Nojoto: Largest Storytelling Platform
prateekagrahari2438
  • 23Stories
  • 49Followers
  • 160Love
    117Views

Prateek agrahari

  • Popular
  • Latest
  • Video
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

यूँ ना रूठा करो तुम हमसे,
ये दिल बड़ा कमज़ोर है,

कही कुछ हो गया हमको,
तो उम्र भर पछताऔ गे..... #lovebirds
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

"हा मैंने बचपन को मरते हुए देखा है "...... 

सड़क किनारे काम करते  उन मायूस चेहरों को देखा है 
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है, 

खिलौना खेलने की उम्र मे खिलौना बचते देखा है 
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है, 

स्कूल  जाने की उम्र  मे कारखानों मे जाते देखा है
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है, 

बस्ते वाले कमजोर कंधो पे बोरो के बोझ को देखा है 
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है, 

 नन्हें कोमल हाथो मे किताबों की जगह ईट के बोझ को देखा है 
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है l, 

नन्ही नन्ही बच्चियों को घरों मे झाड़ू तो कही पोछा लगाते देखा है 
हा मैंने बचपन को मरते हुए  देखा है, 

कही चिंटू तो कही छोटू ढाबो पे बनता देखा है 
हा मैंने बचपन को मरते हुए देखा है, 

भूख मिटाने की जद मे अख़बार बचते देखा है 
हा मैने बचपन को मरते हुए देखा है, 

भूखमरी, गरीबी और लाचारी के आगे उन बेबस सपनो को देखा है 
हा मैंने बचपन को मरते हुए देखा है,....... 

                                                                      "  प्रतीक अग्रहरि " #stopchildlabour
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

#MainAgarKahu
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

जिंदगी के खुशियों का राज होते है दोस्त, 
हर मुश्किल मे हमारे साथ होते है दोस्त, 
कभी आए जो कोई गम उसमे पास होते है दोस्त,  
जिंदगी की हर किताब मे साथ होते  है दोस्त, 
 जिंदगी के सफर मे खुशियों का भंडार होते है दोस्त, 
दुनिया मे सबसे नायाब इंसान होते है दोस्त, 
 घर वालों की नजरों मे हरामखोर होते है दोस्त, 
पर असल जिंदगी मे दिलो की जान होते है दोस्त, 
जिंदगी मे ऊर्जा का नया संचार होते है दोस्त, 
   बिना बिजली के खम्भे पर पड़े तार होते है दोस्त,            
जब भी मुशीबत मे होते है हम ,               
हमारे सबसे पास खड़े होते है दोस्त,          
बस अब यू समझ लीजिए की जिंदगी की आन, बान, और शान होते है दोस्त...................
      


                              प्रतीक अग्रहरि #InspireThroughWriting
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

बिना बात के तेरा यू लड़ना,
फिर मेरा पास बहाने से कॉल करना, 
फिर मुझसे बातो बातो मे मेरा हाल जानना, 
फिर भी कुछ खुल के ना बोलना, 
तेरा वो झूठा सा गुस्सा दिखाना, 
अच्छा लगता है..। 




                   पर उस गुस्से मे हमको बुरा भला बोलना, 
                 तमाम कोसिसो के बाद भी तेरा यू अड़ियल सा      चेहरा बनाना, 
                      बातो बातो मे छोड़ के जाना दिल दुखता है, 
                                     तेरा ये अड़ियल सा चेहरा..... #InspireThroughWriting
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

कितना बदल गया इंसान 


पढ़े लिखो की बस्ती में जब पहुँचा एक बेज़ुबान,
भूख लगी थी तेज उसे और बच्चा था उसका नादान,
सोचा था उस हथनी ने की कितने भले होते है इंसान,
निश्चय ही उनके हृदय मे होगी मानवता की धार,
यही सोच कर चली थी वो कुछ पढ़े लिखो के संसार ,
पर उसे  मालूम न था की कितना बदल गया इंसान,
बेखबर इन बातों से वो चली आयी इन हैवानो के पास,
और देख एक फल उसे हुआ इस बात का आभास,
पर इस बात से वो थी बिल्कुल अनजान की कितना बदल गया  इंसान,
हैवानियत का पता चला उसे उस फल को खाने के बाद 
फट गया जबड़ा उसका और टूट गए जब सारे दांत ,
तीन दिनों तक तड़पती रही देख इंसानो का ये काम,
की कितना बदल गया इंसान की कितना बदल गया इंसान
हार गई वो जंग जीवन की पर किया नही किसे को परेशान ,
त्याग दिया दो बजेजुबानो ने ये पापी संसार,
की कितना बदल गया इन्सान कितना बदल गया इन्सान।। #Kerala # Cruelty #elephant

#Kerala # Cruelty #elephant

d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

#unity
d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

मृत्यु जीवन का कठोर सत्य है जो हर एक को, एक ना एक दिन तो आनी ही आनी है। पर फिर भी लोगो मे घमंड, ईर्ष्या, द्वैष अहंकार ना जाने क्या क्या पनपती रहती है वो ये समझ के भी नासमझ बनते है की खाली हाथ आया है बन्दे खाली हाथ जायगा। जी ले जब तक है जिंदगी न जाने अब कब  ये पाएगा या खाली सा रह जाएगा 
खाली हाथ आया ह  बन्दे खाली हाथ ही जायेगा।

d0f0528c740168984fa3cf2ec04ad0d5

Prateek agrahari

आया तो था वो एक अनजान बन के,
पर गया सभी के दिलो का चाँद बन के।




😢RIP alvida imran

alvida imran

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile