Nojoto: Largest Storytelling Platform
mdtasleemkhan5988
  • 41Stories
  • 1.4KFollowers
  • 707Love
    98.0KViews

Md Tasleem Khan सरवर

lyrics writer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

(जब कभी फुर्सत मिले)

घर की ज़िम्मेदारी से।
किचन की कारोबारी से ।
जो भी काम ज़रूरी हो ।
निपटा के बारी बारी से ।

जब कभी फुर्सत मिले।

हर आरज़ू ख्वाहिशात से।
जिस्मानी नफसियात से ।
हमराह की हर बात से ।
अजीज़ों की मुलाक़ात से।
 
जब कभी फुर्सत मिले।

तुमको उसके प्यार से ।
उस प्यार के इज़हार से ।
लिबासों के अंबार से 
ज़ेवर ओ सिंगार से 

जब कभी फुर्सत मिले।

ज़िन्दगी के सफ़र में।
रात में या सहर में।
दिन के किसी पहर में।

जब कभी फुर्सत मिले।

रंज ओ ग़म के मलाल में।
किसी ख्वाब में ख्याल में।
जवाब हो या सवाल में ।
एक माह में एक साल में।

जब कभी फुर्सत मिले ।

हाय ! ये अफसोस कि उनको अब फुर्सत मिले।
ये सच नही ये झूट है उनको अब मुहब्बत नहीं।

तसलीम सरवर

©Md Tasleem Khan सरवर #nojoto #hindi #article #

#Dark

1 Love

c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

नज़्म (दिल)

चलो आज दिल की बात करते है।
दिल -----

दिल तुम्हारे कमरे की अलमारी नहीं है।
जिसमे जो चाहा रख निकाल सकते हो।
दिल तुम्हारी उंगलियों की अँगूठी नही है।
जिसे  जब चाहा पहन कर निकाल सकते हो।
दिल तुम्हारे बिस्तर की कोई चादर नहीं।
जिसे तुम हर रोज़ बदल सकते हो।
दिल तुम्हारे घर का सदर दरवाज़ा नहीं।
जहां से जब चाहा आ करके निकल सकते हो।

चलो आज दिल की बात करते है।
मैं बताता हूँ दिल किसे कहते है।

दिल तो क़अबा है जिस्म का ।
जहां धड़कने तवाफ़ करती है।
 फिर दिल की यहीं धड़कने 
लहू के कतरों को साफ करती है।

मैं बताता हूँ दिल किसे कहते है।
उस जगह को जहां आप रहते है।

दिल तो मानिंद है बच्चों की तबस्सुम की तरह ।
सुर्ख फूलों पे बिखरी हुई शबनम की तरह।

दिल तो हर एक जिस्म का पाकीज़ा मुक़ाम है।
जिस्म के हर एक टुकड़ों का वाहिद इमाम है।

मैं क्या बताऊँ दिल किसे कहते है।
दिल है तो मुहब्बत है मुहब्बत को दिल कहते है।

दिल तो हर एक बदन की चलती हुई घड़ी है
 एक बार रुकी तो वक़्त को वही रोक देती है।
दिल की साँसों के रुकने से और कुछ नहीं होता है।
बांध कर साँसों को मौत के हवाले कर देता है।

क्या बताऊँ दिल किसे कहते है।
उस जगह को जहां आप रहते है।

@तसलीम खांन सरवर
7/08/2021

©Md Tasleem Khan सरवर #HeartBreak #Nojoto
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

#JagjitSingh
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

तसलीम कि ज़ालिम की जफ़ा भी है कोई चीज़।
मैं डरता नहीं यार दुआ भी है कोई चीज़
💐कृष्ण बिहारी नूर

©Md Tasleem Khan सरवर #safar #कृष्णबिहारीनूर
#Nojoto #nojotohindi #nojotourdu
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

(क़तअ)

सब जानते है तेरी दरिया दिली सियासत।
फ़िक़्र ए रियाया ये नहीं मतलब से रब्त है।।

जितनी अकड़ थी उनकी मुट्टी में आ गई।
साहब को अब लगा है ख़तरे में तख़्त है।

कृषि क़ानून वापसी।
किसान जिंदाबाद।

©Md Tasleem Khan सरवर #किसान #Nojoto #nojoto2021 #nojotohindi #nojotoenglish #nojotoshayari #Delhi #Up #punjab @rekhta

#Hope
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

#nojoto #nojohindi #baspankapyar #hindi #viral #trending #love #must
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

#nojoto #must #watch #trending #dard #
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

देखिए ये खुदा का हुआ है करम।
      बाब ए जन्नत का मुझको दिया है अनम।
    वालिद ए मोहतरम ,वालिद ए मोहतरम ,2

          ज़िन्दगी आपसे ये संवरती रहे।
       फूल कलियों की मानिंद खिलती रहे।
         हिदायतें ज़िन्दगी का शऊर मिला।
        आपके नक़्श पे यूँ ही चलती रहे।

      आज जो कुछ भी हूँ आपका है क़रम।।
      वालिद ए मोहतरम ,वालिद ए मोहतरम,2

        मेरी ज़िद ख्वाब ख़्वाहिश को पूरा किया ।
            मेरी उंगली पकड़ के सहारा दिया ।
             आपसे रौशनी आपसे उल्फ़ते।
           तीरगी को मिटा कर उजियारा किया।
  
             आपकी रहबरी में चलेंगे क़दम ।।
        वालिद ए मोहतरम ,वालिद ए मोहतरम,2

                आप घर की अपने बुनियाद है।
                  दुआ मन्नते आप फरियाद है ।
               मेरे पापा तुम्ही से गुलिस्तां मेरा।
                आपसे ये चमन मेरा आबाद है।

            आपका क़द हमेशा रहे मोहतरम ।
        वालिद ए मोहतरम ,वालिद ए मोहतरम,2

              ✍️तसलीम खांन (सरवर) #Rose #नज़्म #फादर्स_डे #नोजोतिहिंदी  #nojoto #nojotoindia #yourquote #Instagram #India #SAD
c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

126 Views

c3acc0c980e9429f9be54be7fa86ff2d

Md Tasleem Khan सरवर

jameel ahmad jameel 
#shayri #nojoto

jameel ahmad jameel #shayri nojoto

165 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile