Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnabaghel7179
  • 46Stories
  • 393Followers
  • 431Love
    3.2KViews

krishna Baghel

https://www.instagram.com/_veerwrites/ बस इतनी महर कर मालिक मेरे ये आंखे फ़ख्र से चमकती रहे हया से झुके ना कभी

  • Popular
  • Latest
  • Video
c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

ये मजबूरियां ये दुख ये फ़साद सब एक तरफ 
तू नही है तेरे जाने का गम एक तरफ 

आंख में तेजाब डाल कर सो भी जाउ तो
निगाहों का रुख रहता है उस तरफ

ये हसरत, ये शौक जो दिल ने पाले है 
उन्हें निकाले तो कैसे और रखे किस तरफ 

अधूरी मंजिल को सफर मिला ,मुद्दतो बाद हमसफर मिला 
गुफ़्तगू करनी है अब कैसे जाए उस तरफ 

लाख दफ़ा लानत हो उस शख्स पर जिसने बनाई ये  रीतियाँ 
मर्दाना बैठेंगे इस तरफ ,जनाना बैठेंगे उस तरफ
                                               
                                                     --वीर

©krishna Baghel # a Little change 

#InspireThroughWriting

10 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

मैं अपना बहता लहू....
तेरी नब्ज़ के गुलाम करता हूँ 
रेत पर बैठ के समुन्द्र 
तेरे नाम करता हूँ.....
मेरी जान मुझे इश्क़ है तुझसे 
ये इश्क़ ए एलान मैं सरेआम करता हूँ 
 
                    --वीर

©krishna Baghel #InspireThroughWriting
c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

सोचा था उसके दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा 
अब मैं "अपना सोचा" ना सोचू तो अच्छा होगा 
हुकूमत ने सब ख़्वाब लोगो के बेच दिए 
फिर भी लोग सोचते है अब अच्छा होगा अब अच्छा होगा .....
                                                       --वीर

8 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

मैं ऐसे ख़्वाब बूनु जो उम्र भर साथ चले 
बेवज़ह क्यों दबा जाए तेरी यादों के बोझ तले 

मेरी ठोकरों से तो पत्थर भी लाल हो जाते है 
तो क्या बिसात रखते है तेरी यादों के ज़लज़ले 

तेरे सीने पर सर रख कर सोये रात दिन 
तूने ऐसे छले ऐसे तो कोई दुश्मन भी ना छले 

अगर चार पहर बाद भी भूला लौटे तो भूल कहता है ये जमाना 
तुम तो सदियों बाद आए अब मैं कैसे लगा लू  गले

हाँ कभी-कभी परेशां करता तेरे चेहरे का काला तिल 
खैर तुम जैसे हुस्न वालो से तो हम सांवले भले
                                         --वीर

6 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

अगर हिसाब हुआ....
तो तेरी नज़रो का भी लेंगे
कब तक सब्र मेरा इंतिहां लेंगे 
शायद इतना छलकेगा दर्द मेरा 
मेरे आँशु तेरी पाज़ेब छू लेंगे
                         --वीर

10 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

हर गहरे पानी मे मझधार नही होती 
हर म्यान में रखी तलवार में धार नही होती 
बेशक सब सरोकार हो जाएँ तेरे इश्क़ में 
पर तेरी नज़रे मेरे जहन के पार नही होती
                                  --वीर

11 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

इतनी आसान नही है 
ये डगर मोहब्बत की.... 
कुछ रास्ते से कट जाते है
 कुछ का कट जाता है..... 
                              --वीर

7 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

बुरे वक़्त में माली सदा जुड़ा रहता है चमन से 
लोग कैसे दूर रह जाते है वतन से 

इस ज़िन्दगी-ए-सफर में जाँ सबको प्यारी होती है
फिर भी फ़र्ज़ की खातिर लोग लिपटे आते है कफ़न से 

अगर कोई पूछे कि तुम कैसे दूर रहते हो अपनो से 
तो कहना जैसे जमीं दूर रहती है गगन से 

वक़्त-बे-वक़्त मेरा महबूब हाल-ए-दिल सुनाता है 
तो कहता हूं कि तू ज्यादा नही मेरे वतन से 

होली दीवाली ईद क्रिसमस सब मनाते है 
"वीर" तुम जश्न-ए-आजादी मनाना बड़ी उमंग से
                                     --वीर

8 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

तेरे सूने से मन में मामूली सा ख़्याल आ तो जाता 
तौबा है तेरी जहनियत पर देख कर तू  मुस्करा तो जाता 

तेरे गम में सदा जो बिलखे मेरे  नयन 
कुर्बत में बैठकर आँशु तू गिरा तो जाता 

मैं सदा लिखता रहा तेरी खूबसूरती के कसीदे 
मगर तेरे होठो पर मेरा नाम आ तो जाता 

माना मैं बदनाम हूँ जग जहां में 
पर तू मुझे देख कर हाथ हिला तो जाता 

अजीब सी खुशी होती मुझे मेरे जन्मदिन की
मगर तू मेरे जश्न- ए -जन्मदिन में आ तो जाता
                                           --वीर

9 Love

c504918155bd82ed5dd73994982efbcd

krishna Baghel

मेहरबानी , शुक्रिया , बहुत कुछ दिया है  आपने
अब "मेरे जन्मदिन के तोहफ़े" में मोहब्बत दे दो
                   -- वीर

6 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile