Nojoto: Largest Storytelling Platform
arvindsah3345
  • 25Stories
  • 107Followers
  • 482Love
    796Views

Ashka❤️

पूजा हूं मैं, तेरे लिए पूजा की थाल सजाऊं, तेरी आरती करने जाऊं, ए कान्हा कृपा बरसाना मुझपे, तेरी भक्ति में खो जाऊं मैं, तेरी भक्ति में खो जाऊं!❤️👍✍️Wish me on 13 September🎂 Real name__pooja sah🤗 #also follow 🙏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

संघर्ष

अग्रसर तत्पर प्रगति पथपर 
बगैर विश्राम गतिमान निरंतर, 
रपटीली राहें धुंधली निगाहें 
मंजिल का पता नहीं
राहों कि खता नहीं।
 नदी की धारा अविरल प्रति वक्त 
स्वरूप चली जब तलक, 
धारा पूर्णतः संपन्न अनवरत 
प्रतीक्षन प्रकृति कर रही है संघर्ष।!!💛

                      ✍️पूजा कुमारी ❤️

©Ashka❤️ #संघर्ष🏃🚴
#No_Love 🖤
#nojato 💛
#Nojoto_hindi✍️
#Like 💛
#share 💙
#repost 💌
🥀🥀🥀

संघर्ष🏃🚴 #No_Love 🖤 #nojato 💛 _hindi✍️ #Like 💛 #share 💙 #repost 💌 🥀🥀🥀 #poem #Nojoto_hindi✍️

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

#Navratra2021
cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

लाओ पिचकारी होली आई🔫
 बच्चों ने जब शोर मचाई
 मम्मी पापा परेशान हुए 
तैयार होकर बाजार गए
 दुकान में भी भीड़ अपार
 बच्चे भी चढ गए कपार 
क्या करते मम्मी पापा भी 
दुकान में जगह मिलती थोड़ी 
किसी तरह पिचकारी लिए 
रुपया देकर घर को गए 
खुशी से बच्चे हुए हरा
 पिचकारी में रंग को भड़ा 🎨
किए मम्मी के साड़ी गिले 
पापा के भी पीछे पड़े 
बच्चे खूब मौज मनाएं
 दोस्तों को भी घर ले आए
 सब मिलकर गुलाल उड़ाया
 बाद में फिर पकवान भी खाया
 बड़ों से आशीर्वाद लेकर 
होली का आनंद उठाया।!!🤗

©Ashka❤️

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

नन्ही परी
     *********
 उठ जा परियों की राजकुमारी
भोर होने को है आई,
तेरे होंठ जैसे गुलाबों की पंखुड़ी,
जब खुले तो मानो सूर्य की पहली किरण जमीं पे हो पड़ी,
जब खुले नयन तेरे ऐसे निहारे
मानो मैं जैसे सृष्टि से हारे,
तुझ बिन ना कोई हलचल घर में
जैसे चांद छुपा हो बादल में,
चिड़ियों  सी चहकती तू हरपल
मानो कोयल की मधुर बोली हो पलपल,
तेरे मुख मंडल की आभा,
जैसे धरती पर स्वयम विराजित हो राधा।
तू बोले तो मानो चहकती चिड़ियों की मेला हो 
जैसे नदी किनारे प्रातः की अलबेला हो,
तुम हंसती हो तो चलता ह्रदय है
जो तू रूठे तो मानो रूठा समय है,
तेरे होने से ही जीवन ये मेरा सफल है 
मानो जैसे कीचड़ में खिलता कमल है,
तेरे मुख मंडल की दर्पण, 
मन मुग्ध करें मेरे, मानो तुझ में समर्पण,
तू चले तो खुशियां पंख पसारे 
जैसे पुष्पों की लड़ी हो तेरे कदमों के सहारे,
तू रुके तो सांसे ये थम जाती है 
जैसे धड़कन से तू ही जुड़ीत है,
तू मुस्काए तो कलियां खिल जाते हैं
जैसे कुसुम से ही चंद्र उदित हैं,
तेरे मुख मंडल मानो फूलों की कली
जैसे जमीन पर साक्षात हो देवी लक्ष्मी,
 उठ जा परियों की राजकुमारी
 भोर होने को है आई।!!😊

©Ashka❤️ #Nanhi pari 🩸
#No_caption 
#nojoto❤ 
#poem✍🧡🧡💛 
#Nojotohindi
🖊️🖋️📝📝

#Nanhi pari 🩸 #No_caption nojoto❤ poem✍🧡🧡💛 hindi 🖊️🖋️📝📝 #nojotohindi

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

#hatecorona 😔#stay🏡#staysafe🙏#nojoto#nojoto Hindi 💞🤗✍️
#PowerOfPrayer #

#hatecorona 😔stay🏡staysafe🙏nojotonojoto Hindi 💞🤗✍️ #PowerOfPrayer # #Society

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

जुर्म😔

जुर्म करना पाप है तो जुर्म सहना भी पाप है,
 जुर्म को मिटाना इंसानियत के हाथ है,
 आज देशों में अत्याचार, जुर्म अपार, होते आए कितने बार, जुर्म को समझने में हम हो गए जुर्म के शिकार,
 ना जाने क्या है ये जुर्म, शुरू कहां से होते हैं ये
अपराधों की सूची में दिनों—दिन बढ़ते जाते हैं 
छोटे— छोटे अपराधों पर पर्दे गिराए जाते हैं जब 
बड़े जुर्म को उत्पन्न होने में देर नहीं लगते हैं तब,
 करे गर इंसान अपराध यहां, उनकी सजाएं तय कर दो,
जुर्म सहने वालों पर अत्याचार करना बंद कर दो
 इंसानों कि बस्तियों पे थोड़ी तो रहम करो,
 अपने गांव समाज पर जुर्म करना बंद करो
 क्यों बेबस और लाचार लोगों पर करते तुम अत्याचार हो अपराध नहीं रोक पाओगे तो सब जुर्म के भागीदार हो 
जुर्म को मिटाना ही कर्तव्य भी हमारा है,
 अगर ठान ले इंसान यहां पे एक दिन जुर्म जरूर मिट जाना है!!!🙏

©Aashka❤️ #जुर्म #फॉलो_कीजिये #nojatohindi #No_caption ✍️✍️👍👍❤️

#Life
cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

आई होली✍️

लाओ पिचकारी होली आई, बच्चों ने जब शोर मचाई,
 मम्मी पापा परेशान हुए, तैयार होकर बाजार गए, 
दुकान में भी भीड़ अपार, बच्चे भी चढ़ गए कपार, 
क्या करते मम्मी पापा भी, दुकान में जगह मिलती थोड़ी,
 किसी तरह पिचकारी लिए, रुपया देकर घर को गए, 
खुशी से बच्चे हुए हरा, पिचकारी में रंग को भरा,
किए मम्मी के साड़ी गीले, पापा के भी पीछे पड़े,
 बच्चे खूब मौज मनाएं, दोस्तों को भी घर ले आए,
 सब मिलकर गुलाल उड़ाया, बाद में फिर पकवान भी खाया,
 बड़ों से आशीर्वाद लेकर होली का आनंद उठाया।!

©Aashka❤️ #holispecial 2021#sorry for late✍️##Happy_holi🤗 #nojoto2021 ❤️

#holispecial 2021sorry for late✍️#Happy_holi🤗 #nojoto2021 ❤️

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

माँ का आशीर्वाद 


मां कहती है उनसे मिल, जो दोस्त तेरा काम आए,
 मुसीबत हो या खुशियां तेरी, तुझे सही रास्ता दिखाएं,
 तू हजारों दोस्त बना ले  जिंदगी में,
पर ऐसा बनाना जो तुम्हें अच्छी मुकाम पे पहुंचाएं।💕

©Aashka❤️ #lovingyoumom🥰✍️✍️#Nojoto#nojotohindi💕
#maa #Sachchibaatein 👍❤️

lovingyoumom🥰✍️✍️nojotohindi💕 #maa #Sachchibaatein 👍❤️

cfa760b766b9d02fc8e72438f4ee634f

Ashka❤️

Maa  


माँ कहती है आगे बढ़ जिंदगी में,
 मुश्किलों से करनी तुम्हें लड़ाई है। 
हिम्मत नहीं हार सकता ऐसे, 
क्योंकि
 तुम मेरी परछाई है।

©Aashka❤️ #प्यारीमाँ 💕#मां का आशीर्वाद#फॉलो मी#nojoto Hindi#✍️✍️✍️

#प्यारीमाँ 💕मां का आशीर्वादफॉलो मीnojoto Hindi#✍️✍️✍️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile