Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravirpandey9869
  • 55Stories
  • 35Followers
  • 330Love
    0Views

Ravi Babua

कला ही हमारी 🙏 पहेचान है ✍️ और पहेचान बनाना ही 👌हमारी कला है

  • Popular
  • Latest
  • Video
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

साला कभी तो दिल करता है ना , की तुम्हारी बातों को 😔 
अरे जब गुल्ली डंडा खेलने का उम्र था ना , तभी से प्यार है तुमसे
पिछले 9 सालों की रिलेशन का एक एक बातें, एक एक पल साथ के 
एक एक यादें , तुम्हारी हर मुस्कुराहट , तेरे चेहरे की वो माशुमियत , वो नटखती दौर , तुम्हारे सहेलियों द्वारा तुम्हारा मैसेज लेना, तुम्हारी हर छोटी बड़ी बातों को मुझसे शेयर करना, क्लास में सबसे पहले आकर तुम्हारा जबरदस्ती चिपकना, मेरे स्कूल नहीं जाने पर तुम्हारी बेचैनी को खत में देखना, कोई मोबाइल नहीं ,लेकिन सिर्फ देखने के लिए रास्ते से होकर जाना , ,  क्लास छोड़कर बाहर बैठना , तुम्हारे लिए हाथों पे वो हसीन धागे जो मैंने बांधे थे, 
अरे और क्या बताऊं मैं जब तुमने मुझे हम दोनों के नाम का वो सुनहरा माला जो तुमने दी थी आज भी रखा हू लेकिन किसी को बताया नहीं
और अब तुम मुझे कहती हो कि मै बदल गया 

अरे मैं तो एक नटखट लटका था जिसकी सिर्फ कंप्लेन आती थी , लेकिन मै सुधार गया था तुम्हारे लिए और आज मै बदल गया 
अरे अब तुम्हारी शादी होने वाली है तो क्या मै तुम्हारे साथ जुड़े रहूं ताकि तुम अच्छे से रह नहीं पाओ
माना कि प्यार है लेकिन ऐसा प्यार क्या जो पूरी कैरियर भूल जाए एक दूसरे को ख़ुश रखने के बजाय एक दूसरे ..
अरे भूल तो तुम भी नहीं पाओगी तो मै कैसे भुल जाऊंगा 
बस मैतुम्हे खुश रहने के लिए ही तुम्हे कहता हू, please अपनी नई जिंदगी में जीने कि तैयारी करो, तुम्हारी नई घर आने वाली है
उस नय घर के लिए तो तुम्हे अपने मां बाप को भी याद करके ही जीना होगा तो मै क्या हू
और हा मै कही भी हू, तुम्हारी याद मेरे साथ है और मै उसी को अपना दोस्त, लाइफ पार्टनर समझ कर जीता हू
 अकेला इसलिए नहीं रहता कि कोई मिलती नहीं, पगली तुम्हारी जगह कोई ले ही नहीं सकती है
Believe 👊 me

pyar था तभी तो आज तक तुम्हारे साथ एक बंधन बनाए रखा जो कि तुम्हे मुझसे अलग नहीं होने देता, कभी भी कुछ ग़लत खयाल नहीं आता तुम्हे लेकर क्युकी प्यार जो है 

be cool 🥰 

😔😔❣️❣️

©Ravi Babua #intimacy
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

मै भी भुला चुका हूं, 
 हर एक पल तेरे साथ का  
क्युकी थाम लिया हाथ मैंने 
अब अपने विश्वाश का 🥺

©Ravi Babua #Morning
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

सच कहूं 😔, मेरी बात सुनो
 
दर्द मुझे भी होता है
तकलीफ मुझे भी होती है
क्युकी मै भी एक इंसान हूं

किसने कहा कि मै हर चीज हसकर भुला देता हूं
अरे मै भी अकेले में बैठ कर, मन भर रोता हूं
अपने अंदर का दर्द रोकर बहाता हूं
हा तकलीफ मुझे भी होती है
महसूस मुझे भी होता है
क्युकी मै भी एक इंसान हू

©Ravi Babua #LookingDeep
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

aaj phir nayi kahani लिखवाया✍️ तूने
tum dil todkar chale gaye
और किसी 🤗 ने दिल 💞थाम🤝 लिया

©Ravi Babua #womensday2021
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

सुना था, तूने मुझे तोड़ने के लिए प्यार किया था
पर तुम्हे क्या पता!!
मै टूटकर भी नया एहसास बन गया हूं!!

©Ravi Babua #एहसास

#LostTracks
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

ये जो मुस्कुरा कर अपनी होठों को फैलाती हो,
कसम से!!!
मार ही डालती हो!

©Ravi R Pandey #LostTracks
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

तुम्हारे लिए तो मैंने अपनी कलम वही छोर दी थी,
पर मेरी कलम ने मुझे बता ही दिया
मेरा दर्द सिर्फ मेरी ये कलम ही बर्दास्त कर सकती है
_-_-_-_-_-_-_-
ब्राह्मण_ रवि #HindiDiwas2020
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

एक बात समझ नहीं आता
ये दिल किसी को अपना क्यू मानता है,
जब अपना कोई है ही नहीं, इस दुनिया में
_-_-_-_-_-_-_-_-_-
ब्राह्मण रवि #raindrops
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

जिंदगी में कभी कुआं बनने की नहीं, 
नदी बनने की सोचो
क्युकी अगर कुआं सुख गया 
तो कोई नहीं पूछता
पर जब नदियां सूखती है
अक्सर रास्ते बन जाया करती हैं

Ravi R Pandey
c528f14aac3412af755f08e908830906

Ravi Babua

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए
जैसे चांद , सितारों के लिऐ
फूल हो जैसे बहारों के लिए
ये सादगी, ये मौसम, नजारों के लिए
मोती होती है जैसे , धागों के लिए
हवाएं जरूरी, सांसों के लिए
दीवानापन जरूरी , मोहब्बत के लिए
तू हम, हम तुम
जीवन भर, साथ निभाने के लिए

Ravi R Pandey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile