Nojoto: Largest Storytelling Platform
prabhatkumar1695
  • 307Stories
  • 428Followers
  • 8.7KLove
    53.4KViews

Prabhat Kumar

I AM L I C AGENT

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

New Year 2025 प्रिय नव वर्ष 
खुशियाँ हज़ार देना 
ज़िन्दगी में मुस्कान देना
महकता रहूँ चमन में 
ऐसा तुम मुझे आशीर्वाद देना 
अपनों का साथ देना 
परायों से प्यार देना 
ज़िन्दगी में मुस्कान देना 
हो ना ग़लती मुझसे कभी 
मेरे क़दम कभी ना डगमगाए 
ऐसा तुम मुझे आशीर्वाद देना

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

बहती आँखों से 
थरथराते हाथों से 
उसने लिखी थी मुझको 
अपनी आखिरी ख़त 
भेजा था उसने 
उस ख़त के साथ लाल गुलाब 
उसके दर्द भरे ख़त को पढ़कर 
मेरी आँखें भर आई थी 
बेवफ़ा तो मैंने उसके साथ किया नहीं 
उसने भी मुझको बेवफ़ा कहा नहीं
ख़ुद कि तकदीर को ठहरा गई थी क़सूरवार 
ज़िन्दगी ना जाने कैसे-कैसे लेते हैं इम्तिहान

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

New Year 2025 खुशियाँ तुम भर देना 
नए साल तुम जब आना 
हो सके तो ग़म ना देना 
चेहरे तुम मुस्कुरा देना 
आते हो तुम ठंड भरे मौसम में 
कोहासों से लिपटी रहती है सुबह तुम्हारी
सूरज की लाली भी 
छिपी रहती है ना जाने कहाँ पर 
ठंडी बर्फीली हवाएँ 
चलती है सन सन करके 
नए साल तुम जब आना 
खुशियाँ तुम भर कर लाना

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

New Year 2024-25 सर्द रात बीत गई 
सुहानी सुबह हो गई 
बारिशों का शोर है 
ठंडी हवाओं का जोर है 
सुबह का नज़ारा अद्भुत है 
प्रकृति भी आज कुछ मस्त है 
ठंड में भी बरसात का आलम है 
दूर खेतों में खड़ी पीली सरसों उदास है 
बारिश जाने का उनको इंतज़ार है 
साल का आख़िरी आज दिन है

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar


यूँ ही बना रहे साथ तुम्हारा 
यूँ ही चेहरे पर मुस्कान खिला रहे हमारा 
ज़िन्दगी की डोर टूट न जाए 
तुझसे मेरा हाथ छूट न जाए
खुशियों से तेरा दामन भरा रहे

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

Unsplash क्यों ऐसा लगता है 
ज़िन्दगी में कुछ कमी है 
चेहरे पर रहती है हर पल नमी है
समय-समय पर खुशियों से नवाजा है 
उस परमेश्वर ने ही ज़िन्दगी संवारा है

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

शर्मा कर ना मुस्कुराइए 
ना हीं पलके झुकाइए 
आपकी ये मुस्कुराहट 
जान ले लेगी मेरी 
मेरे प्यार को किया आपने क़बूल 
लेकर मेरा फूल
शुक्रगुजार हो गया मैं आपका

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White क्यों भूल गए तुम 
वो कसमें प्यार की 
तेरा ही तो एक सहारा था 
मेरी ज़िन्दगी में 
वो भी सहारा तूने 
मुझसे छीन लिया 
तन्हा अकेला मुझे 
इस बाजार में छोड़ दिया 
आ जा रूठ कर मुझसे ना जा 
अपना वादा तू निभा जा

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

कुछ अपनी बातें, 
कुछ अपनी यादें, 
छोड़ जाते हैं 
फिर कहाँ वो लौट कर आते हैं 
सांसों की डोर जब टूट जाती है 
बस अपने चाहने वालों के 
आँखों में आँसू वो छोड़ जाते हैं

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

Unsplash नई-नई कहानियाँ 
है तुम्हारी 
मेरे दिल को बहुत 
ही भायी 
दर्द है, प्यार है, 
रुसवाई है, रोमांस है 
और न जाने कितनी 
चीजों से भरी है 
तुम्हारी कहानियाँ 
मुझको है बहुत पसंद 
औरों को भी आएगी 
ज़रूर पसंद

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile