Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohityogi4502
  • 36Stories
  • 57Followers
  • 304Love
    331Views

rohit yogi

subscribed my youtube channel. https://www.youtube.com/channel/UCRS3DyPrp-AAB6ktlYEGbGQ

https://www.youtube.com/channel/UCRS3DyPrp-AAB6ktlYEGbGQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

अंधेरा फैला हुआ है चारो तरफ,
फिर भी एक चराग़ है जो काफी देर से भपक रह है।

कुछ तो घटना बाकी है अभी,
न जानें क्यों मेरे मन मचल रहा है।

न तुम मिले हो और ना ही कोई उम्मीद है तुमसे मिलने की,
फिर भी न जाने क्यों ये कमबख्त आज ज़ोरो से धड़क रहा है।

डूबते को तिनके का सहारा तो है लेकिन,
वो तिनका बड़ी तेजी से बिगड़ रहा है ।


- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

पड़ी ज़रूरत तब, पुकारा गया मैं कुछ ऐसा,
फिज़ाओ में घुलती, पत्तों की सदाओ जैसा।

शायद अब ज़रूरत न रही किसी को हमारी,
अब कोई नाम भुला, तो कोई चेहरा।

मैं अपनी किस्मत की लकीरें मिटा रहा हूँ,
तुम साथ न हो, तो फिर ये मुक्कदर कैसा।

यू तो ज़िंदा रहने की वज़ह बहूत है मगर,
मरने की वज़ह तुम हो, तो फिर जीना कैसा।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

हँसना तो चाहता हु मैं भी मग़र,
ये आँसू थमने का नाम नही ले रहे।

तुझे तो क्या मैं पूरी दुनिया भुला दु मग़र,
ये ख्याल है कि जाने का नाम नही ले रहे।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

दिल मे उठी घबराहट , मुस्कुरा कर गुम कर दी।
कुछ आइनों ने सदाकत, ख़ुद से दूर कर दी।

चाँद को गुमान था, अपनी खूबसूरती पर,
चंद धब्बो ने वो भी आधी कर दी।

हर तरफ सवाल उठता रहा हमारी खामोशी पर,
एक हम थे जिसने कलम खाली कर दी।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

ज़ालिम है ज़माना, तो अब इसे जालिम ही रहने दो।
चलो छोड़ो अब नाराज़गी, वो किस्सा है उसे किस्सा ही रहने दो।

ज़मीनी हक्कीकत से अनजान है वो अभी,
वो उड़ता परिंदा है, उसे आसमाँ में ही रहने दो।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

ज़िन्दगी में हर बाज़ी, मैं जीतता आया हूँ,
मेरे साथी हर कदम मेरे साथ जो खड़े थे।

आज ये बाज़ी, शायद मैं हार जाऊँगा,
आज मेरे साथी, मेरे खिलाफ खड़े है।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

तेरे साथ मैं चल तो रहा हु लेकिन,
बीच राह में, मेरा साथ तू छोड़ न देना।


साथ खड़ा हूँ तेरे, तो सिर्फ एक भरोसे की दीवार पर,
ऐ शख़्स, तू ये दीवार तोड़ न देना।

-	रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

एक सवाल मुझसे करके तो देखो,
मेरी खामोशी का ज़वाब तुम्हे भी मिलेगा।

मेरी इन निगाहों मे जरा झाँक कर तो देखो,
एक समंदर तुम्हे, मेरी आँखों मे दिखेगा।

- रोहित योगी
d0504e97f57d1dd7689beb53c6621283

rohit yogi

राज़ मुझमे कई बाकी है,

मैं वो किताब हु , जिसमे सवाल अभी कई बाकी है।

यू तो मशहूर है, मेरी दास्तां-ए-दोस्ती,

मग़र मुझमे इम्तिहान, अभी और कई बाकी है।

- रोहित योगी दास्तां-ए-दोस्ती

दास्तां-ए-दोस्ती #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile