Nojoto: Largest Storytelling Platform
prabhatkumar1695
  • 642Stories
  • 451Followers
  • 9.5KLove
    58.5KViews

Prabhat Kumar

I AM L I C AGENT

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

आँखें खोलकर देखो 
मुस्कुरा रही है ज़िन्दगी 
तुम क्यों उदास हो इतना 
नया सवेरा आ रहा है 
जुगनुओं सा प्रकाश 
फिज़ा में फैला रहा है
हर चेहरे पर मुस्कान 
खिला रहा है 
तुम भी मुस्कुरा दो 
उदासी ख़ुद का मिटा दो

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

डम डम डम डमरू बाजे
मस्तक पर अर्धचंद्र साजे 
हे कैलाशपति शिव शंकर 
भोलेनाथ उमापति त्रिशूलधारी 
जपता रहूँ सदा ओम नमः शिवाय 
कण-कण में तुम ही समाए हो
नदियों की धारा बनकर 
सुबह में उजाला बनकर 
रातों में अंधकार करके 
तुम ही जग में समाए हो
बारंबार जपता रहूँ 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White दिल क्यों मैंने उनको दिया 
उनको तो कुछ नहीं मेरी ख़बर 
तन्हा अकेला मैं बैठा हूँ यहाँ
इंतज़ार बस इंतज़ार कर रहा 
दिल अपना हार कर मैंने 
ये कैसा गुनाह किया
क्यों दर्द मैंने ख़ुद को दिया 
बिखरने लगा हूँ मैं अब 
टूटने लगा हूँ मैं अब

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

तेरे सिवा कुछ भी याद नहीं मुझको 
ले लो चाहे जितने कसमे वादे मुझसे 
हर रात तुम ही तो होती हो मेरे साथ 
न जाने तुमको क्यों नहीं दिखता हूँ मैं 
तुम तो दिखती हो हर रात मुझको

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

पत्ता पत्ता जानता है
महकने लगी है 
ज़िन्दगी की बगिया 
हमारी तुम्हारी
अब हम और तुम 
हर पल साथ साथ हैं 
फिर से जीने की तमन्ना 
हम दोनों के दिल में जागा है 
उस परम पिता ने फिर से 
हम दोनों को साथ मिलाया है

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White सुबह का सूरज निकल आया 
आसमान भी चमक उठा 
दिन हो सभी का शुभ 
सभी करते अपने लिए 
ईश्वर से मंगल कामनाएँ
दूर मंदिरों में बजती है घंटी 
स्वर लहरिया कानों में है गूंजती 
मन रहे हर पल पवित्र 
काश ऐसा हो जाए 
फिर ज़िन्दगी खुशियों से भर जाए

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

तुम्हारे लबों पर लिखी कहानी 
रात भर में पढ़ता रहा 
तुम्हारे हर दर्द से 
मैं वाक़िफ होता रहा
किसी की ज़िन्दगी 
कुछ इस तरह गुजरेगी 
कहाँ सोचता है ये दिल
सिर्फ़ किसी के लबों पर 
मुस्कान देखकर ये जान लेना 
वाक़िफ नहीं कि वो खुश है बहुत

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White मैं तुम्हारे साथ इंतज़ार करूँगा 
उस ख़ूबसूरत पल का 
साथ तुम्हारा छोड़कर 
कहीं नहीं जाऊँगा
चाहे जब तक 
हमारी ज़िन्दगी में दुःख आता रहे 
मैं साथ तुम्हारे मुस्कुराता रहूँगा
माना की दर्द भरी है 
हमारी तुम्हारी ज़िन्दगी 
हमारे तुम्हारे सिवा कोई नहीं 
हमारा तुम्हारा दर्द समझेगा

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

उसके 
हुआ मुझको आज
उस दर्द से 
गुजरा जब मैं आज 
है ज़िन्दगी कितनी दर्द भरी 
समझ मुझको आया आज 
हर कल में बस 
रहना चाहती है वो साथ 
तन्हा अकेले अब नहीं कटेगी 
ये जिंदगी

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

क्या झूठ था 
तुम्हारे वो वादें 
जो तुमने मुझसे 
किए थे कभी
कुछ तो कहो 
क्यों मौन हो खड़े 
नज़रें क्यों नहीं 
मिलाती हो
बातें तो करो 
दिल तोड़ दिया तुमने

©Prabhat Kumar #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile