Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best worldpostday Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best worldpostday Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about world best love quotes, words starting with z, words with x, wishing you all the love and happiness in the world, you are alone in this world quotes,

  • 2585 Followers
  • 3718 Stories

Ubaida khatoon Siddiqui

हमें लगता हैं हम गलत दुनिया में आ गये हैं 
हमें इंसान नहीं alien होना चाहिए था
जिससे ना तो हमें किसी की छोटी -छोटी बातों पर
बुरा लगता, ना छोटी- छोटी बातों पर रोते
और ना ही इतने गुस्सा करने वाले, चिड़चिड़े होते, 
इस मतलबी दुनिया से दूर होते , 
जहाँ इंसान को इंसान की फ़िक्र नहीं
इंसानियत नहीं, 
जलन, लड़ाई - झगड़ा , नफरत को 
ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। 
10/4/24
⏰3:15 p. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #worldpostday #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts

sonam

Punnu

जिसकी ज़िन्दगी 
में जिस चीज़ 
की कमी सबसे 
ज़्यादा होती है....
वो उसी 
के बारे में 
सबसे ज़्यादा 
बोलना..पढ़ना
और लिखना 
पसन्द करता है

©Punnu #worldpostday

Vikas Gupta

वैसे इन प्रश्नो पर बड़ी उम्र मे ही विचार करना चाहिए
जो कि बात खुल चुकी है एक बार ज़रूर इसपर विचार करना चाहिए

सहकार भावना क्या है? 
एक आवाज उठी यह काम है
तुरंत दूसरी आवाज आई, लो मै भी आ गया
सहकार भावना इसी का रूप है
काम मे हाथ बँटाकर अधूरा काम पूरा करा गया

शरीर के अंग अपना काम करकर पेट तक पहुँचाते है
पेट अपना काम करकर शरीर के अंगो तक पहुंचाता है
ये सहकार भावना है जिसके कारण ये एक दूसरे को जीवित रख पाते है
अन्यथा इन सबको अपना दम तोड़ना पड़ जाता है

पहली आवाज लगाए कौन? 
पहली आवाज उसकी हो जो देखे या समझे यह काम है
वही बने नेता उसके बाद आये सब मेहमान है

आवाज लगाने पर कोई न आये तो? 
पहली आवाज जिसकी हो पहला हाथ और पहला कदम भी वो उठाए
मेरा मतलब वो काम प्रारम्भ करे और करता ही चला जाए

अगर आप दूसरों की आवाज पर कान बंद कर लेते हो
काम को देखकर आँखे बंद कर लेते हो
तो आप उस राजा के वंशज हो जो बलवान कहा जाता था
और अपनी नगरी को जलते देख बंशी बजाता  था

याद रखिये सहकार कोई अहसान नही है
इसके बिना आपका कुछ भी मान नही है
सहकार का स्वरूप है मै ही सबकुछ नही 
असहकार का स्वरूप मुझे किसी की जरूरत नही

अगर आपको लगता है की मेरा ये प्रश्न फालतू है
तो आप एक पशु है जिसका जीवन कुछ भी नही है
क्युकी सहकार के सिवाय हमारा जीवन और है ही क्या? 
सहकार के बिना हमारा जीवन कुछ भी नही है


–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday

Golden Singh

Vikas Gupta

मेरे दिल की बात ये है कि, तुम्हारे दिल मे मेरे लिए जगह कही है
पर दुख की बात ये है की, दिल की बातें हमेशा ही मेरी गलत रही है

मै देखता हूँ ऐसे सपने, जिसमे हम एक दूजे के हो चुके है
पर दुख की बात ये है कि, हकीकत मेरी अभी भी वही है

मन बनाता हूँ मै, तुम्हे बोलने के लिए अपनी मन की बात
पर दुख की बात ये है कि, मुझे पता नही बोलने की कौनसी तरकीब सही है

मेरे अधर मौन है, पर शब्द मेरे लिखावट बोल रहे है
पर दुख की बात ये है कि, अभी तक तुम्हें पता भी नही है

न जाने ऐसी कितनी बातें मैंने लिखी है
पर दुख की बात ये है कि, सामने से अपनी बात मैंने  अभी तक कही नही है
दुख की बात ये है की, मेरी बात अभी भी वही की वही है

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday

R.S.Meghwal

#R.S.Meghwal #worldpostday #शायरी

read more
आप जो करना चाहते हैं . . .
वो  जरूर  करिये  यह  मत 
सोचिये की लोग क्या कहेंगे ,
क्योंकि लोग तो तब भी कहेंगे
जब आप कुछ भी नहीं करेगे

©R.S.Meghwal #R.S.Meghwal
#worldpostday

Vikas Gupta

आप कैसे समझेंगे उस रिश्ते को
जिस रिश्ते मे प्रेमी ही भक्षक हो
जहाँ विश्वाश नग्न होकर नतमस्तक हो
जहाँ प्रेमी ही प्रेमिका का भक्षक हो

आप कहेंगे इसमे क्या बात है
ये बलात्कार नही आपसी सह संबंधी की बात है
पर बात है इसमे बहुत बड़ी
क्योकि लड़की थी न के साथ खड़ी

लड़की ने साफ साफ शब्दों मे मना किया 
इसके बावजूद लड़के ने अपना मन बना लिया
आखिर उसने दिखा दिया वो क्या कर सकता है
एक बलात्कारी आखिर बलात्कार ही कर सकता है

अब वो लड़की किसी को क्या बताएगी
कि किसने उसका बलात्कार किया है
उसने जिसका हाथ पकड़कर वो घुमा करती थी
जिसके बारे मे वो दूसरों से प्यारे शब्द बयां करती थी

बलात्कार का प्रकार नही होता है
बलात्कार, बलात्कार होता है
वो अजनबी करे या फिर प्रेमी
हर कोई सजा का हकदार होता है

जब कोई आम बलात्कार सुनाई पड़ता है कानों मे
हम दौड़ पड़ते है साथ खड़े होने के लिए अपने मकानों से
ऐसी स्थिति को भी समझे आप 
आगे बढे और साथ खड़े रहे ऐसे लोगो के साथ

हम समझते क्यों नही की उसका प्रेमी बन जाने से
उसके साथ घूमने फिरने समय बिताने से 
उसके स्वामीत्व पर हमारा अधिकार नही होता
उसके न बोलने पर भी आप न सुने ये प्यार नही होता

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday

कृतान्त अनन्त नीरज...

sad__soul

बहु, बेटी नहीं बन सकती तो,
कौन से सास ससुर माँ-बाप बन जाते हैं।।
बहु पति के माँ-बाप के लिए, 
ज़िंदगी कुछ तो करती है।।

पति तो हमारे माँ-बाप के लिए,
 इसका आधा भी नहीं कर सकते हैं।।
बेहतर होता तुम हमारे किए,
 हुए काम को फर्ज़ से नहीं प्यार से देखते

सिर्फ़ माँ-बाप बोलने से सब, 
बहु के माँ-बाप नहीं हो जाते हैं।।

©anshu_writer #worldpostday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile