Nojoto: Largest Storytelling Platform
surbhijain9051
  • 16Stories
  • 9Followers
  • 103Love
    0Views

surbhi jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#आईना

खुद से खुद की गर करना हो पहचान
बैठो दो घड़ी #आईने के सामने
अक्स को फिर अपने खुद जान जाओगे
क्या हो तुम खुद को पहचान पाओगे
दुनिया की नजरें निकालेगी लाख बुराई तुममे
खुद की नजरों से #आईने में खुद को संवार पाओगे
भागती दौड़ती ज़िन्दगी में खुद को भूल सी गयी हुँ मैं
अपनों की परवाह करते करते खुद को भूल सी गयी हुँ मैं 
#आईने तेरे सायें मैं आके लगा मुझे मेरा भी कुछ वजूद हैं
#आईना देख कर तसल्ली हुई हम को इस घर में जानता है कोई
               ✍️सुरभि जैन #Lights
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#करवाचौथ

करवाचौथ का दिन ये पावन
पवित्रता की पहचान बना
प्रियतम ओर प्रियतमा के
दिल का ये अरमान बना

चमक इस दिन की बड़ी निराली
सोलह श्रृंगार करे मतवाली
लाल चुनरिया  माथे बिंदिया
मेहंदी सजाई प्रियतम वाली

भूखी प्यासी दिनभर बेकरार
छलनी से करेगी साजन का दीदार
शर्म से लाल होंगे तब उसके रुखसार
आजा चंदा अब ओर ना करा इंतज़ार

चाँद भी इस दिन कितना प्यारा
मोहक ओर सलोना लगता 
देर से आता परदें के बाहर
हर कोई दीदार को तरसता 

मन में श्रद्धा और विश्वास
पिया के लंबी उम्र की आस
पूरे दिन का किया निर्जला उपवास
चाँद अब जल्दी दौड़े चले आओ हमारे पास

            ✍️सुरभि जैन #withyou
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#करवाचौथ

करवाचौथ का दिन ये पावन
पवित्रता की पहचान बना
प्रियतम ओर प्रियतमा के
दिल का ये अरमान बना

चमक इस दिन की बड़ी निराली
सोलह श्रृंगार करे मतवाली
लाल चुनरिया  माथे बिंदिया
मेहंदी सजाई प्रियतम वाली

भूखी प्यासी दिनभर बेकरार
छलनी से करेगी साजन का दीदार
शर्म से लाल होंगे तब उसके रुखसार
आजा चंदा अब ओर ना करा इंतज़ार

चाँद भी इस दिन कितना प्यारा
मोहक ओर सलोना लगता 
देर से आता परदें के बाहर
हर कोई दीदार को तरसता 

मन में श्रद्धा और विश्वास
पिया के लंबी उम्र की आस
पूरे दिन का किया निर्जला उपवास
चाँद अब जल्दी दौड़े चले आओ हमारे पास

            ✍️सुरभि जैन #withyou
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#उपमा

मां कबीर की साखी जैसी, तुलसी की चौपाई-सी, 
मां मीरा की पदावली-सी, मां है ललित रुबाई-सी.

मां वेदों की मूल चेतना, मां गीता की वाणी-सी, 
मां त्रिपिटिक के सिद्ध सुक्त-सी, लोकोक्तर कल्याणी-सी.

मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी,
मां कविता की सहज वेदना, महाकाव्य की काया-सी.

मां अषाढ़ की पहली वर्षा, सावन की पुरवाई-सी,
मां बसन्त की सुरभि सरीखी, बगिया की अमराई-सी.

मां यमुना की स्याम लहर-सी, रेवा की गहराई-सी, 
मां गंगा की निर्मल धारा, गोमुख की ऊंचाई-सी.

मां ममता का मानसरोवर, हिमगिरि-सा विश्वास है, 
मां श्रृद्धा की आदि शक्ति-सी, कावा है कैलाश है.

मां धरती की हरी दूब-सी, मां केशर की क्यारी है, 
पूरी सृष्टि निछावर जिस पर, मां की छवि ही न्यारी है.

मां धरती के धैर्य सरीखी, मां ममता की खान है, 
मां की उपमा केवल है, मां सचमुच भगवान है.
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#जगजीत

तुमको देखा तो ये ख्याल आया
मैं तेरी परछाई तू मेरा साया

तेरी बाहों में खुद को महफूज पाया
मंजिल मिली मुझको जब तू जिंदगी में आया

राहों में बिखरे थे मेरे लाखों काटें
तूने जीवन में आकर प्यारा गुलिस्तां सजाया

मेरे अक्स को भूल सी गयी थी
तेरे साथ ने मुझे आईना दिखाया

होती है क्या वफ़ाएँ मोहब्बत
तूने ही मझको ये समझाया

प्यार का तोहफा मुझको देकर 
मोहब्बत की दौलत से मालामाल बनाया

धूप  छाँव सा जीवन चक्र ये
जीवनसाथी ने खुशनुमा बनाया

दर्द गम की चादर को फाड़कर
खुशियों का मखमली कालीन बिछाया

साथ तेरा पाकर ये जाना
तुमको पाकर खुदा को पाया

तुमको देखा तो ये ख्याल आया
मैं तेरी परछाई तू मेरा साया....
       
           मेरी ✍️ से
           सुरभि जैन #worldpostday
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

चाय में जैसे बिस्किट घुल जाता, मैं भी कुछ ऐसे तुझ में घुल जाऊ
मिठास जीवन की फिर क्या हो, तू मुझको पाये मैं तुझको पा जाऊ
रिश्ता "मोनैको" सा नमकीन हो, तो कभी "पारलेजी" जैसा स्वीट सा पाऊ
"गुड डे" जैसे किसी के होठो पर मुस्कान जो ला पाऊ
तो जीवन का फ़लसफ़ा मेरा पूरा कर पाऊ।

             सुरभि जैन✍️

cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#उपहार

दुनिया मे जब से है आया
प्रभु कृपा से अनेको "उपहार" है पाया
जीवन उपहार जन्मदाता से पाया
संस्कारो की बगिया को दादा दादी ने महकाया
खट्टा मीठा रिश्ता मुझसे भाई बहन ने बनाया
जीवन के सुख दुःख का साथी
पति-पत्नी का रिश्ता जैसे दिया और बाती
ससुराल में मायके सी ही बात
मात पिता जैसे सास ससुर का सिर पर हाथ
सबसे प्यारा "उपहार" प्रभु "मातृत्व" का धन्य हो गयी आपसे पाकर
बेटी के रूप मे वरदान दिया आपने, लक्ष्मी सम अवतार धरती पर लाकर
धन्य हो गया जीवन मेरा, तेरी कृपा के "उपहारों" से
प्यार स्नेह अपनापन विश्वास के स्वर्णिम "उपहारों" से
ऐसी ही कृपा मुझ पर सदा बरसाओ, 
 मैं अपनो के उपहार की वजह बन जाऊं
खुशियों  को सबको दे पाऊ,  गम अपनो के मैं हर पाऊं।

            स्वरचित 
           सुरभि जैन #RaysOfHope
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#धन्यवाद 
" भगवान" जिन्हीने मुझे मनुष्य योनि प्रदान की ओर प्यारे प्यारे रिश्तो से नावजा🙏

"दिल से धन्यवाद"
 
"माता पिता"का पहला स्थान,
जीवन दिया संस्कार दिए, 
आत्मविश्वास से मुझे भरा, 
ज्ञान का खजाना  देकर ,पैरो पर अपने खडा किया
कभी ना भेद बेटे बेटी का किया
जीवन को मेरे सवांरा 
मेरे दिल ने #धन्यवाद कहके आपको पुकारा।।

दूजे माता पिता मैंने सास ससुर के रूप मे पाये 
 जो ससुराल की गलत भ्रंतियो को दिल से मिटाये
मुझको बेटी सम वो समझे, भरपूर मुझ पर  प्यार लुटाये
ऐसे प्यारे सास ससुर को,
  दिल मेरा #धन्यवाद कहलाये।।

"पति" के रूप मे अनेको किरदार मैंने है पाये
मित्र सखा वो मेरे कभी बने, तो कभी पिता सा प्यार लुटाये
जीवन के मायने तुमसे मिलकर जाने मैंने,
 नारी का सम्मान करते तुम, नही अपना पुरुषत्व दिखाते,
तुम ही मेरे जीवन का आधार, 
तुम्हारा करु दिल से आभार (#धन्यवाद)

सबसे प्यार भगवान का तोहफा, "बेटी" रूप मे मैंने पाया
जीवन मे मेरे आकर उसने, माँ का मुझको अर्थ सिखाया
उसकी प्रतिभा को निखारते, मैंने खुद की प्रतिभा को पहचना
दिल से तुमको करु #धन्यवाद 

"दोस्ती" की दोलत से भी हूँ मालामाल
दोस्त ऐसे दिए जो करे मेरे जीवन को  खुशहाल
खुशी में मेरी वो हँसते, गम में लेते मुझे सम्भाल
ऐसे प्यारे दोस्तो को भी मेरा दिल से #धन्यवा 
         
              स्वरचित✍️   
        सुरभि जैन #lostinthoughts
cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

i: करुणा कि सागर को धार बना के

तुम भी लहरों सी हुंकार भरो।

अबला नहीं हो तुम नारी
इस बात का अभिमान करो।

 

दिखाए कोई आंख अगर तो

न तुम सहम सी जाना।

चाहे पकड़े कोई हाथ तुम्हारा

न डर कर तुम चुप रह जाना।

 

उठो लड़ो और आगे बढ़ो

अपनी समस्याओं का खुद समाधान बनो।

अबला नहीं हो तुम नारी

इस बात का अभिमान करो।

 

माना कि दुनिया का मंच कठिन है

पर इसपर डट कर बनी रहना।

चाहे लगे कोई राह कठिन

नेपथ्य में न खड़ी रहना।

 

हिम्मत को साथी चुन कर

हर मंजिल को तुम फ़तह करो।

अबला नहीं हो तुम नारी

इस बात का अभिमान करो।

 

जन्म से लेकर मृत्यु तक

आखिर कब अपने लिये जियोगी।

समाज के ठेकेदारों के लिए

कब तक अपनी इच्छाओं को कुचलोगी।

 

समाज के कल्याण का हिस्सा

अब इज्जत से तुम भी बनो।

अबला नहीं हो तुम नारी

इस बात का अभिमान करो।

 

तुम्हे भी जीने का अधिकार मिला है

इस जीवन को न व्यर्थ करो।

उठो, चलो और आगे बढ़ो

और नारी जीवन को सार्थक करो।

 

सदियों से महान हो तुम

सदैव सर्वोच्च ही बनी रहो।

अबला नहीं हो तुम नारी

इस बात का अभिमान करो।

cd0b46ce8e8ff2017c06c1be9661385a

surbhi jain

#तुलसी

घर के आंगन को स्वर्ग बनाये, लाखो रोगों को मिटाये
ऐसा चमत्कारी पौधा , "तुलसी" जिसका नाम कहलाये
 
भारतीय परंपरा का प्रतीक यह, संस्कारो से पहचान करवाये
भगवान के छप्पन भोग भी ,इसके बिना अधूरे रह जाए

महत्ता इसकी बहुत निराली, जीवन को खुशहाल बनाये
दीपक सुबह शाम जो इसके लगाए, नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाये

राम श्याम विष्णु वन तुलसी, अनेको इसके नाम बताए
जो भी पूजे अपने घर में , सुख समृद्धि उसकी बढ़ जाये

पवित्रता तुलसी जी की , गंगा जल के समान पाये
नन्हा सा ये पौधा, प्रकृति का वरदान कहलाये

इसकी तुलना नारी सम जानी, माँ सी ममता इसमे पाये
प्रकृति का ये रूप अनोखा, सारे जग में पूजा जाए🙏

               स्वरचित
             सुरभि जैन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile