Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddharthnegi7975
  • 4Stories
  • 10Followers
  • 15Love
    0Views

Siddharth Negi

I am Negi from kinnaur Himachal Pradesh ...

  • Popular
  • Latest
  • Video
c80cb79d647726c0632bae2539f7176b

Siddharth Negi

परम पावन दलाई लामा जी
नाथ हमारे आप जिये हजारों साल,
मानव को मानवता का पाठ पढ़ाया ,
अवलोकितेश्वर के मानव रूप हो आप,
करुणा रुपी महासागर हो आप,
कलियुग के शास्ता हो आप,
कल्पवृक्ष रुपी दाता हो आप,
सहस्र जनों के प्रेरणा हो आप,
मृदुभाषीयों के चहेते हो आप,
उथल-पुथल वर्तमान में समन्वय ,
स्थित करनेवाले एकमात्र गुरु हो आप,
शील,समाधी,प्रज्ञा के धनी विद्वान हो आप,
लोक कल्याण मुख्य उद्देश्य है आप का,
नीति शास्त्र के उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से,
जनमानस को जीवनयापन का सही मार्ग दिखाया # Dalai Lama G

#Riverbankblue

# Dalai Lama G #Riverbankblue

c80cb79d647726c0632bae2539f7176b

Siddharth Negi

पिता
जिसके हाथों को पकड़ कर चलना सीखा,
आज उसी हाथों को छूने की तमन्ना है,
हजारों कोशिशों से भी नहीं मिलेंगी वे हाथें,
जिनकी तमन्ना अब पूरी होगी क्या ? 
ढुंढता हूं उस साये को मैं हर ओर,
जो थे मेरे लिए छाया के समान,
यादों में मेरे है उनका हंसमुख चेहरा,
जो हर पल रहता था खिलखिलता,
जब हमसे नहीं होता था कोई काम,
टकटकी लगाए बैठे रहते थे ,
हम उन के इन्तजार में ,
कब पापा आयेंगे और दिखायेंगे छड़ी का कमाल,
किया था जो गलतियां उनके लिए पाठ पढ़ाया,
पर आज उनकी कमी खाती है मुझे,
क्यों उन्हें बुलाया भगवान ने अपने द्वार,
सुना था अच्छे इंसान को भगवान बुलाता है ,
पर आज उनकी याद रुलाती है बार-बार,
कहां खोजू उस निर्मल रत्न को,
जो निकल चुका है कहीं ओर,
पाने की लालसा तो बहुत है मुझमें,
उस रत्न को बार-बार ,
आज जब उनकी याद आती है,
पलकें मेरे भीगते हर बार,
याद में आपके देखा करूं नभ को बारम्बार,
सुना था जो चले जाते हैं वह तारें बन जाते हैं,
सौभाग्य है मेरा जो आपका सुत हुं मैं, #Papa#
c80cb79d647726c0632bae2539f7176b

Siddharth Negi

अम्मी कहूँगा गर तुम्हें, शिकवा तो नहीं करोगी ना..?
सुना है,सब बच्चों की तुम, मन्नतें क़ुबूल करती हो,
शिकवा #Maa
c80cb79d647726c0632bae2539f7176b

Siddharth Negi

#मां
सुना था मां मुर्त है प्रेम की,
पर यह समझ न पाया मैं,
जब-जब पाया अपने अंश को तकलीफ़ में,
तब-तब भगवान के रूप में पाया उसे,
हर बड़े से बड़े समस्याओं के आगे दृढ़ खड़े,
न हारने का डर न ही मौत की ख़ौफ़,
चल पड़ीं आशा को लेकर,
मुझे अपने लाल के लिए करना है,जान न्यौछावर,
है! मां तुम सा नहीं है ,
कोई इस लोक में,
तुम देवी शक्ति हो,
तुम अपनों की पालन कर्ता हो,
तुम्हे मिलें या न मिले,
इसका नहीं है ख़बर,
तुम मुर्त हो करुणा की,
तुम मुर्त हो भगवान की,
तुम सा नहीं है , कोई इस जग में,
तुम बलवान हो, तुम ही आश्रय दाता हो,
तुम हो जब पास मेरे तो , संसार की सारी दौलत है,
न कोई दौलत है तुमसे ज्यादा मेरी मां,
तुम्हारे कदमों में जन्नत है,
जहां पड़ें कदम तुम्हारे वह बन जाता है तीर्थ,
ऐसी पवित्रता की तुम मुर्त हो, #Hope


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile