ये महान विचार मेरे नहीं, मैंने ये पंक्तियाँ "नीलोप्तल मृणाल" की लिखी किताब "डार्क हॉर्स" मे पढ़ी थी, ये किताब वाकई मे बहूत ही अच्छी और हौसलों से भरी है, जो सिविल की परीक्षा की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों पर आधारित है, "12 वी फेल" की तरह ये किताब भी अपने आप मे महान है। और इसी कहानी के एक किरदार के ये शब्द है जो मेरे जेहेन मे छाप छोड़ गए, तो सोचा की ये आप लोगों के साथ भी साझा कर दूँ । #Quotes