Nojoto: Largest Storytelling Platform
pradeepsharma1972
  • 136Stories
  • 206Followers
  • 574Love
    0Views

Pradeep Sharma

kuch socha nii..... insta@mental_gain29

  • Popular
  • Latest
  • Video
c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

#जिंदगी की #राहे तब #आसान
हो जाती है....
जब #परखने वाला नहीं #समझने
वाला #हमसफर हो ....
c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

कि हादसों से भरा एक ज़लज़ला देगा
मेरा जुनून तुम्हें अब मेरा पता देगा

ये हौसलों के नगर ये बहार के मौसम
हरेक ज़र्रा लगे अब मुझे सदा देगा

सवाल तुमने थे बोए कई जहन में मेरे
जबाब तुमको मग़र वक़्त बावफ़ा देगा

जलाए तुमने अँधेरे मेरी पनाहों में
यही अज़ाब मुझे दौर इक़ नया देगा

तु हाथ थाम न मेरा ए ज़िन्दगी बेशक़
सफ़र मेरा ही मुझे रास्ता बता देगा

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

"मज़हब" "दौलत" "ज़ात" "घराना" "सरहद"  "गै़रत" "ख़ुद्दारी"....

एक "मोहब्बत" की "चादर" को कितने चूहे कुतर गए

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है...!

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

लहजा और अंदाज़ ज़माने वाला है,
मौसम कैसी ग़ज़ल सुनाने वाला है।।

छिप कर बैठ गए हैं घर में सन्नाटे,
शायद कोई तूफ़ाँ आने वाला है।

बात-बात में हँसा रहा है वो ऐसे,
जैसे अगली बार रुलाने वाला है।

वो कुछ उसमें और देखना है चाहे,
आईना  कुछ और दिखाने वाला है।

मत उम्मीद रखो इस पर ये बरसेगा,
ये बादल तो शोर मचाने वाला है।

अपने दिल की बात बता कर दरिया को,
वो पानी में आग लगाने वाला है।

इसकी हँसी पे मत जाओ यह चेहरा तो,
सिर्फ़ देखने और दिखाने वाला है।

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

बड़े तहम्मुल से रफ़्ता रफ़्ता निकालना है 
बचा है जो तुझ में मेरा हिस्सा निकालना है 

ये रूह बरसों से दफ़्न है तुम मदद करोगे 
बदन के मलबे से इस को ज़िंदा निकालना है 

नज़र में रखना कहीं कोई ग़म-शनास गाहक 
मुझे सुख़न बेचना है ख़र्चा निकालना है 

निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा 
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है 

ये तीस बरसों से कुछ बरस पीछे चल रही है 
मुझे घड़ी का ख़राब पुर्ज़ा निकालना है 

ख़याल है ख़ानदान को इत्तिलाअ दे दूँ 
जो कट गया उस शजर का शजरा निकालना है 

मैं एक किरदार से बड़ा तंग हूँ क़लमकार 
मुझे कहानी में डाल ग़ुस्सा निकालना है

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

इतने सदमों ने बदल डाले, चेहरे के नाक़ूश..
कि, यारों ने मुझे मेरी आवाज़ से पहचाना ..!!

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

Heartbreak in 7 Words. आओ कभी बैठो किसी इतवार को ,

में वैसा नहीं हूँ ,जैसा मिलता हूँ सोमवार को !! #HeartBreak
c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

सब्र करने पर आऊं तो ‌‌‍मुड़ कर भी ना देखूं 

अभी तुमने देखा ही नहीं मेरा पत्थर होना

c32769ccd2f6cbbb2f3c065cd5d6a282

Pradeep Sharma

हमदर्दियां फ़िज़ूल है दिल टूटने के बाद.

खैरात ना दीजिए हमको लूटने के बाद..

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile