#SunSet dost Kabhi Sath Dega Apne Marte Dam Tak dost Kabhi Sath Dega aapane Marte Dam Tak per Jindagi kabhi Sath Nahin Degi Tumhare Marte Dam Tak
Mukesh kumar dewangan
#RoadTrip इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं,
एक वो जो बुलेट चलाता है और
दूसरा वो जो बुलेट चलाना चाहता है।
Mukesh kumar dewangan
#snowpark प्रकृति ने ही सबको पोषित किया है,
प्रकृति ने ही सबकुछ रोपित किया है,
प्रकृति से बढ़कर कोई वरदान नहीं,
प्रकृति से खिलवाड़ से बढ़कर कोई पाप नहीं।
Mukesh kumar dewangan
#CrescentMoon चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें,
तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें,
हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे,
इश्क करने की इजाजत दे दो हमें।
Mukesh kumar dewangan
#mountainsnearme उसकी खूबसूरती छुपी पहाड़ों में है,मन को खो बैठो, खुद को वहाँ ढूँढने की।
Mukesh kumar dewangan
#MountainPeak कोई तो बताओ, इन पहाड़ों के टेड़े – मेढे रास्तों में चलकर भी ये पहाड़ी इतना सीधा – साधा कैसे बना रह सकता है।