिखरने के लिए भी कुछ न बचा होता है 
जिनकी परछाई ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया होता है 
जिनकी दुआओं में अकसर मौत का जिक्र होता हो
जिनके उम्मीद और ख्वाब दोनों टूट चुके होते हैं 
जिनके पास उनके दर्द सुनने के लिए एक दोस्त तक न होता है 
जिनकी आंखों में हर पल दर्द दिखता है 
जिनके चेहरे और आवाज में बेहद उदासी झलकती है 
जो मन्नत का धागा इसलिए भी नहीं बांधते कि अब क्या है जो ठीक हो जायेगा और क्या है जिससे हालत बदल जायेंगे
जो खुद टूटकर खुद से ही नाराज हो चुके हैं
suman kothari

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White सुनो एक आपबीती सुनाऊं मैं भी 
एक किस्सा कहानी बताऊं मैं भी 

गर इतना पसंद तुम्हें रंगों में रंगना 
तो रंगों से एक रंग चुराऊं मैं भी 

एक तुम्हारा साथ जो मिले उम्र भर 
तो हंसते मुस्कुराते जी जाऊं मैं भी

किसी रिश्ते की डोर में बांध लो मुझे
फिर रिश्ता उम्र भर वो निभाऊं मैं भी

suman kothari

©एहसासों की दुनिया #goodnightimages
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White उदास लड़कियां 
उदास लड़कियों को कहीं ढूँढना नहीं पड़ता
 वो मिल जाती है कहीं भी कभी भी
कभी रसोई में उफनते दूध के पास बेख्याल खड़ी
कभी घंटों किताब के एक पन्ने की कुछ लाइनों में उलझी हुई
 कभी चॉपिंग बोर्ड पर सब्जी काटते हुए अलग दुनिया में खोयी हुई
कभी बारिश में बेसुध भीगती हुई अपने आंसुओं को बहाते हुए
कभी अपने पसंदीदा दुपट्टे को सिर रख हजारों ख्यालों को सोचते हुए
कभी ईयरफोन लगाकर गाने सुनती हुई 
कभी अकेले में बैठी हुई कुछ पूछे जाने पर सकपकाती हुई 
कभी आईने में खुद को देखकर आंखों से आंसू ढलकाती हुई
कभी अपने पसंदीदा शख़्स का न होकर 
किसी और का होने के ख्याल से भी डरती हुई 
कभी बसंत में खुशी की उम्मीद लिए तो कभी पतझड़ में चेहरे पर उदासी ओढ़े 

हां नहीं करनी पड़ती उदास लड़कियों को ढूंढने में 
मोहनजोदाड़ो जैसी गहरी खुदायी 
वो मिल जाती हैं कहीं भी कभी भी 

suman kothari

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

उदास लड़के
उदास लड़कों को कहां,कैसे ढूंढा जाए ये गूगल  नहीं करना पड़ता
ये दिख जायेंगे कहीं भी कभी भी उदास न दिखने की कोशिशों में
कभी मेट्रो में सीढ़ियों से उतरते हुए कभी लिफ्ट से ऊपर चढ़ते हुए 
कभी ऑटो में सवारी करते तो कभी ई-रिक्शा को आवाज देते हुए
कभी पढ़ते हुए खो जायेंगे उस दुनिया में जो दुनिया इन्होंने सोची थी 
कभी मिलेंगे घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए 
अपनी जरूरतों की चीजों को भी नजरंदाज करते हुए
कभी मिलेंगे नम आंखों के साथ देर रात आसमां को तकते हुए 
कभी मिलेंगे मंदिरों में सब कुछ ठीक हो जाने की दुआ करते हुए 
कभी मिलेंगे अकेलेपन के बोझ तले दबे सहमे हुए से
कभी मिलेंगे उस ख्याली दुनिया में किसी लॉटरी लगने के इंतजार में
 जिसके लगने के बाद वो अपनों की जिंदगी बेहतरीन बना सके
कभी मिलेंगे बे-ख्याली में अपने पसंदीदा शख्स के छूट जाने के दुःख में 
और कभी मिलेंगे खुद को मजबूत दिखाने की कोशिशों में
और भी बहुत जगह दिख जायेंगे
 उदास लड़के झूठी हंसी को अपने चेहरे पर ओढ़े हुए

हो सके तो समझना इन्हें हमेशा खुद को ही मत समझाते रहना
 कभी कभी इन्हें भी समझना
suman kothari

©एहसासों की दुनिया #Red
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White बाकी सब तो ठीक है लेकिन जाने क्यों
मोहब्बत..अब मोहब्बत नहीं रही
इश्क़..अब इबादत नहीं रही
जो चाहत थी उनमें राहत नहीं रही
जो आदत थी अब वो आदत नहीं रही 
बातों में कोई सदाकत नहीं रही

यकीनन अब मोहब्बत "मोहब्बत"नहीं रही

suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #flowers
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

अभी तुम्हारे  संघर्ष के दिन है ना तो
अभी तनाव होगा,तकलीफें होंगी,दर्द होगा 
चेहरे की हंसी की जगह उदासी ले लेगी
लोगों की हर एक बात ताना लगेगी
जैसे ये तुम्हारा मजाक बना रहे हो जैसे कोई तंज कस रहे हो 
जैसे सब हंस रहे हो कि ये तुमसे नहीं हो पाएगा 
मुझे मालूम है अभी वो सब होगा जो तुम्हें परेशान कर देगा,तुम्हारा हौसला तोड़ देगा,
तुम्हें अपने बढ़ते कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर कर देगी 
लेकिन तुम जरा सा सब्र और कर लेना
देखना तुम एक दिन यही सब लोग
अपनों को तुम्हारी तरह बनने की सलाह देंगे 
तुम्हारा नाम तुम्हारी पहचान एक मिसाल बनेगी 
उस दिन सब कुछ बेहतरीन हो जायेगा 
तुम वो जिंदगी पा लोगे जिसके सपने तुम्हारी आंखों में सजे हैं 
तुम्हारे होंठों पर पहले जैसी मुस्कुराहट फिर से लौट आयेगी
suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #Relationship
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White और आखिर में हुआ ये कि
 हम दोनों एक दूसरे की कहानी का 
बस एक छोटा सा किस्सा बनकर रह गए
और हमारी कहानी अधूरी रह गई

जबकि हमें तो एक दूसरे की 
कहानी का मुख्य किरदार होना था
हम दोनों के एक दूसरे की जिंदगी में
 होने से ही तो हमारी कहानी मुकम्मल होनी थी

हमारा इश्क़ मुकम्मल होना था 
हमारी मोहब्बत मुकम्मल होनी थी

suman kothari

©एहसासों की दुनिया #flowers
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

कभी कहा नहीं तुमसे  लेकिन सुनो ना
तुम वो हो जिसके पास मेरी बात हर राज महफूज़ है 
जिसके करीब होने से मेरा हर पल सुकून भरा है 
तुम्हारी मुस्कुराहट मेरे चेहरे की मुस्कुराहट की वजह है
तुम्हारे साथ होती हूं ना तो मुझे दिखावा नहीं करना पड़ता
मैं जैसी हूं तुम वैसे अपना लेते हो मुझे मेरी खामियों के साथ भी
तुमसे मेरी जिंदगी रंगीन है और तुम्हारे बिना हर रंग बेरंग सा 
तुमसे ही इश्क़ है और मोहब्बत भी 
तुम आदत हो और राहत भी

सुनो ना 
तुमसे ज़िंदगी है मेरी...."तुम जिंदगी भर मेरे साथ यूंही रहना"


suman kothari

©एहसासों की दुनिया #happypromiseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile