Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepawadhiya2300
  • 33Stories
  • 4.6KFollowers
  • 178Love
    451Views

Sandeep Awadhiya

love to write feelings & observations

  • Popular
  • Latest
  • Video
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

तारों की नुमाइश में खलल पड़ता हैं
चांद पागल है जो अंधेरे मैं निकल पड़ता है
की शामों मैं लोट के आना भूल जाता है
करके खफा मुझे मनाना भूल जाता है

©Sandeep Awadhiya
  #इश्क
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

हम ताकते रहे, और वो मुस्कुराता राहा
जैसे साया चढ़ के घटता रहा खुवाइशों की पोटली खुलती गई
ना नींद आई ना खुवाइशों की गिनती मैं कमी आई
ऐ चांद तू ज़रा दो तरफा है, कभी छुप के नाउमीद कर जाता है और कभी छा के उम्मीद की सौगात दे जाता हैं
रात भर चांद का साया रहा

©Sandeep Awadhiya
  #चांद
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya


ख़्वाब फीके लगते हैं, अपने लगते है, टूट जाए तो बड़े चुभने लगते है।
माथे की रंगीनियां ना जाने कब लकीर बनने लगती है।
मैं कल आज और कल एक ही हूं,ना जाने क्या वो तपिश है, जो एक पल कालिख की परतों को एक एक कर हटाता है, और दूसरे पल उन परतों मैं खो जाता है। 
ख़्वाब, कभी जीना सिखाता है, तो कभी एकदम सच सामने ले आता है।
कभी एक शुरुआत की तस्वीर बन जाता है, और कभी वहीं ले आता है जहां एक सास से शुरू सब ख्वाब होते हैं।
ये ख्वाब बड़े फीके लगते हैं...

©Sandeep Awadhiya
  #khaab
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

Let's make it effective, it's time to become your own hero, where staying home can protect your self, if suspected of corona please go in quarantine. 
Thus make our society covaid 19 free.
Please not to think that we are not working staying at home, think that you are working against corona.
Stop going outside, it's not the time to roam around.
No travel, stop taking it lightly.
Emergency curfew, no picnic time.
Please understand meaning of lock down.
We are loosing business though one need to understand the situation, we are heading towards phase 3. 
Learn from other countries which were severely affected by COVID 19.
We have limited resources i.e. medical help and advancement to tackle from such virus.
I am not saying it's a panic situation, but seeing our reaction, people roaming around on streets like there is no threat, it will definitely make it a panic situation.
And in that situation, we as usually blame our government which failed to protect us.

I don't understand wheather i should threatens ourselves or should I appeal ourselves.
I won't say it's your decision, as there are some foolish people who won't  understand, how huge the problem is.
ISOLATION is only solution. #panic_or_picnic
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

dur hun khudse par pas hun uske
paheli hai ya afsana
 mohabat hm uasase karte hai ya khudse #Biggest_dilemma
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

AnonymousB. #tanhai
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

सौ जाते हैं सब, मुझसे मै मिल जाता हुं तब
खुद से ही लड़ जाता हूं, चीखता हूं चिलाता हूं
मेरी तेरी उसकी इसकी सब की बातें दोहराता हूं
इस सपनों की दुनिया में , कोन अपना कोन पराया
इस उधेड़बुन में लग जाता हूं
... की साहब खुद की परछईं बिछड़ते देखा है
खुदको दुनियां से बिछड़ते देखा है
अब नींद आंखों से बिछड़ भी गई  तो क्या
उनके साथ होकर भी तन्हाइयों को खुद से लीपटते देखा है। #Nind_ko_ankhon_se
ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

तुम और बातें एक बात कहूं जो मानो तुम ,यूं सपनों में आना बंद करदो
यूं चोरी छिपे हमसे बतलाना बंद करदो 
हमे तो दरकार है आपकी नज़रे इनायत की, यूं हमसे नज़रे चुराना बन्द करदो
एक बात कहो जो मानो तुम हमसे मोहबत करना बन्द करदो

ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

यूँ तो हमे उम्मीद नहीं थी तुम मिलोगे 
अब मिलो न मिलो इस उम्मीद की आदत हो गयी है
यूँ तो हमें उम्मीद नही थी कि तुम याद से याद आओगे
अब आओ न आओ इस उम्मीद की आदत हो गयी है #उम्मीद और आदत

#उम्मीद और आदत

ceb33d4404ca38fb200685a8c8025ed1

Sandeep Awadhiya

 #mistakes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile