Nojoto: Largest Storytelling Platform
shoheabalam6911
  • 104Stories
  • 1.6KFollowers
  • 12.9KLove
    43.2KViews

Shoheb alam shayar jaipuri

thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

New Year 2024-25 सोच समझ कर जवाब देना तू मेरे प्यार का
तेरे इंकार से तबाह हो जाएगी जिंदगी मेरी

ये नया साल तो हर साल आता रहेगा
लेकिन कभी खत्म नहीं हो पाएगी आशिकी मेरी

तुम मेरी जान मुझसे मिलने अक्सर आना
तेरे दीदार से बरकरार है चेहरे की ताज़गी मेरी

देखने से क़ब्ल नहीं मालूम था मुझे
मेरे यूं होश उड़ाएगी सादगी तेरी

मैं तो हर रोज़ दिल से दुआ करता हु
तमाम उम्र सलामत रहे आंखों की रौशनी तेरी

तेरे जिस्म से नहीं तेरी रूह से मोहब्बत है
क्या कभी तेरी रूह से हो पाएगी यारी मेरी

हर लफ़्ज़ तेरे खतों खाल पे लिक्खे मैने
मुझे उम्मीद है तुम्हे पसंद आएगी शायरी मेरी

©Shoheb alam shayar jaipuri #NewYear2024-25  शायरी लव

#Newyear2024-25 शायरी लव

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो
अभी ठहरो इन आंखों का ज़रा दीदार होने दो

अभी आए हो और जाने की ज़िद भी करते हो
मेरी जाना अभी ठहरो इन आंखों से अभी एक जाम होने दो

अभी तो दिल तुम्हे देने की खाली बात होती है
अभी ये दिल मेरी जाना तुम्हारे नाम होने दो

अभी ठहरो मुलाकातों का ये मौसम दोबारा फिर नहीं आता
अभी ठहरो ये कुछ बाते ज़रा सी खास होने दो

हमें तो इश्क करना है और बे खौफ करना है
अंजाम चाहे कुछ भी हो अंजाम होने दो

मेरे पत्थर दिल में मोहब्बत तुम्ही ने तो जगाई है
जगाई इस मोहब्बत को अभी परवान चढ़ने दो

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  लव शायरी

#love_shayari लव शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White आंखों की जुबा भी पढ़ लेनी चाहिए
बात आंखों की समझ लेनी चाहिए

बिन कहे भी समझ जाए वो मोहब्बत की जुंबा
उस शख्स में इतनी तो समझ होनी चाहिए

तुझे देख कर तेरी तस्वीर मुकम्मल करलू 
इतनी तो मेरे यार मोहलत होनी चाहिए

तमाम मसरूफियात में भी याद उसे मै आऊ 
उसके दिल में इतनी तो तड़प होनी चाहिए

एक चुस्की में सर का दर्द चला जाए
तेरे हाथों कि एक चाय कड़क होनी चाहिए

देखने वाले देखे कोई ग़म है मुझे भी
इस लिए कभी हांथ में सिगरट होनी चाहिए

एक आवाज़ पर हम दौड़े चले आए
तेरी चूड़ियों में इतनी तो खनक होनी चाहिए

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शायरी लव रोमांटिक

#love_shayari शायरी लव रोमांटिक

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White खून से लिखीं हुई मेरी कहानी सुनोगे
आज फिर मुझसे मेरी ज़ुबानी सुनोगे

एक मुद्दत पहले किसी से मोहब्बत हुई थी
जिंदगी अपनी भी खूब सूरत हुई थी

रफ्ता रफ्ता ये मोहब्बत परवान चढ़ रही थी
खत के जरिए एक दूसरे से मुलाकात चल रही थी

फिर किसी रोज़ हमारा मिलना भी हुआ
एक दूसरे का चेहरा बड़ी देर तक तकना भी हुआ

फिर अचानक उसने मुझसे किनारा कर लिया
बिछड़ जाने का मुझसे इरादा कर लिया

फिर कई खत खून से लिखे मैने
छोड़ जाने के सबब भी पूछे मैने

मगर वो हर बात पर इंकार करने लगी
मुझे वो और भी बेकरार करने लगी

फिर उसकी बात एक तुम हैरानी सुनोगे
कहने लगी अब इसके बाद मेरी मौत की तुम कहानी सुनोगे

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शायरी दर्द

#love_shayari शायरी दर्द

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White जिन ख्वाबों से सवर सकती थी जिंदगी अपनी
अफसोस वो ख्वाब मेरी आंख में नहीं आए

जिन हाथों से बदल सकता था मुकद्दर अपना
वो खुश नसीब हांथ भी मेरे हाथ में नहीं आए

मोहब्बत के इम्तिहान में हम फेल हो गए
इश्क़ प्यार मोहब्बत वफ़ा जैसे लफ़्ज़ सवालात में नहीं आए

किसी से मेरी बाते मेरा जिक्र भी नहीं किया
हम क्या इतने बुरे थे तेरे ख्यालात में नहीं आए

दूर से करते रहे वो इशारे मोहब्बत के
हाए अफसोस वो पास में नहीं आए

मुद्दतों बाद मुलाकात का मौसम था 
भीगने के डर से वो बरसात में नहीं आए

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White सांसों को अपनी सांसों का सहारा देदें 
चैन मिलजाएं मुझे बाहों का सहारा देदे

इज़हार ए मोहब्बत पे जो लफ़्ज़ कहे थे तूने
मुझे वो लफ़्ज़ मेरी जान दोबारा कहदे

अपनी जान भी तेरे कदमों पे निछावर करदू
बस एक बार मेरी जान तू हमारा कहदे

नज़र ए बद से मेरी बचने के लिए
किसी गरीब को सर से उतारा हुआ उतारा देदे

मिलना चाहता हूँ तुझसे मै तन्हाई में
मुस्कुराते हुए आंखों का इशारा देदे

गुज़र जाए मेरी जिंदगी मोहब्बत की घनी छांव में
बस इस वास्ते अपनी मोहब्बत का सहारा देदे

बेचैन मेरी आंखों की तड़प मिट जाए
रूबरू आके अपनी सूरत का नजारा देदे

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शायरी लव

#love_shayari शायरी लव

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White दिखती थी जिस मकान की खिड़की से वो कभी
ताला लगा हुआ है आज उस मकान में

मिलने से तुझसे पहले बहुत साफ लफ्ज़ थे
तुझे देख कर आई है लुकनत ज़ुबान में

सदाएं मोहब्बत की तुझे दी बहुत मगर
आवाज क्यूं गई नहीं तेरे दिल के कान में

मैं आज इस मुकाम पर बर्बाद हु मगर
मेरी किसी दौर में बहुत थी मोहब्बत रुझान में

आने से उसके पहले एक जुट थे हम सभी
उसकी वजह से आया है फर्क खानदान में

बोलने से तेरे अंदाजा हुआ मुझे
तहज़ीब अब कुछ नहीं तेरी ज़ुबान

महफ़िल में मेरी दोस्त तुम आए क्यूं नहीं
पलके बिछी हुई थी तेरे एहतराम में

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari
ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White एतबार मोहब्बत का जिस पर भी किया
मोहब्बत उसकी ही बे असर निकली

उसकी याद इस्क़दर ज़हन पर भारी थी
नींद की गोली भी बे असर निकली

बड़ी मुश्किल से वफ़ा दार लड़की मिली थी मुझे
हाए अफसोस जिंदगी उसकी भी मुख्तसर निकली

देखते रह गए सब उसकी आंखों को
नक़ाब ओढ़े हुए वो लड़की जिधर जिधर निकली

देखना था ताज महल जिस शहजादी को
अफसोस हयात उसकी भी मुख्तसर निकली

खुशबुएं फैल गई हवाओं में
ज़ुल्फ़ लहराए हुए वो जिधर निकली

लोग कहते थे जिसे साथ छोड़ जाएगी 
मगर वो लड़की तो अच्छी हमसफर निकली

©Shoheb alam shayar jaipuri #love_shayari  शेरो शायरी

#love_shayari शेरो शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White मोहब्बत की राह में वफ़ा चाहिए थी
यानी तुम्हारे दिल में जगहा चाहिए थी

कही मिलती हो तो बता दो मुझे
उदासीयों की मुझको दवा चाहिए थी

मुझे रहना है तुम्हारी आंखों में हमेशा कैद
इस लिए उम्र भर की मुझको सज़ा चाहिए थी

जिंदगी तुम्पर वारने के लिए हाज़िर हु
तुम कहो मेरी जान तुमको कब और कहां चाहिए थी

मेरी बेचैन तबियत के सुकून के लिए बस
तेरे दामन की ठंडी हवा चाहिए थी

तेरी इज्जत मेरी नजरों में हमेशा बनी रहे
आलम को बस इतनी वफ़ा चाहिए थी

बाकी तो सब खैरियत है दोस्त 
बस आपकी थोड़ी दुआ चाहिए थी

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes  दोस्त शायरी

#sad_quotes दोस्त शायरी

ce2145a6f29bf78e7591bf9b47e73642

Shoheb alam shayar jaipuri

White दिल के तमाम ज़ख्म हथेली पर आ गए
अब देख कर बता कौन सा तूने दिया मुझे

हर ज़ख्म पर है नाम तेरा लिखा हुआ
कैसे कहूं मैं कौन सा तूने दिया मुझे

आए कई मगर ये हक़ किसीको नहीं दिया
अहसान मान खुदको छूने दिया तुझे

सबके दिलों को यूंही तू तोड़ती रहे
ये हक़ ऐ बेवफ़ा किसने दिया तुझे

जिंदगी के किसी मोड़ पर कोई तुझको भी रुलाए
इस वास्ते भी जिंदा रहने दिया तुझे

कैसा तेरा किरदार है ये देखले सभी
इस वास्ते भी गलत सलत कहने दिया तुझे

©Shoheb alam shayar jaipuri #sad_quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile