Nojoto: Largest Storytelling Platform
sahabji8163
  • 43Stories
  • 13Followers
  • 343Love
    710Views

Yogesh_Raaj

अहसास दिल के...🤓

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

मैं हर वो गली, गांव और शहर छोड़ चुका हूं,

जिनमें भी दी थी दस्तक उसने,
मैं हर वो गली, गांव और शहर छोड़ चुका हूं,

और एक वक्त था जब मेरे ख्वाहिशों में शामिल हुए,
अब मंज़िल तो क्या.. मै मंज़र तक छोड़ चुका हूं,

 हवाएं ठंडी आज भी आती है उधर से,
 मगर अफ़सोस कि मै वो किनारा छोड़ चुका हूं,

और लटकना तो आज भी चाहता है ये मन, (डाली में)
मगर मैं वही 'बेला' हूं जो सहारा छोड़ चुका हूं,

कभी प्यास लगे तो पी लेता हूं मय की प्याली,
अब प्यासा ही सही, मै उन लबों की लाली मैं छोड़ चुका हूं,

अब बागान में रहे पतझड़ या रहे बाहर बसंत की,
जो महकाए मन को मैं वो कली छोड़ चुका हूं,

मैं हर वो गली, गांव और शहर छोड़ चुका हूं...!

©Yogesh_Raaj 
  #Ocean #LoveStory
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

#बिछडे_दिल


जब जब ज़िंदगी तुम्हें सताएगी...

तुम देख लेना, तुम्हें याद मेरी ही आएगी...!
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

जहां टूटते तारों से अपनी ख्वाहिशें बताई जाए,
वहां तुम आसमान में एक तारे की कमी बताने में लगे हो...

यहां लोग भरेंगे उड़ान तुम्हारे ही हाथों से,
तुम अब उड़ते पंछी को पता जमीं की बताने में लगे हो...

देख सब ही लगें हैं यहां एक के बाद एक के पीछे,
वहां तुम बस किसी एक के जाने की नमी बताने में लगे हो...

तू इससे ऊपर देख तो सही आसमान पे तारें हज़ार हैं,
और यहां तुम हो कि किसी एक की कमी बताने में लगे हो...

©Yogesh_Raaj #hope  #old #lover #SAD #Analysis 

#Childhood
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

यहां अब इत्मीनान सिर्फ़ ख़ुद के पास है,

महफिलों में अब वो बात कहां...

जो आती थी नींद सुकून की बचपन में,

इस जवानी में अब वो रात कहां...

@Yogesh_Raaj...✍🏻

©YoGi #akelapan
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

मैं किसी को...२

जान कहूं..तो छूट जाया करता है...

अरमान कहूं..तो टूट जाया करता है...

मंजिल कहूं.. तो रूठ जाया करता है...

मुझसे पहले, सवाल, शिकायत, दायरे, हक़, 
सब रख देते हैं,

मैं कुछ कहूं..उससे पहले मेरा हलक सुख जाया करता है...!

@Yogesh_Raaj

©YoGi #Dark
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

तुझे भूलाने की कोशिश करता हूं...

तेरी बातें मेरे जहन से जाती ही नहीं,
मगर मैं सब टालने की कोशिश करता हूं...

जी तो लगता ही नहीं कहीं तेरे बिन,
मगर मैं खुदको बहलाने की कोशिश करता हूं...

तेरी बाहों की तपन से मिलता था सुकून मुझे,
मगर अब खुद में सहम कर, खुदको सहलाने की कोशिश करता हूं...

यूं तो आदत नहीं थी तन्हा चलने की मुझे,
अब तू नहीं, तो खुदसे ही चलने की कोशिश करता हूं...

लगता है..तू कभी था ही नहीं हवाले मेरे,
खैर जाने दे..अब मै खुदको सम्हालने की कोशिश करता हूं...

तेरी यादों के चंगुल से बाहर निकल पाना तो मुश्किल है,
मगर फिर भी मैं तुझे भूलाने की कोशिश करता हूं...

©YoGi #Ocean
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

कहतें हैं मोहब्बत में दर्द बड़ा है,
लेकिन तुम कभी घबराना नहीं...

ग़र कुछ बातें आ भी जाये हमारे बीच,
तो तुम कभी दूरियां बढ़ाना नहीं...

बस हाथ पकड़ तुम साथ चलना,
इन कदमों को कभी लड़खडाना नही...

अगर कह भी दूं कभी तुम्हें जाने को,
तो मुझसे कभी दूर तुम जाना नहीं...!

©YoGi #Love 

#lovebirds
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

झुकी नज़र, मौन अधर,

ये कैसी अदा है...

नज़रे मिली तो मदहोशी छाई,

फिर लगे कि हर जगह मयकदा है...!

©YoGi #First_Meeting 

#lovebirds
c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

ख़्याल तो हमेशा रहता है,
मग़र वो याद आएं, ऐसा कभी कभी होता है...

बातें भी होती है,
मग़र जैसा जी चाहे, बस कभी कभी होता है...

उनका मिलना भी हो ही जाता है,
मग़र नज़रें मिले, ये भी कभी कभी होता है...

कभी कभी तो कभी कभी ही है,
मग़र सारी चीजें हर कभी हो ऐसा कभी कभी होता है...!

©Yogesh_Raaj #love❤ 

#booklover

love❤ #booklover

c9ebfab0212da96d15146b21915ab66a

Yogesh_Raaj

अब बस ख़ुदमे रह गया मैं...

देखो कितना सहम गया मैं...

हां बहुत बदल गया मैं...!

©YoGi #hurt 

#AkelaMann
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile