Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitkumar6538
  • 79Stories
  • 21Followers
  • 1.1KLove
    4.9KViews

Amit Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White कोई सूरज रहे न रहे, रोशनी का बसेरा रहे
चाह दीपक का बस एक ही, रात में भी सबेरा रहे
आओ मिलकर गले आज हम,कर ले मन की भी दीपावली
हर तरफ तो उजाला हुआ, क्यों दिलो में अंधेरा रहे ।

©Amit Kumar #happy_diwali
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White 
"गुरूर जिसने  भी अपने जहन में पाला होगा
खुली हो खिड़कियां फिर भी न उजाला होगा
खुद की परछाइयां जब कद से बड़ी हो जाए
उसका सूरज समझ लो डूबने वाला होगा"

जब आपको ये घमण्ड हो जाए कि आप किसी चीज में परफेक्ट हो गए है तो वही से आप में सुधार की संभावना खत्म हो जाती है,सुधार की संभावना खत्म करना अपनी प्रतिभा को कुचलने के समान है

©Amit Kumar
  #love_shayari
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White ये चांद भी क्या खूब है
ना  सिर पर घूंघट है
ना चहरे पर बुर्का है 
कभी करवाचौथ का हो गया
कभी ईद का हो गया
तो कभी ग्रहण का हो गया
अगर जमीन पर होता
तो टूटकर विवादो में होता
अदालतों की सुनवाइयों में होता
अखबारों की सुर्खियों में होता
लेकिन शुक्र है वो है असमानो में
बदलो के बीच
इसीलिए जमीन पर बचा है
कविताओं और गजलों के बीच

©Amit Kumar
  #good_night
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White हर तरफ़ घात में बैठे हैं, यहां दुश्शासन
वीर अर्जुन सा यहां लड़ईयां, नहीं आने वाला
खुद तुम्हे दुर्गा के अवतार में, ढालना होगा
घोर कलयुग है, कन्हैया नहीं आने वाला

©Amit Kumar
  #sad_shayari
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White एक पुरुष होने के नाते,पुरुष के पहले मनुष्य होने के नाते हमें पूरी जिम्मेदारी से ये स्वीकार करनी चाहिए कि अगर मेरे साथ काम करने वाली या रहने वाली, महिला चाहे वो दोस्त हो,प्रेमिका हो या अनजान हो अगर  वह आपके साथ सुरक्षित नही महसूस कर रही है तो हमे जरूर अपने  आप का आत्ममंथन तो करना चाहिए

©Amit Kumar
  #GoodMorning
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White हम आजादी के 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है लेकिन क्या आपको लगता है हम स्वतंत्रता मानने के योग हो गए है जिस समाज में एक बेटी, जिसने अपना जीवन लोगो के सेवा में लगाने का निर्णय लिया उसके साथ दुष्कर्म   करके हत्या कर दी गई हो।  हमे शर्म से डूब मरना चाहिए आजादी के इतने वर्ष बाद भी जिस देश में बेटियो को कही भी जाते हुए डरना पड़े। हम अपने आप को विश्व गुरु कहते है ये किसी एक की गलती नही ये हम सबका सामूहिक फेलियर है ये कोई इकलौती घटना नहीं है  पता नहीं कितनी सांसे  थम जाती है अपने हक में आवाज का इंतजार करते करते।
क्या यैसा करते वक्त उसके मन में थोड़ी भी करुणा नहीं जागी, जिसने यैसा किया उसकी भी तो कोई बहन, मां  ,प्रेमिका होगी,क्या वह उनके प्रति भी इतना ही निर्मम है।अगर हां तो उसे कम से कम मनुष्य की श्रेणी में तो नहीं गिना जाना चाहिए

©Amit Kumar
  #GoodMorning
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White वही शक्स मेरे  लश्कर से बगावत कर गया
जीत कर,"सल्तनत" जिसके नाम करनी थी

©Amit Kumar
  #sad_shayari
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White मित्रता,मेरे अनुसार दुनिया के सभी रिश्तो में से सबसे खूबसूरत रिश्ता हैं क्यूंकि इस रिश्ते में प्रेम,नाराजगी,गुस्सा,लड़ाई,अपनापन सब समाहित है। दूसरा ये कि हमारे दुनिया में जितने भी रिश्ते है सब पहले से बने  बनाए हमको मिले है वो चाहे मां,बाप, चाचा चाची,नाना,मामा आदि सब हमको परंपरा से मिले है इनको चुनने या ना चुनने की हमको आजादी नहीं थी किंतु मित्रता एकमात्र रिश्ता है जो हम खुद चुनते है अपने व्यवहार से,विचार से।
इसलिए मेरा मानना है कि इस रिश्ते  को हमे ज्यादा  निस्वार्थ भाव और संवेदनशीलता से निभाना चाहिए

।। मित्रता दिवस की शुभकामना।।

©Amit Kumar
  #Sad_shayri
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White प्रेम हो तो बारिश,आंधी, तूफान में भी खुश रहा जा सकता है
और अगर प्रेम ना हो तो सावन की सुहानी बौछार भी जेठ के तपती धूप की तरह चुभती है
अर्थात महत्व किसी चीज के होने, ना होने का नहीं हैं महत्व इस बात का है की वह किस परिस्थिति में आपके साथ है

©Amit Kumar
  #sad_shayari
c8e246940bfb3540462e51dfc6adc453

Amit Kumar

White जिस पेड़ के तने लचीले है
वो तूफ़ानों में भी खड़े रहते है
जो लोग सच में बड़े होते है
वो अक्सर बड़े रहते है

©Amit Kumar
  #Sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile