Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulsharma3872
  • 225Stories
  • 871Followers
  • 4.8KLove
    3.1KViews

RAHUL SHARMA

पानी में गिरने से मृत्यु नहीं होती मृत्यु तब होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियाँ समस्या नहीं होती समस्या तब होती है जब उनसे निपटना नहीं आता :) Stay Safe God bless us all 🙏❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।
.
वहां पहुँचते  ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।
उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरनी क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ? 

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?
वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब परिणाम नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।अन्तत: यश, अपयश ,हार ,जीत, जीवन,मृत्यु का अन्तिम निर्णय ईश्वर करता है।हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।
💐

©RAHUL SHARMA #Soul
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

चांदी का कड़ा पहन लिया तो...

चांदी का कड़ा पहनने से चंद्रमा और शुक्र दोनों ही ग्रह मजबूत होते हैं। इनके मजबूत होने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। चांदी भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न हुई है। चांदी शरीर के जल तत्व और कफ को नियंत्रित करती है। इसलिए चांदी का कड़ा जरुर धारण करना चाहिए। हिन्दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक ग्रह माना जाता है। यह मन को चंचल रखता है और चांदी को चंद्रमा की धातु माना जाता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी का कड़ा कलाई में पहनने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही चंद्रमा ग्रह से जुड़े हुए जितने भी दोष हैं उन्हें यह कड़ा धारण करने पर समाप्त करता है

©RAHUL SHARMA #prayer
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

*आज भी तेरा शुक्राना.. !!*
*कल भी तेरा शुक्राना.. !!*
*हर पल तेरा शुक्राना.. !!*

*🌹जय गुरूजी 🌹*                                                  *🌹शुक्रराना गुरुजी🌹*कोटि कोटि प्रणाम गुरु जी शुकराना गुरु जी जय गुरु जी शुकराना गुरु जी 🙏🙏🙏🌹🌷❤

©RAHUL SHARMA #Time
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

'रुकावट या उलझने तो क्या करें??

1 .. हर रोज़ सुबह शाम कपूर जलायें 2.. नमक से स्नान करें या Living Room

में कांच की कटोरी में नमक भर कर रखें।

3. घर के दक्षिण में लगातार 40 दिन तक निश्चित समय पर सरसों के तेल का दीपक

©RAHUL SHARMA 🙏🌹 आपकी हर प्रभात शुभ हो 🌹🙏

#yogaday

🙏🌹 आपकी हर प्रभात शुभ हो 🌹🙏 #yogaday #विचार

c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

पत्नी (जज से) - मुझे इनसे अब कुछ भी नहीं लेना

बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें जिस हाल में

मैं इनको मिली थी...


जज - किस हाल में मिली थी...?


पत्नी - विधवा...!

🙄🙄🙄

जज साहब अभी तक बेहोश हैं।

😂😂😂😂😂

___________________________

©RAHUL SHARMA #blindtrust
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

اس کا وعدہ بھی بڑا عجیب تھا کہ زندگی بھر ساتھ نبھائیں گے 
میں نے یہ بھی نہ پوچھا کہ محبت کے ساتھ یا یادوں کے ساتھ

जीवन भर साथ रहने का उनका वादा बहुत अजीब था मैंने ये तक नहीं पूछा कि प्यार से है या यादों से

His promise to live together for the rest of his life was very strange I didn't even ask if it was with love or with memories

©RAHUL SHARMA #HeartBreak
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

God तेरी नेकी का लिबास ही तेरे बदन को ढकेगा ऐ बन्दे, 
सुना है उपरवाले के घर 
कपड़ों की दुकान नहीं होती......'

©RAHUL SHARMA #God
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

जिंदगी खुशहाल पाओगे अगर,
 खुद पे ज्यादा भरोसा और दूसरे से  कम उम्मीद लगाओगे ।

©RAHUL SHARMA #humantouch
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है 
पर इंसान इसे अपना समझ लेता है

©RAHUL SHARMA #Glow
c39d4955a92d6604df8d54272c6d4949

RAHUL SHARMA

लोग तुम्हें जरूरत पडने पर याद करेंगे ,
तुम उतने भी  कीसी के लिए जरूरी नहीं हो ।

©RAHUL SHARMA #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile