Nojoto: Largest Storytelling Platform
shoheabalam6911
  • 1.2KStories
  • 1.6KFollowers
  • 13.0KLove
    43.2KViews

Shoheb alam shayar jaipuri

thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White झूठ फरेब धोखा दिल में ज़ख्म मिला मुझे
मैं भूल कर भी उस गली की तरफ़ नहीं जाऊंगा

उस कली में चुभन काटो जैसी है
मैं कभी उस कली की तरफ़ नहीं जाऊंगा

लोग जिस नागिन को भली समझते है
मैं उस भली की तरफ़ नहीं जाऊंगा

जिन आंखों की बिनाई से निकाला गया हु
मैं उस हसीन आंखों की तरफ़ नहीं जाऊंगा

जो बुला कर बेइज्जत किया करते है
मैं उनके बुलाने की तरफ़ नहीं जाऊंगा

जिस खाने में ज़हर नफ़रत को हो
मैं उस लज़ीज़ खाने की तरफ़ नहीं जाऊंगा

ये मोहब्बत हर वक़्त रुलाती है मुझे
मैं इस मोहब्बत की तरफ़ नहीं जाऊंगा

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#love_shayari 'दर्द भरी शायरी'

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तमाम उलझने जब भी मुझे सताती है
तेरे होंठो की मुस्कुराहट सुकून दिया करती है

तेरी इस मुस्कुराहट पे मै कुर्बान जाऊ 
तेरी एक मुस्कुराहट जीने का जुनून दिया करती है

जब भी तेरी याद मेरे दिल को तड़पाती है
मुझे तसल्ली तेरी तस्वीर दिया करती है

तेरी सांसों को ख़ुदा हमेशा सलामत रखखे 
तेरी सांसे मुझे खून दिया करती है

तेरी आंखो के लिए हर वक़्त दुआ करता हूँ 
तेरी आंखे मेरे चेहरे को नूर दिया करती है

तुम्हारा जिक्र मैं लोगों से यू भी किया करता हूँ 
मुझे तमाम खुशियां एक खातून दिया करती है

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शायरी लव

#love_shayari शायरी लव

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मुझे समंदर की गहराइयों से ग़रज़ क्या
तेरा इश्क़ समंदर से भी गहरा दिखाई देता है

मैं इस लिए भी वक्त पर सो जाता हु
मुझे ख्वाब में तेरा चेहरा दिखाई देता है

जब से रख्ख है तुमने हाथ मेरी आंखों पर
मैं जहां देखता हु तू दिखाई देता है

उठाओ चेहरा ज़रा करीब आओ
तुम्हारी आंख में आंसू दिखाई देता है

तुम्हारी आह से मुझे ये मालूम हुआ
तुम्हारे दिल में कोई ज़ख्म गहरा दिखाई देता है

दिल ही दिल में तुम अपने आप से बाते न करो
तुम्हे पता है मुझे सब सुनाई देता है

छुपाओ लाख तुम चेहरे पे अपने ग़म जानम
मेरा यक़ीन कर मुझे सब दिखाई देता है

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शायरी दर्द

#love_shayari शायरी दर्द

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White वो चला गया मेरी ज़िन्दगी से दूर
जिसे मैं अपनी जान से भी ज्यादा चाहता

उसके पास होने से मेरी सांसे चलती थी
अब वो पास नहीं है तो सांस लेने को भी जी नहीं चाहता

पहले उसकी वफ़ा पे बड़ा नाज़ था मुझे
अब उसका नाम भी लेने को जी नहीं चाहता

अपने दिल के हाथों बहुत मजबूर था मैं
वरना तो उससे दिल लगाने को जी नहीं चाहता

अब लाख कोशिश के बाद भी कुछ नहीं होगा
अब उतर गए हो दिल से तुम अब तुम्हे दिल रखना नहीं चाहता

मर गए तुम पर मरते मरते
अब और तुम पर मरना नहीं चाहता

मत करो उसकी बाते मुझसे
अब उसे मै याद करना नहीं चाहता

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari   शायरी शायरी दर्द

#love_shayari शायरी शायरी दर्द

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White अहसान कुछ इस तरहा हमपे कीजिओ
तेरे पहलू से उठ के जाऊ तो जाने न दीजिओ

ऐसी कोई कसम जो मुझे तुमसे जुदा करे
ऐसी कोई कसम मुझे खाने न दीजिओ

बस आप से है इतनी मेरी इल्तिज़ा सुनो
आंखों में आंसू मेरे कभी आने न दीजिओ

तुम पर फिदा ये दिल अब कर दिया है जान
किसी गैर से दिल कहीं लगाने न दीजिओ

इस दिल की हर एक रग में हो सिर्फ तुम बसी हुई
अब इस दिल में किसी और को आने न दीजिओ 

तेरे प्यार के रंग में हम रंग गए है अब
किसी गैर को रंग अब लगाने न दीजिओ 

बड़ी मुश्किल से ला सका तेरे रुखसार पर खुशी
तेरे चेहरे पे कोई रंज अब आने न दीजिओ

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White इश्क़ का नाम तो तुमने भी सुना हो शायद
इश्क़ कहते है किसे किताबो में पढ़ा हो शायद

इश्क़ में भूख प्यास भी नहीं लगती है
किया हो इश्क़ तुमने तो पता हो शायद

इश्क़ में खुद का भी पता नहीं होता है
तुमने मजनू का किस्सा तो सुना हो शायद

आप इश्क़ की दुनिया में क़दम बढ़ाए तो सही
क्या पता इश्क़ मुक़द्दर में लिखा हो शायद

आप किसी दरवेश से नाकाम इश्क़ की बात तो करे
क्या पता कामयाबी की तुम्हारे हक़ में दुआ हो शायद

आप हम दोनों के एक होने की ततबीर तो करे
क्या पता उसका नाम मेरे नाम के साथ जुड़ा हो शायद

आप आंख बंद करके महसूस तो करे
क्या खबर इश्क़ की हवाओ ने तुम्हे छुआ हो शायद

आप हमे देख कर मुस्कुराए है
दिल में कुछ कुछ तो ज़रूर हुआ हो शायद

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  लव शायरी

#love_shayari लव शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White 



आंखे तुम्हारी क्यूं कह रही है
के मोहब्बत हमारी दुख दे रही है

आप तो करते रहे मोहब्बत हमसे
ध्यान न दे के दुनिया क्या कह रही है

आप अनोखा तो प्यार नहीं करती है
एक दूसरे से सारी दुनिया कर रही है

आपको देख कर तो यही लगता है
ख़ाहिशे दिल में मचल रही है

इजहार ए मोहब्बत पे इतना न सोचो
उम्र तुम्हारी हर पल ढल रही है

तुम्हारी ख़ाली जिंदगी में देखो 
मोहब्बत हमारी रंग भर रही है

उस लड़की को समझाने से कुछ नहीं होगा
वो लड़की जो कह रही है कर रही है

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  लव शायरी

#love_shayari लव शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तुमसे मैं कर रहा हु गुज़ारिश मै इस लिए
दिल दिया है तुम्हे तो इसको रखना सम्हाल के

तुमसे यही है बस मेरी इल्तिज़ा सुनो
मुझे छोड़ न जाना कही मुश्किल में डाल के

हमने सुना है आप अकलमंद है बहुत
तो लाओ कही से मेरे लिए हल निकाल के

नजरों में आज कल है बहुत दरिंदगी छुपी
नक़ाब चेहरे से हटाना तुम बहुत देख भाल के

कितनी हमारे दिल में है मोहब्बत तेरे लिए
तुम कहो तो दिखाऊं मै तुम्हे दिल निकाल के

सुन कर हमारे हमनशी तुम्हे आएगा मज़ा 
लाया हु शेर तेरे लिए सब कमाल के

उम्मीद है पसंद तुम्हे आएंगे सभी
लाया हु चुन के फूल सब तेरे ख्याल के

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#love_shayari 'दर्द भरी शायरी'

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

Unsplash हाथ आजाता था दोस्तो का कांधे पर
जब आंखे हम कभी नम रखते थे

खुशी से झूम उठते थे सभी दोस्त
जब स्कूल में हम भी क़दम रखते थे

वो पढ़ाई का दौर भी क्या दौर था
 जेब में हम भी क़लम रखते थे

मस्त मौला जैसी ज़िंदगी गुजरती थी हमारी
न दिल में कोई ख़ाहिश न दिल में कोई ग़म रखते थे

जरूरतें तब भी पूरी हुआ करती थी
न जेब में हम कोई रकम रखते थे

सख्त मुफलिसी के दौर में भी आलम
बस दिल में जीने की उमंग रखते थे

अपनी आशिकी पर इतराने वाले लोगों
किसी दौर में  हम भी सनम रखते थे

©Shoheb alam shayar jaipuri #Book  दोस्त शायरी

#Book दोस्त शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White तन्हा गुज़र रही थी मेरी जिंदगी वहां
मोहब्बत तुम्हारी हमको यहां खींच लाई है

जरिया नहीं था कोई तेरे पास आऊ मै
मगर चाहत तुम्हारी मुझको यहां खींच लाई है

आंखों में कशिश यार तेरे किस बला की थी
मुझे आंखे तुम्हारे पास यहां खींच लाई है

जो हसरतें तुम्हारे दिल में मचलती थी
मुझे वो हसरतें तुम्हारी यहां खींच लाई है

मिलने हमारे पास यहां आ रही हो तुम
अबकी ख़बर हवाएं यहां ठीक लाई है

मुद्दतो के बाद तुमसे गले मिल रहे है हम
सदियों के बाद ऐसी यहां ईद आई है

तन्हा गुज़र रही थी मेरी जिंदगी वहां 
मोहब्बत तुम्हारी मुझको यहां खींच लाई है

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  लव शायरी हिंदी में

#love_shayari लव शायरी हिंदी में

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile