Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravrajput0595
  • 118Stories
  • 221Followers
  • 944Love
    3.9KViews

Gaurav Rajput

nobody

gaurav7618rajput@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

White [Verse 1]  
मैंने सुना है, वो सुनता है सबकी,  
मैंने सुना है, वो सब जानता है।  
मैंने लिखा है खत नाम का उसके,  
पूछा है उससे, है अंत अगर तो कहाँ है?

[Chorus]  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?

[Verse 2]  
ढूँढा उसको, डगर-डगर,  
कहीं रहता है, वो अलग नगर।  
लिखा है उसको, हाल सारे,  
पूछा है उससे, वो है किधर?

[Chorus]  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?

[Verse 3]  
भटकता मैं मुसाफिर, ऐसा जिसका तू ही है आखिर  
थक गया हूँ इस सफर से हारते-हारते  
समा ले मुझे खुद में तू, मुझमें नहीं मेरा बाकी कुछ रहा  
ढूँढा उसको, जगहा-जगहा
बताया उसका पता जहाँ-जहाँ  
किसी ने कहा मंदिर में है मिला  
किसी ने कहा मस्जिद में है देखा  
क्या उसी की है कहानी सारी  
क्या उसी ने है हर किरदार गढ़ा

[Chorus]  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?

[Verse 4]  
खड़ा हूँ मझधार पर मैं,  
अब थाम ले हाथ मेरा।  
तेरा ही हूँ मैं,  
सब कुछ छूट रहा हाथों से,  
नाव भी डूब रही है हालातों से।  
खेल उसका कमाल बड़ा,  
जग में जो मिला उसका मिला,  
नहीं मिला तो बस वो नहीं मिला।

[Chorus]  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?

[Verse 5]  
शायद वो रूठ गया मुझसे,  
जो था मेरा, छूट गया मुझसे।  
न रही अब उम्मीद मुझसे यहाँ,  
क्या वो भूल गया मुझको,  
या बाकी है अभी मेरी सज़ा?

[Chorus]  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?  
है कहाँ वो, है कहाँ?  
अगर है वो, तो है कहाँ?

[Bridge]  
तुझमें से ही तो हूँ मैं,  
भटकता मुसाफ़िर मैं,  
मेरी मंजिल तू है,  
है तू कहाँ?

[Bridge Continued]  
मुझमें है अगर तू,  
तो तुझमें से ही मैं बना।  
समा ले अब फिर मुझे खुद में तू,  
तुझमें से ही तो हूँ मैं,  
तेरा ही हूँ मैं, तू है कहाँ?

[Outro]  
न अब किसी के आने की खुशी,  
न किसी के जाने का गम,  
कभी टूटे, कभी कहीं बिखरे थे हम  
समेट कर बैठे जो इस कहानी को कहीं  
देखा, कहानी ही  हमारी नहीं,  
एक कहानी में थे हम..........

©Gaurav Rajput
  bo hai kha

bo hai kha #शायरी

c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

आज ठहर गया मै फिर कही ,
वो सीट स्टेशन की थी  आज भी बही  ,
आखरी गाड़ी में तेरा जाना याद रहा 
आखरी मोड़ तक मेरी नजरो का  ठहर जाना याद रहा,
तलब सिगरेट की पहले कश तक याद है 
ख्वाब टुटा  पाई सिगरेट जमीं पर लगभग राख है ,
आग उंगलियों पर कही ठहर आए थी ,
मानो  उंगलिया थोड़ा थोड़ा कही जल आए थी ,
मैंने तेरी याद में राख हो जाना मुनासिब समझा 
मैंने तेरे ख्वाब में यही ठहर जाना मुनासिब समझा।।।।।।

©Gaurav Rajput
  #traintrack #traintrack
c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

आज ठहर गया मै फिर कही ,
वो सीट स्टेशन की थी  आज भी बही  ,
आखरी गाड़ी में तेरा जाना याद रहा 
आखरी मोड़ तक मेरी नजरो का  ठहर जाना याद रहा,
तलब सिगरेट की पहले कश तक याद है 
ख्वाब टुटा  पाई सिगरेट जमीं पर लगभग राख है ,
आग उंगलियों पर कही ठहर आए थी ,
मानो  उंगलिया थोड़ा थोड़ा कही जल आए थी ,
मैंने तेरी याद में राख हो जाना मुनासिब समझा 
मैंने तेरे ख्वाब में यही ठहर जाना मुनासिब समझा।।।।।।

©Gaurav Rajput
  #traintrack
c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

#WoRasta
c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

वो सामने बाली छत पर आती थी ,
मैं  उसका इन्तिज़ार   अपनी छत पर करता था ,
वो आसमां  सी गिरी पहली  बून्द सी थी ,
मै  बरसो की सूखी  जमीं  सा हो गया 
बो सूरज की पहली  किरण सी ,
मैं  काली रात के साया सा ,
वो हुश्न की कोई मूरत सी ,
मै  उसका कोई मजनू आवारा सा ,
कहनी थी उससे दिल की बात बहोत ,
लेकिन कभी कह ना पाया था ,
उसकी एक झलक ने मेरा सारा होश भुलाया था,
मेरी दिल की इस बेचैनी का कोई तो कुछ इलाज करो ,
कोई तो कह दो उससे दिल का हाल मेरा ,
कोई तो उससे फरियाद करो ,
कोई दूर नहीं है घर उसका ,
बो आज भी  सामने बाली  छत पर आती है,
मै  करता अपनी छत पर इन्तिज़ार उसका।
written by
Gaurav Rajput

©Gaurav Rajput
  #samne bali cht

#Samne bali cht #लव

c4e43ca85167f85c7c70919c961625c9

Gaurav Rajput

सव पुराने किस्से , सव बीती कहानी ...
मै आज नए शहर में , उसकी भी नए शहर की ek नई कहानी ....
अव क्या वो याद करती होगी , क्या हम याद करे 
आज hoga उसका भी कोई  नया राजा, मेरी भी कोई नई रानी ........

©Gaurav Rajput
  #angrygirl

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile