Nojoto: Largest Storytelling Platform
johnnyahmed9581
  • 115Stories
  • 353Followers
  • 1.2KLove
    382Views

Johnny Ahmed " क़ैस"

क़ैस ऐ ज़िन्दगी तू किसी ख़राब सड़क की जुड़वाँ तो नहीं ज़रा ज़रा सी देर में गड्ढों की आज़माइश मिलती है

https://www.youtube.com/channel/UCh_7uEj5xxUly4erOVcltbA

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

#ekrajkumari #johnnyahmedqais #uskechalejaanese
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

नदी के किनारे
ठीक उसी नीलमोहर की छाव तले
बैठ जाता हूँ आजकल,
जिसे भेदकर धूप हमें छू भी नहीं पाती थी
हाँ अकेले बैठना थोड़ा कठिन तो ज़रूर है,
लेकिन ज़रा सी देर में तुम्हारी बातें याद आने लगती
और मेरे अकेलेपन का इलाज़ हो जाता।
फिर मैं भी तुम्हारी ही तरह छोटे-छोटे पत्थर नदी में फेंकता
और उस आवाज़ को महसूस करता
जब पत्थर नदी के सीने में समा जाती
रेत पर उंगलियों से तुम्हारा और अपना नाम लिखता
और फिर तुम्हारी ही तरह ख़ुद से कहता
हमारे नाम एक साथ कितना अच्छा लगते हैं… है ना?

-जॉनी अहमद ‘क़ैस’

©Johnny Ahmed " क़ैस" #river #uskechalejaanese #uskechalejaanese
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

चले जाते हैं मय-ख़ाने शराबी सोचकर बस ये 
उदासी की दवा बस इस शिफ़ा-ख़ाने में मिलती है

©Johnny Ahmed " क़ैस" #walkalone #uskechalejaanese #johnnyahmedqais
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

अब हमें ज़िन्दगी की ख़बर मिल रही
मौत से जब हमारी नज़र मिल रही।

ज़ीस्त उस रोज़ से बे-असर लग रही
मौत जब से हमे बन सँवर मिल रही।

जनवरी सर्द हम मांगते रह गए
पर हमे जून की दोपहर मिल रही।

इक ग़लत फ़ैसला एक दिन था किया
और उसकी सज़ा उम्र भर मिल रही।

शहर में अब कमी-ए-तवाइफ़ नहीं
नाचनेवालियाँ फ़ोन पर मिल रही।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #ghazal
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

जनता

किसी गुस्ताख़ चींटी की तरह
जूती तले मसल दी जाएगी।
ताकि जनता माँग न सके
अपने हक़ का कुछ भी।

एक वेश्या के बदन से
जैसे ग्राहक कपड़े नोचता है,
ठीक वैसे ही,
ज़ुबाँ से नोंचकर फेंक दिए जाएँगे
उनकी सभी जायज़ माँगे।

वो तमाम चुनावी वादें 
भूल जाने में ही भलाई है , चूँकि
जान है तो जहान है
और अपना देश महान है।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #kavita #Janta 

#Light
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

मैं नहीं मगर 
बरामदे पे रखे गेरुवे फूलदान पूछ रहे थे
उन पर अपने अल्फ़ाज़ का पानी कब डालोगी।
घर की हवादार खिड़कियाँ पूछ रही थी
तुम उन्हें नए पर्दों का तोहफ़ा कब दोगी।

मैं नहीं मगर
फ़र्श पूछ रही थी
तुम उसे रंगोली से कब सजाओगी।
अलमारी की किताबें पूछ रही थी
तुम उन्हें मुस्कुराते हुए कब पढ़ोगी।

मैं नहीं मगर 
आईना पूछ रहा था
तुम उसे देखकर कब ख़ुदको निहारोगी।
रसोई पूछ रही थी
गुनगुनाते हुए खाना कब पकाओगी।

मैं नहीं मगर 
घर का बिस्तर पूछ रहा था
तुम दिन भर की थकन कब मिटाओगी।
वो नर्म तकिया पूछ रहा था
कब उसे सीने से लगाओगी ।

मैं नहीं मगर 
पूरा घर पूछ रहा था
तुम लौटकर कब आओगी।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #uskechalejaanese #johnnyahmedqais #kavita
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

हाँ तुझे बस ये बताना चाहता हूँ
अब तुझे मैं भूल जाना चाहता हूँ।

नाँव बनवाकर तेरे झूठें ख़तों की
एक नाली में बहाना चाहता हूँ।

ख़ूब  ख़र्चे कर दिए तेरे लिए पर
अब फ़क़त पैसे कमाना चाहता हूँ।

मैं तुझे इक आइना तोहफ़े में देकर
शक़्ल नागिन की दिखाना चाहता हूँ।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #uskechalejaanese #uskechalejaanese #johnnyahmedqais #ghazals
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

अम्मी

आकर कहा फ़रिश्तों ने
" तुझको हर एक ख़ुशी मिलेगी।
मौत के बाद जन्नत भी मिलेगी। "'

हँसते हुए बस इतना पूछा
" क्या जन्नत में
अम्मी मिलेगी......? "

©Johnny Ahmed " क़ैस"
  #uskechalejaanese #johnnyahmedqais #Nojoto #maa #Ammi #Mother
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

पी
गहरी क्या है ? पी की आँखें
मीठी क्या है ? पी की बातें
सरगम क्या है ? पी के पायल
बादल क्या है ? पी का आँचल
पी की साँसें ? ख़ुशबू ख़ुशबू
बारिश क्या है ? पी के आँसू

मेहंदी का घर ? पी की हथेली
गजरा चमेली ? पी की सहेली
आहें क्या है ? पी की खिड़की
क्या है क़यामत ? पी की कनखी
हालत अपनी ? पी क्या जाने
लोग शहर के ? पी के दीवाने

दुनिया क्या है ? पी की बिंदिया
सबसे ज़रूरी ? पी की ख़ुशियाँ
रात अंधेरी ? पी के गेसू
दिखता क्या है ? पी ही हर-सू
चन्दा क्या है ? पी का मुखड़ा
पी ख़ुद क्या है ? चाँद का टुकड़ा

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #nojohindi #Nojoto #Love #uskechalejaanese #

#waiting
cc35c08467dc7f11d5b7138c24da1b36

Johnny Ahmed " क़ैस"

मुझे फ़क़त उतना करना है तेरे लिए
बहार जितना करता है फूलों के लिए

©Johnny Ahmed " क़ैस" #uskechalejaanese #johnnyahmedqais #Love #Nojoto 

#youandme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile