Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6441922239
  • 29Stories
  • 56Followers
  • 268Love
    99Views

love. alone. happy

आयने को जब देखा उसके जाने के बाद, ये वो बाते थी जो कह ना सकी उसके होते साथ साथ....... भावनाये गढ़ता हूँ l

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

लफ़्ज़ जब जुबा पर भारी हो गए
छीन गयी खुशी, और हम अकेलेपन के मालिक हो गए

©love. alone. happy #Walk
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

धधक रहा है चारो ओर, प्यार की बेवफाई में
कही इल्ज़ाम लग रगे, तो कही पल बीत रहे तन्हाई में

©love. alone. happy #walkingalone shayri
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

आज सुनसान रास्तो में तन्हाई से मुलाकात हुई
लम्बे अरसे बाद फिर से ढेर सारी बात हुई...

©love. alone. happy #alone
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

नींद भी गुमराह है अनजान रास्तो में कही
मैंने रातो को सुकून की तलाशी करते देखा है

©love. alone. happy #LateNight
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

हर एक किताब में कुछ पन्ने ऐसे होंगे
जहा सवाल भी अपने होंगे और  जवाब भी अपने...

©love. alone. happy #dilkibaat
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

सुन रहे हो तो एक तारा तोड़ बतला दो न
लफ्ज़ो से ना सही, इशारो से ही समझा दो न
गुम हो तुम, दूर कही घने अँधेरे में
एक पैगाम अपना मुझ तक पहुंचा दो न

©love. alone. happy #boat
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

मुझे अकेला रहने दो🍁

बिजली सा चीर आसमा, अब है ही क्या सहने को,
गरज अँधेरे के भवर  में , मुझे अकेला रहने दो,
तन्हाइयों के संग संग, इन सांसों को बहने दो,
उम्मीद की जंजीर तोड़कर, मुझे अकेला रहने दो,

सुबह की ताजगी में,घोल विष का पीने दो,
इन शामों की तरंगो में, डूब कही खोने दो 
पल पल चुभती बातो को, आँखों का पता अब ढूंढने दो
मुझे अकेला रहने दो

सुने रास्ते संग उन यादो के, लम्बी दूरी चलने दो,
जिंदगी के उस बिखरे पल को, अब मुझे समेटने दो,
ना कहने दो, ना बहने दो, थमने दो अब जाने दो 
सीने दो लफ्ज़ो को अब, मुझे अकेला रहने दो

©इंद्रजीत नायक #Mujhe 

#baarish
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

आसमा का तारा बनकर,आँखों का सितारा बनकर,
साथ मेरे तुम हों न,
मीठी सी वाणी बनकर,आँखों का पानी बनकर,
साथ मेरे तुम हो न,
संध्या की आहट से ,सुबह की जगमगाहट तक 
साथ मेरे तुम हो न,
ओझल हो आँखों से मेरे,दिल पूछे तुम्हारा पता कहा हैं,
ढूंढ़ रही हर पल एक आस सी, बता दे मेरी खता क़्या हैं,
 वापसी का ख्वाब आपके , मन का हर कोना देखता हैं,
छिपकर सिसक कर कानो में, हर रोज अब यही कहता हैं,
यादो की मुस्कुराहट बनकर ,
धड़कन पहचान बनकर,
तुम ही तो हो न
साथ नहीं मम्मा तुम मेरे , पर पास सदा तुम हो न 🧡



आपकी जागे💕

©इंद्रजीत नायक #lostmom #daughterlove
d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे,
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान  रहे ।
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल,
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे ।

d0162f796643a73d5c12d8e1bad6c007

love. alone. happy

फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile