Nojoto: Largest Storytelling Platform
kususimran6951
  • 55Stories
  • 167Followers
  • 628Love
    1.6KViews

Kusu Simran

Instagram:- @simran_kusu. i like singing dancing writing definition creating drawing making and always try to something new 🧡🧡

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c4bcc24ec68d2284f58687817e5cae91

Kusu Simran

गिर गिरके उठने की कोशिश,
 अक्सर हम करते ही रहते है।
कहीं ना कहीं खुद के सवालों के,
जवाबों में मरते ही रहते हैं।
मिली ना मंजिल वो अब तक
जिसकी बचपन से रखी है आस,
खो गए बीच सफर में रिश्ते काफ़ी,
धीर -धीरे कहीं  खो गए जो थे कभी खास।
सबकी गलती को भी किया माफ,
दिल में ना रखी कोई नफ़रत 
एक एक लफ्ज को रखा साफ।

©Kusu Simran
  #kusum
c4bcc24ec68d2284f58687817e5cae91

Kusu Simran

जूठ की चालाकी हर कोई चलाता है 
कोई सच की चलाए तो जाने,
सुनता तो हर कोई है
 कोई समझके भी दिखाए तो माने।
दूसरो मे गलतियां तो सब निकलते हैं
 कोई खुद की निकाले तो माने,
सलाह तो हर कोई देता है 
कोई साथ भी दे तो जाने,
लड़ाई तो सब करते हैं
 कोई प्यार करे तो माने।
गालियां तो हर कोई दे सकता है 
कोई respect करे तो जाने,
दिखावा तो हर कोई कर सकता है
 सचमुच की care करे तो माने,
खुद की बातें तो हर कोई बता सकता है
 कोई दूसरो की सुने तो जाने,
अपने आप को तो सब समझते हैं
 कोई दूसरो को understand करे तो जाने  -2x

©Kusu Simran 
  #kusum #Simran #kusu_simran #juth #Maan #Jaan #poem #Feel
c4bcc24ec68d2284f58687817e5cae91

Kusu Simran

अब कोई फर्क नहीं पड़ता,                          
        पास मेरे तुम हो या ना हो
               खास मेरे लिए तुम हो या ना हो 
अब कोई फर्क नही पड़ता।                                
  तेरे जो ख्वाब थे,
         वो बनाए कभी अपने थे
       वो वादों का साथ तेरा 
     दो पल में ही छूट गया,
   क्या वो वक्त मेरा था
जो अब मुझसे रूठ गया
हो गया जो होना था
        खो गया जो खोना था।  
अब कोई फर्क नहीं पड़ता।                      
        विश्वास तेरा वो टूट चुका 
              सब्र मेरा भी अब छूट चुका।    
          तुझे जो करना था कर लिया,
     हर सपना मेरा मर लिया।
   तेरी बातें वो पुरानी हुई,
             तेरी यादें मेरे लिए कहानी हुई।         
ख्वाब तेरा पूरा हुआ,
जीवन मेरा अब शुरू हुआ।
अब कोई फर्क नही पड़ता।                     
जो बातें रह गई थी अधूरी,
वो हो जाएंगी अब पूरी।
तेरी यादों का वो हिस्सा मेरा जा लिया,
तुझे खोकर मैने खुद को जो पा लिया।
वो समय तेरा गुजर गया ,
हर बात से जो तू मुकर गया।
अब कोई फर्क नही पड़ता।⁹

©Kusu Simran 
  #अब_कोई_फरक_नही_पड़ता।

अब_कोई_फरक_नही_पड़ता। #ज़िन्दगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile