Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsharma4294
  • 27Stories
  • 4Followers
  • 200Love
    58Views

Ankit Sharma

khud ko samjhne ki kosis karta hua ek awaara pareenda...

  • Popular
  • Latest
  • Video
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

Son of God Sun, Hero of Charity, Student of Lord Parshuram, Sibling student of Bhishma Pitamah, One of the greatest warriors  of his era besides Guru Dron and Bhishma, The one who gets cursed and still shines like the Sun, Under Haven he is immortal. My Respect for him is in the seventh sky. Karan🔥

©Ankit Sharma #Karan_mahabharat
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

कई रात गुजारी हैं इस अंधेरे में मैंने,
तुम थोड़ा सा नूर ले आओगी क्या?
मेरे तकिये गीले हैं मेरे आंसूओ से,
मुझे तुम अपनी गौद में सुलाओगी क्या?
सुना है बाग है एक तुमहारे आंगन में
मेरे ला हसल बचपन को वो झूला दिखाओगी क्या?
मैने खोया है अपनी हर प्यारी चीज़ को,
बस एक आख़िरी बार मेरी किस्मत को आजमाने दोगी क्या?
कई रात गुजारी है इस अंधेरे में मैंने,
तुम थोड़ा सा नूर ले आओगी क्या?

एक शायरी लिखी है मैन अभी, कभी मिलोगी तो सुनाऊंगा।

©Ankit Sharma #Connection
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

घना यादगार स वो दिन, उस टैम फोन म बस 20-22 कॉन्टेक्ट्स थे और उसते नंबर दिया था। बेरा था आज जिस भी अननोन नंबर त मिस कॉल आवेगी वा उससे की पावेगी, स्कूल की छुटी होये बाद घरने आके लत्ते भी पाछे बदले पहला फोन साइलेंट त हटाया था के कोई छोटी सी मिस कॉल आवे ओर बेरा ना पाटे,,,.
जब त स्कूल त आया था तबते आख्या म 100 लम्हे चाल रहे थे के इब के करू के न करूं। 2 साल चप्पल घिसवाई मेरी उसने टैब जाके यो लम्हा मेरी किस्मत में लिखा भगवान ने।
उसके गयल पहली काल का इंतज़ार था। 20 रपिया आले कूपन का रिचार्ज मार के उसकी मिस कॉल का इंतज़ार करू था।और जब सांझ हुई तो एक हल्की सी मिस कॉल त फोन बाजा, भगवान का नाम लेके कसूती हावल तावल म फोन गोज़ त काढ्या अर देखते है आँखा म एक अलग खुसी आई और होठ्ठा प वा हँसी जिसकी आजतक किसे न गुंजाइश भी ना करी थी।
उस डेढ़ मिन्ट की कॉल न 4 रोटी फालतू खुवा दी रात न। मखा इतना चा स्कूल म जान का कद्दये नहीं चड्या जितना उसते आगले दिन था। आगले दिन सबते पहला तयार होके सारा म सबते पहले स्कूल भाज्या गया था, पर मेरे त पहला वा बैठी पाई कति उससे जगह प जीत उसने बेरा था कि म भी उत्ते बैठूंगा। उस डेढ़ मिन्ट की कॉल का उसपे मेरे त भी फालतू असर था। 
तू भूल तो न जागी उन पुराणे दिना न जो आज भी तेरे ओर मेरे मन म कति ताज़ा हैं😘

©Ankit Sharma #MySun
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

मेरे आली सबते अलग थी रे और हमेशा अलग रहगी, उसके बारे म गलत कहन का हक तो ख़ुद मैंने भी कोना तो दुनिया की के इसी तीसी करी गयी है,,
एक माँ की ढाल ध्यान राख्या ह मेरा, तो के होया अगर रोटी घाल के ना खुवाई तो कदे, मेरी भूक प्यास का सबका बेरा राख्या ह वा, मेरी खातर तो वा सरेआम बदनाम होगी पर फेर भी अगली के मन म कोई सिकवा ना था।
वा तो अपने घर आला की नजरा म भी गिर के फेर आगले के घरने गयी थी,
तू के ओर के तेरी दुनिया होड़ करेगी उसकी,
मेरे खातर लुकमा बरत भी करा करती, इतनी खान की शौकीन थी वा छोरी ओर मेरे खातर पेट भूखा राख्या करती।
गलती सबते हो जा है कोई मांडस इसा कोना जो बिना गलती करे मरगया हो। मानु हु उसने कुछ गलती कर रखी ह,,
अनजाने म होगी वे, नासमझी में होगी, प्यार का भूखा इंसान उस कुत्ते जिस्सा हो जया है जो रात ने भूखे पेट एक रोटी ने भटकता फिरे, फेर वा रोटी नाली में पड़ी हो, वो बिचारा खा ले है, कती नुये उसके गयल बनी थी।
और उसकी इस गलती न म कबका माफ कर चुका तो थारी के इसी तीसी करी गयी है,,, थामने दिक्कत हो तो 100 बार हो,,थारा ठेका कोना ले राख्या हमने
जितना प्यार वा मेरे त करे ह न किस्से त नही कर सकती। गुरुर स वा मेरा,,मेरी ज़िंदगी का सबते बडा घमंड स वा।

तू फिक्र न करे मेरी जान तेरे हर दुखा म तेरे त भी आगे म खड़ा पाऊंगा और या साली ज़ालिम दुनिया कितने भी पताशे चाब ले तेरे त दूर कडे भी नही जाऊंगा

ई लव यू बेबो #bebo
                    सदा त तेरा ओर बस तेरा।

©Ankit Sharma ।
#apart
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

याद होगा ना तुम्हें वो दौर तुम्हारी ज़िन्दगी का।
जब तुम्हरा कोई ना था, तब तुम्हारा कोई "अंकित" था।।
                              -अंकित शर्मा #dilbechara
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

तेरी बेरुखी महोब्बत पे यूँ कायल था मैं,
होश में आके देखा तो बिना चोट के घायल था मैं।
                                 -अंकित शर्मा #BrokenBridge
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

'अंकित' को पता है, क्या दर्द है दिल टूटने का
मुस्कुराना पड़ता है आंसुओ के साथ।
           -अंकित शर्मा #heartbroken
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

मैं मधहोश, तेरी निगाहों में यूँ डूब गया हूँ,
खुली आँखों से तुम्हारे सपने देख रहा हूँ।
                           -अंकित शर्मा #Love
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

अश्क़ छलक रहें हैं अल्फ़ाज़ बनकर,
कोई उन्हें मुतलख करो कि ये कोई इत्तफाक नहीं।
                             -अंकित शर्मा #solitary
c4b1a61e43e8b4e7f3a8796ffff949df

Ankit Sharma

#lovebeat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile