Nojoto: Largest Storytelling Platform
vivek7190525833238
  • 162Stories
  • 423Followers
  • 2.2KLove
    9.9KViews

Vivek

mujhe kavitaye likhana achha lagta hai

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

#flowers
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White रात के बा'द नए दिन की सहर आएगी
दिन नहीं बदलेगा तारीख़ बदल जाएगी

हँसते हँसते कभी थक जाओ तो छुप के रो लो
ये हँसी भीग के कुछ और चमक जाएगी

जगमगाती हुई सड़कों पे अकेले न फिरो
ए शाम एक रोज किसी मोड़ पे डस जाएगी

छेड़ कुछ देर यूँ ही जंग ए सियासत मज़हब
और थक जाओ अभी नींद कहाँ आएगी

मेरी ग़ुर्बत को शराफ़त का अभी नाम न दे
वक़्त बदला तो मेरी राय बदल जाएगी

वक़्त नदियों को उछाले कि उड़ाए पर्बत
उम्र का काम है गुज़रना ए आहिस्ता से गुज़र जाएगी

©Vivek
  #emotional_sad_shayari
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White तुम्हारा साथ  बहुत  प्यारा है ,
और तुम्हे पा लूँ ए आराजू हमारा  है...

भर  लूँ तुम्हे अपनी बाहो मे,,
या खुद सिमट  जाऊ तुम्हारे बाहों मे,,
सच  कहुँ तों  ए  ख़यालात  ही
मेरे जीने का  सहारा  है ,
और तुम्हे पा लूँ ए आराजू  हमारा है 

एक टिस सी उठती  है तुम्हे याद करके
बहुत ख़ुशी  मिलती है हमें तुमसे बात करके ,
जरा  सी हो आहट तों,ऐसा लगे जैसे  तुमने हमें पुकारा है ,
और तुम्हे पा लूँ ए  आरजू   हमारा है

 कैसे कहे कि तुम क्या हो हमारे लिए ..
खाश नहीं बहुत खाश हो तुम हमारे लिए..
तुम रहना  हमेशा मेरे दिल मे 
क्युकि मेरा दिल 
अब रटता नाम तुम्हारा है  
और तुम्हे पा लूँए  आराजू  हमारा  है ..
♥️♥️

©Vivek
  #flowers
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White मेरे कुछ सपने सुख चुके है.. 
मै उनका अफ़सोस मनाता हूँ..
 और मेरे कुछ सपने अब भी हरे है.. 
मै उन्हें बटोर फिर से मुस्कुराता हूँ..

©Vivek
  #sad_shayari
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White ए "ज़िन्दगी" एक पहेली है..
मानो तो सखी -सहेली है.
क्या पाना है क्या खोना है?
हर सपना यहाँ संजोना है..
उम्मीदों के उन धागो से...
.हर ख्वाब को हमें पिरोना है....
जो नियति ,है वही होना है..
फिर "उलझा" मेरे मन का क्यों कोना है?.
🥀🙏🏻🙏🏻🥀

©Vivek
  #GoodMorning
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White ज़िन्दगी एक फन है, लम्हो को अपने अंदाज़ से गवाले का..

©Vivek
  #love_shayari
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White अक्सर मै और मेरी तन्हारी..
 बातें करते है तुम्हारी.. 
 तुम होती तो ऐसा होता. 
 तुम होती तो वैसा होता..
 तुम इस बात पर खुश होती..
तुम इस बात पर नाराज होती.. 
 तुम इस बात पर हसती.  
तुम उस बात पर गुस्सा करती..
 अक्सर मै और मेरी तन्हाई बातें करते है तुम्हारी...

©Vivek
  #Night
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White ज़िन्दगी कितनी मुश्किलों से भरी थी..
ए बात आज भी मुझे याद..
 एक तुम्हारे आने से ज़िन्दगी कितनी आसान हो गईं..
हाँ मुझे पाता है..
 ज़िन्दगी कठिनाइयों और मुश्किलों से भरी होतीहै ..
लेकिन बस एक तुम्हारा साथ  उन सभी कठिनायों और मुश्किलों को मात दे जाती है..


🥀♥️🥀

©Vivek
  #SunSet
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

White अच्छा लगता है.
 तुम्हारे साथ घंटो बैठे रहना 
 तुमसे बातें करना..
तुम्हारे हाँ मे हाँ  मिलाना .
और अच्छा लगता है..
तुम्हारे साथ बेवजह ठहाके लगाकर हसना..  अच्छा लगता है तुम्हारे कांधो पर सर रखकर इन हसीं वादियों मे तुम्हारे साथ कही खो जाना..

 ..
🥀♥️🥀

©Vivek
  #Couple
c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

Black मै वही हूँ..
 तुम भी वही हो..
 हम दोनों वही .
 पर कुछ तो बदला है हम दोनों के दरमियाँ..
  जो तुम्हे भी पाता है और मुझे भी पाता है..
माना ज़िन्दगी मे बदलना भी जरुरी है..
 पर कभी कभी किसी के लिए  ना बदलना भी उतना ही जरुरी है..
जितना कि बदलना..

🕯️🥀🕯️

©Vivek
  #eidmubarak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile