Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunilazad4285
  • 50Stories
  • 6.6KFollowers
  • 7.3KLove
    1.3LacViews

Sunil Azad

हमसफ़र भी मुझको मेरे मुक़ाबिल चाहिए... जो कहे हुस्न नहीं मुझे तेरा दिल चाहिए...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

बस तुम ही नहीं हो पास मेरे...
 बाकी तो ये दुनिया सारी है...
जीत के जहान को भी...
मैंने ये बाजी हारी है...

©Sunil Azad
c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

हर बार न यूँ ही बहलादो,
चाहते हो क्या बतलादो ।
बोलो आखिर कब तक हमको,
ऐसे ही तांडव सहना है ।।

हे! भारत के बेटे मुझको,
बस तुझसे इतना कहना है । 

दुख कलरव करते रहते है,
सन्ताप सुनाते तान यंहा।
पीर उठ नित नव नर्तन करती,
व्यथाएं गाती गान यंहा ।।

पत्थरों के ही उपासक अब,
पत्थर के हैं भगवान यंहा ।
लोहा ले बुराई घूमती,
चुम्बक के है मकान यंहा ।।

कितने हक़ उठ घुट मिटते पर,
हम रहते उनको रटते पर ।
अल्पदृष्टि के गोचर सकल,
किसको न दिखता किसान यंहा ।
सीमाओं की उथल पुथल में,
और जो घायल जवान यंहा ।।

पानी बन कर और ये खून,
बोलो तो कब तक बहना है ।।
हे! भारत के बेटे मुझको,
बस तुझसे इतना कहना है।।
        
   सुनील आज़ाद हर बार न यूँ ही बहलादो,
चाहते हो क्या बतलादो ।
बोलो आखिर कब तक हमको,
ऐसे ही तांडव सहना है ।।

हे! भारत के बेटे मुझको,
बस तुझसे इतना कहना है ।

हर बार न यूँ ही बहलादो, चाहते हो क्या बतलादो । बोलो आखिर कब तक हमको, ऐसे ही तांडव सहना है ।। हे! भारत के बेटे मुझको, बस तुझसे इतना कहना है ।

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

😂 विरह वेदना 

रात भर जाग कर मैंने...
लिखे थे जो तराने...
वो शब्द अब चुभने लगे है...
बोल लगते हैं ताने...
आज दिल को वेदना है... 
पर दर्द दिल को झेलना है...

😂 विरह वेदना रात भर जाग कर मैंने... लिखे थे जो तराने... वो शब्द अब चुभने लगे है... बोल लगते हैं ताने... आज दिल को वेदना है... पर दर्द दिल को झेलना है...

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

झूम के पी लू,तुम आँखों को शराब कर दो...
होठों से छूं लो,मुझे खार से गुलाब कर दो...

बहुत गुमान है मुझको अपने चरित्र पर...
सीने से यूं लगाओ,मेरी नीयत खराब कर दो...
                            
  सुनील आजाद #Love
c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

फूलों जैसे दिखने वाले...
रखते हैं कांटे जुबान में..!
कितना कुछ देखो बदल गया...
है ये आज के इंसान में.!!

मेहनत छोटी छोटी चाहें...
बिना कमाये रोटी चाहें..!
काम धाम करने से बचते...
औ' इंकम सब मोटी चाहें.!!

हेर फेर तक करना चाहें...
ब्रह्मा के लिखे विधान में.!!
कितना कुछ देखो....

   सुनील आजाद
c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

बेगाना  शह्र  और  ये  अंजाना  देख...
जाए कहाँ लौट कर ये दीवाना देख...

हसीन है मुहाब्बत मगर दिल ना लगा...
दूर  बैठ  और  ख्वाब  सुहाना  देख...

जरूरी है दवा करना,छलनी जिगर की...
सुरा डाली कैसे भरा खून से पैमाना देख...

चश्मे लगाने में वक्त जाया ना कर...
आंखे बंद कर और ये जमाना देख...

तेरी  सी  जरातें  दान  मे  दे  चला...
आजाद का ये ठाठ फकिराना देख...
                                    
  सुनील आजाद kavi Kalu Dahiya Rahul Kavi (8924899247) Kavi Rahul Jangir

kavi Kalu Dahiya Rahul Kavi (8924899247) Kavi Rahul Jangir

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

c2daf108dcda4a8e08ef05bc5b11ca79

Sunil Azad

यूँ तो चलके हमारे पास हजार दिल आये...
हमे तलाश थी मदमस्त बेकरार दिल आये...

खाई चोट तो दवा लिए बैठे हैं रफूगर हुए...
अब चाह ये है के कोई बीमार दिल आये...
                   
--सुनील आजाद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile