Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashpalsingh6650
  • 31Stories
  • 142Followers
  • 234Love
    150Views

iam yashpalsingh (अन्नू)

ये जो दिल किसी ओर पर आया है । गवाह हैं ये सारे साथी मेरे जिन्होंने। उसे मेरी आँखों मे झलकता पाया है!

  • Popular
  • Latest
  • Video
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

वो मेहंदी किसी और के नाम की दो दिन मैं उतर जाएगी,
चूड़ियां भी उसके नाम की कभी न कभी तो टूटकर बिखर जाएंगी,
जिसने कभी कहा था मैं तुम्हारी हूँ तुम्हारी ही रहूंगी हमेशा,
देखते जाना उसकी भी ज़िंदगी अब हमारे बिना गुज़र जाएगी।। #Wish

Wish #Wish

c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

ये दिल सिर्फ किसी खास को दिया करो यूँ,जज्बातों की क्यों बर्बादी कर रही हो,
हम पूरी शिद्दत से निभाते हैं हर बार अपनी मोहोब्बत,तुम क्यों आधी कर रही हो।।

c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

अभी कोशिश करूँगा,अब हिम्मत भान्दुगा,
बहुत छुपा लिया जजबातो को अपने , अब मैं सारी चाहत बतादूँगा,
हिम्मत करके दोस्ती के कदम से आगे बढ़कर,
शायद अब मैं तुमको ही तुमसे मांगूगा।।
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

तू मुझे कमज़ोर ना समझ,हर दर्द का घूँट पीना जनता हूँ मैं,
और तू जा रही है तो जा,ये शराब महखाने का पता मुझे ना बता
तेरे बीना भी जीना जनता हूँ मैं।।

c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

तेरे मेरे इश्क़ का अभी एक किस्सा बाकी है हर किस्से की नजदीकी तेरे जाने के बाद भी काफी है,
सांसे अभी दोनों की न रुकी है हर सांस में एक दूसरे का होना बाकी है।
इश्क़ के हर किस्से को अधूरा कैसे कहदूँ मैं,
तेरे न होने के बाद भी मुझमे तेरा ओर तुझमे मेरा एक हिस्सा बाकी है।।
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

जो प्यार हमने जताया भी नहीँ,
प्यार जिससे किया उसे कभी बताया भी नहीं,
एक ऐसा प्यार जिसमे उससे कुछ मंगा भी नही,
जिस प्यार मैं तुमने बहुत सताया
जिस प्यार मैं तुमको सताया भी नही।
एक तरफा प्यार जिसमे खुद तुम्हारा कर तो लिया,
पर कभी तुम्हें अपना बनाया ही नही।
जो प्यार हमारे करीब तो रहा 
पर कभी नजदीक आया ही नही,
एक तरफ प्यार कर तो लिया,,
पर करने वाला करते करते मुस्कुराया भी नही। #Love
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

देख तुझसे मोहब्बत हमने इतनी कर ली, 
तेरे हर खवाब मैं जरूर हम आएं होंगे।।
माना सोया था मैं भूखे पेट उसदिन,,
पर दो निवाले तो तूने भी कम खाएं होंगे।।

c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा-सी शाम होने दो  किस्सा इस बार मेरी मोहब्बत का है , इसका ज़रा नाम होने दो।
मदहोश सा रहता हूँ आँखों मैं उसके,उसकी आँखों को मेरा जाम होने दो,
वो कहेंगे बदनाम हुए है बहुत इस मोहोब्बत मैं,
इस बार ज़रा सा मुझे भी बदनाम होने दो।।
                             -|©iamyashpal(अन्नू)
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा-सी शाम होने दो किस्सा इस बार मेरी मोहब्बत का है , इसका ज़रा नाम होने दो।
मदहोश सा रहता हूँ आँखों मैं उसके,उसकी आँखों को मेरा जाम होने दो,
अभी तो आया हूँ उसके आंगन मैं,
ज़रा सी शाम तो होने दो।
वो कहेंगे बदनाम हुए है बहुत इस मोहोब्बत मैं,
इस बार ज़रा सा मुझे भी बदनाम होने दो।।
                             -|©iamyashpal(अन्नू)
c5c2ac1e6a4a310b95523590346d58c6

iam yashpalsingh (अन्नू)

नही होती हर सफर की मंजिल ,
नही होता हर ख्वाब कामिल ।
टूट कर बिखर कर न जाने क्यों ,
उसे ही चाहता है तू ही बता ए दिल।
दूरियां तो बस जमाने के लिए हुई ,
न जाने क्यों आज भी मुझमे है तू शामिल।।
-✒️iamyashpal (अन्नू)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile