Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarpushpendra4377
  • 162Stories
  • 394Followers
  • 2.6KLove
    7.0LacViews

Kavi Pushpendra Kumar

YouTube channel-Master Bsr

  • Popular
  • Latest
  • Video
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

White बहुत सह लिया  दर्द मेने,
 अब ओर नहीं सहना है।
चोट पे चोट मिल रही है मुझे,
  कब  तक  आंसू  बहना  है।
अपनों की भीड़ में अकेला हूं,
अब अकेले ही मुझको रहना है।
कोई नहीं रहा दुनियां में अपना,
अब किसको अपना कहना है।
बहुत सह लिया दर्द मेने,
अब और नही सहना है।

©Kumar Pushpendra
  #दर्द_और_खामोंशियाँ
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

कच्ची पेंसिल की लिखी कोई कहानी नहीं हूं मैं। 
तुम्हारी हस्तियां मिट जाएगी मुझे मिटाते मिटाते।

©Kumar Pushpendra
  सायरी

सायरी #शायरी

c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

उनकी सादगी इतनी सुंदर है,
तो सिंगार कैसा होगा।
उनके गुस्से में इतना प्यार है,
तो  प्यार कैसा होगा।

©Kumar Pushpendra
  #शायरी❤️से 
#love❤
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

अपनो से मुंह मोड़ रहें हो तुम 
गैरों से रिश्ता जोड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
कहां गए थे वो लोग जब बुरा वक्त आया था।
जो तुम्हारा था अपना, उसीने मुंह छुपाया था।
देखकर तेरी गम ए जिंदगी मन भर आया था।
दुख में तेरे साथ रहा, पूरा वचन निभाया था।
जो सामिल है दुःख- सुख में,
उसका दिल तोड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
करते हो ढेर सारे वादे,एक भी नहीं निभाते हो।
छोड़कर मेरी गली , गैरों के घर घुस जाते हो।
फोन लेकर हाथों में, गैरों से हस बतलाते हो।
कोई पूछे कहां हो तुम, तो अपना घर बताते हो।
हमें हटाकर राहों से, 
गैरों संग दौड़ रहे हो तुम।
जो दुख में तेरे साथ खड़ा था,
उसी से नाता तोड रहे हो तुम।
उसी से नाता तोड रहे हो तुम

©Kumar Pushpendra
  #poem✍🧡🧡💛 
#sad_emotional_shayries 
#loV€fOR€v€R❤️ 
#लवशायरी❤️❤️❤️❤️❤️ 
#दर्द_भरा_दिल

poem✍🧡🧡💛 #sad_emotional_shayries loV€fOR€v€R❤️ लवशायरी❤️❤️❤️❤️❤️ #दर्द_भरा_दिल

c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

दिल के जख्मों को सीने नहीं देते।
गम- ए- आंसुओं को पीने नही देते।
खुदा ने दी है बड़ी लंबी उमरिया,
मगर दुनिया वाले जीने नही देते।।

©Kumar Pushpendra
  #जख्म
#शायरी

जख्म शायरी

c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

मेरी छोटी-छोटी बातों पर 
अपना मुंह मत मोड़ना।
चोट लगे दिल पर तो 
मेरा दिल मत तोड़ना।
लाख करेगी कोशिश दुनिया
 हमको जुदा करने की। 
दुनियां से हार कर 
मेरा हाथ मत छोड़ना।।

©Kumar Pushpendra
  #romanticstory
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

कश्तियां डूब जाती हैं जब तूफान चले आते हैं।
यादें रह जाते हैं जब इंसान चले जाते हैं


चिल्ड्रन डे की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

©Kumar Pushpendra
  #Children'sDay
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar


गर्मियों में अच्छी लगती है छाया,
सर्दियों में लगती अच्छी धूप है।
हर मौसम जो अच्छा लगे,
वो तुम्हारा रूप है।

©Kumar Pushpendra
  #dhoop
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

मैने क्या कुछ नहीं किया तुझे पाने के लिए
जमाना पीछे छोड़ दिया पास आने के लिए।
तुम फिर भी ना समझे मेरे जज्बातों को,
लगता है मेने देर कर दी बताने के लिए।

©Kumar Pushpendra
  #talaash
c40ced7961a1d8414cf55b0bb472b144

Kavi Pushpendra Kumar

तेरी नजरों में अच्छा बनने के लिए
सब की नजरों में बुरा बन गया हूं।
चुवने लगा हूं सबकी नजरों में,
लगता है छुरा बन गया हूं।

©Kumar Pushpendra
  #love4life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile