Find the Best राहे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutराहे तेरे तक है, लमहा लमहा मेरी राहे, मेरी राहे, राहे निजात जी सलाम, राहे देखे नजर,
Naina Nagpal
ना जाने ये राहे, किस मंजिल तक ले जायेगी, मंजिल का पता नही, पर राहों में ही मैं खो गई। इन राहों में सुख- दुःख, आसूं- सुकून , अपने- परायों में मैं ऐसी उलझ गई की अब मंज़िल की चाह ना रही ,राहों को ही मंजिल समझ रही। ©Naina Nagpal ©Naina Nagpal #राहे #मंजिल
Sunil Kumar Sharma
राहे, हमें प्राकृतिक के खूबसूरती का एहसास कराती है, और हमे बताती है हमारी हर एक खुशी उनसे ही जुडी है। ©Sunil Kumar Sharma #NojotoHindistory #राहे......................
Hindistory #राहे......................
read moreArya Singh
💖 #साँसें है, #धड़कनें भी हैं..!! बस #दिल तुम्हें दे #बैठे हैं..💖 💖 #अजीब से #दो #राहे पर हैं..!! #जिंदा हैं, पर #तुम पर #मर बैठे हैं..💞😘 ©Arya Singh #astrology
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 राहे बिखरे दिल की तरह हम भी टूटकर बिखर गये सात जन्म का बंधन कैसे टूट गया वो क्यों हमसे सदा के लिए रुठ गया प्रणय सम्बन्ध मे थे हम तुम क्यों दे गये उम्र भर का गम ना जाने कैसे जुदा हो गयी राहे हम भरते रहे दर्द भरी आहे इन रहो मे कभी मिले थे हम एक-दूसरे से थे अनजान ना जाने कब बन गये थे तुम दिल के मेहमान परिणय सूत्र मे बधं गये थे खुशी ही खुशी थी ना था कोई गम उम्र भर साथ रहने का भरते थे तुम दम जिंदगी के सफर मे यह कैसे मोड़ आये तुम्हारे अपने ही तुम्हे श्मशान छोड़ आये राहे जुदा हो गयी मजिलो से मेरी तो मंजिल थे तुम मंजिल ही कहीं खो गयी अपनी मनशा किससे कहे जब हमारी तुम्हारी राहे ही जुदा हो गयी स्वरचित _सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #राहे #lonely #nojatohindi
सुरमन_✍️ #राहे #lonely #nojatohindi
read moreShubham Bhardwaj
राहे मोहब्बत में,वफा जरूरी है। निभाना है मोहब्बत तो हर दफा जरूरी है।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #राहे #मोहब्बत #में #वफा #जरूरी #है
Khalid ansari
#गाफिल रहा हूँ में #राहे मुस्तक़ीम से #मेरे मौला मुझे जोड़ दे #अलिफ़ लाम मीम से ©Khalid ansari #mylife
Saurav Das
एक कदम और वापस लाना है मुझे,रास्ता बदलने के लिए, इस सफ़र में पुरानी राहें, मंजिल को नहीं जाने वाली है | ©Saurav Das #मंजिल #राहे #steps
Sushma Sonu Thakur
ज़िंदगी दिसंबर सी कुछ लोगों की 'ज़िंदगी दिसम्बर सी' है। कभी अचानक सर्दियो में धूप की तरह खुशियां ज़िन्दगी में दस्तक देती है। तो कभी आसमान में बादल आ जाने की तरह गम के सागर में जा डूबती है। दिसंबर में कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नही देता। ज़िन्दगी भी मुश्किलो के जाल में यूँ फंस जाती है। जैसे उन मुश्किलो का हल दिखाई नही देता वक़्त बेवक्त बदलता रहता है मौसम का दायरा। जैसे लगा हो ज़िन्दगी पर किसी अनहोनी का पहरा। मगर देखते ही देखते दिसंबर का महीना गुज़रने के बाद एक एक नए साल की शुरुआत नई खुशियो और उम्मीदो से होती है। ज़िन्दगी में भी दुःख का चक्रव्युह समाप्त हो कर खुशियो कीसुबह एक न एक दिन जरूर होती है।।। #december #nojotoquotes #nojotopoem #nojotoclub #sushmathakur #nojotolife #देसम्बरसी #राहे #कोहरा #बादल
Sushma Sonu Thakur
तुम सोच भी नही सकते मेरे जीवन में संघर्ष की ताकत को जिसने मेरी जिंदगी को मुश्किलों की जंजीरों में यूँ जकड़ लिया जैसे ज़िंदगी बोझ लगने लगी। मगर तुम्हारे आते ही ज़िन्दगी की राहे ऐसे पलटी जैसे मेरी ज़िंदगी फिर से मुस्कुराने लगी। #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoem #nojotolife #sushmathakur #संघर्ष #राहे #मंज़िल #तुमने #प्यार
Sushma Sonu Thakur
मुश्किल घड़ी और दोस्त कहने को यहां सभी दोस्त होते है मगर सच्चा दोस्त वही जिसने मुश्किल में साथ निभाया.. वक़्त वो भी बहुत बुरा था जब कोई ना साथ खड़ा था तंग राहों से निकलकर मुश्किलों को पार कर सिर्फ तुम्हारा साथ ही मैंने पाया तुम मेरे लिए दोस्त दोस्त ना होकर मानो तुम मेरा ही हो साया जिनके सँग हो तुम जैसा दोस्त उनका आज तक कोई कुछ बिगाड़ नही पाया #december #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoem #nojotolines #मुश्किलवक्त #दोस्त #राहे #लड़ना #साया