Nojoto: Largest Storytelling Platform
chauhanji6144
  • 11Stories
  • 48Followers
  • 62Love
    1.6LacViews

rupesh chauhan

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

लिखा तेरी किस्मत में जो 
तू कैसे उसे मिटाएगा
जो सीखा देगा समय तुझको
वो कोई सीखा नहीं पाएगा

अपने जीवन में अक्सर
हर वो सख्स परेशान हुआ
जीवन जिसका कठिन नहीं
फिर वो कैसा इंसान हुआ

©rupesh chauhan
  मेरी कविता

मेरी कविता

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

मेरी छोटी कविता

मेरी छोटी कविता

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

भले ही हम फसे हुए हैं दुनियां भर के विवादों में ।


पर अब भी तुम बसे हो मेरे जीवन के उन यादों में।


पर याद ना करता तो क्या करता 
जाने कहां तुम खोए हो
मैं फिक्र में तुम्हारे जाग गया 
पर तुम तो अभी भी सोए हो।

©rupesh chauhan
  मेरी yari

मेरी yari #शायरी

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan



मुझको सब कुछ पाना है जब मैने मन में ठान लिया ।

चल मैं तेरे साथ हूं अब ये दिल ने मुझे जब दिया ।

फिर मुझको एहसास हुआ कि अब मैं कुछ कर जाऊंगा ।
चाहे कोई मेरे पंख पकड़ ले ।
मुझे रोक पाना आसान नहीं ।
मैं तब तक ना नीचे आऊंगा 
जब तक छुलू आसमान नहीं।

©rupesh chauhan
  सोच
cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

जल रहा था मैं और सब देख रहे थे

पर कोई मेरी आग बुझाने नहीं आया

ऐसे तो सभी कहते थे की हम तुम्हारे अपने है

वो दूर से सलाह दे रहे थे बस

मगर कोई मेरे पास मुझे बचाने नही आया

©rupesh chauhan
  अंदाज

अंदाज #विचार

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

छोड़ के हमको चले गए 
अब यार कहां तक जाओगे
आयेंगे तुम्हारी यादों में
तुम कैसे पीछा छुड़ाओगे
हमने तो तुमसे यारी की
क्या तुम उसको नहीं निभाओगे
जब तुम मुझको अपनी कोई बात नही बतलाते थे
बार बार कहने पर तुम कोई झूठी बात सुनाते थे
पर मैं तो ये समझ ही जाता कि मुझको नहीं बताओगे  
जब जब मैं पूछूंगा तुमसे ये ही बात सुनाओगे
भूल गए वो दिन अब अपने पास से नही हटाओगे 
आएंगे तुम्हारी यादों में 
तुम पीछा कैसे छुड़ाओगे

©rupesh chauhan
  मेरी पंक्ति

मेरी पंक्ति #विचार

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

टहल रहा हूं आज तो मैं जो भटक भटक
बाजारों में 
देखोगे तुम मुझे एक दिन इन छपे हुए
अखबारों में

©rupesh chauhan
  मेरी सोच

मेरी सोच #विचार

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

अगर आप भीड़ का हिस्सा बनोगे तो 
इन चिड़ियों की तरह 
आपकी कोई अपनी पहचान नहीं होगी
इसलिए अपने आपको सबसे अलग बनाओ

©rupesh chauhan
  बदलाव

बदलाव #विचार

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

मंजिल तो सामने दिख रही है 
मगर रास्ते इतने हैं
की समझ नही आ रहा है
कि जाना कहां से है
इसी उलझन ने मुझे रोक रखा है

©rupesh chauhan
  मेरा जीवन

मेरा जीवन #विचार

cf135d7848acbd5561130b813f278997

rupesh chauhan

अपने आप को कामयाब बनाओ
नही तो जिंदगी
आपसे मजे लेती रहेगी

©rupesh chauhan
  मेरा जीवन

मेरा जीवन #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile