चलो एक दिन और सही,
तुम्हारी खुशी के लिए जी लेता हूं!
कोई कह ना दे तुम्हे बेवफ़ा मेरी ये हालत देख कर,
अपने ज़ख़्म और ज़ुबान दोनो सी लेता हूं!
वो और हैं जिन्हें गम भूल जाते हैं शराब से,
मैं तो बस तुम्हारी याद में एक कप चाय ज़्यादा पी लेता हूं!
Okay! One more day
I will live for your happiness! #Shayari
Kanwalpreet Singh
आज गया था खुद को दिखाने एक तजुर्बेकार हकीम पर,
आते आते उनसे पूछा, अच्छी सेहत के लिए कोई परहेज़
बताइए!
वो बोले याद रखिए: किसी बेवफ़ा से ना कभी दिल लगाइए!
जिसे आदत हो अंधेरे की, उसके लिए कभी ना खुद को जलाइए!
अगर फिर भी कर बैठो ये गुनाह इश्क का,
तो चुप चाप दर्द सहिए और मुकुराइए!
किसी बेवफ़ा से ना कभी दिल लगाइए! #betrayal#Shayari#unfaithful#kpspoetry#kpsquotes#kpsshayari
चांद लगता है ऐसे
तुम्हारा चेहरा हो जैसे।
और ये तारें जैसे तुम्हारी आखें,
ये चांदनी जैसे तुम्हारे चेहरे का नूर।
इस चांद की तरह ही हो तुम,
इतने करीब फिर भी इतने दूर।
Moon looks like your face, #Shayari#moonlove#youaremymoon#kpspoetry#kpsquotes