Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4935343074
  • 187Stories
  • 60Followers
  • 1.8KLove
    2.5KViews

Dr. Shivani❤dreams

itne khush raho ki....Jindagi v confuse ho jaaye....ki gam de rhi hai ya khushi❤❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

#पहलू में वो अपनी❤️❤️

#पहलू में वो अपनी❤️❤️ #शायरी

d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

Alone   कोई बताता नहीं 
कोई जताता नहीं
सच से जुड़ी बात को 
कोई अपनाता नहीं
सब करते हैं बात इंसानियत की ग़ालिब
जब दुःख अपनों पर आती है तो
कोई गले से लगाता नहीं
उठाने को तो उठा लेते हैं
पैसों की गठरी लोग
पर गिरी हुई सोच अपनी कोई उठता नहीं
पर गिरी हुई सोच अपनी कोई उठता नहीं!!!

©Dr. Shivani❤dreams #alone
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

बात करके इंसानियत की
इंसा को ही चोट पहुंचाते हैं लोग
तुझे चाहने वालों को ही ऐ ख़ुदा
यहां बहुत आजमाते हैं लोग
मेरी तक़दीर हैरान होकर पूछती है
क्यूं सितम सहने वालों को ही सताते हैं लोग
तेरे फ़ैसले में देर होती है 
इसीलिए,,,
शायद,,
बुरे से बुरा करके भी भूल जाते हैं लोग
यहां हंसने वालों को नहीं
यहां रोने वालों को ही रुलाते हैं लोग
मर रही अब इंसा की इंसानियत ऐ ग़ालिब
हैवानियत करने में 
जानवर को भी पीछे छोड़ जाते हैं लोग
जानवर को भी पीछे छोड़ जाते हैं लोग!!!

©Dr. Shivani❤dreams #Anhoni
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

एक उसके दुआ में कभी मिलावट नहीं देखी
मैंने मां से बढ़कर और कोई इनायत नहीं देखी
दर–दर भटकता रहा मैं
सच्ची मोहब्बत पाने के लिए
जब दहलीज़ पे नज़र पड़ी तो
मां से बड़ी कोई चाहत नहीं देखी
मैंने मां जैसी पाक मोहब्बत नहीं देखी
सुकून की तलाश में भागते जा रहे थें बेतहाशा
जब टकराया चेहरे से मां का आंचल तो
मैंने उससे बड़ी राहत नहीं देखी
लोग करते हैं बात जन्नत की
जब झुककर मां के पैरों को चूमा तो
उसके हाथों से मेरे सर को सहलाना
वो एहसास वो प्यार
मैंने ऐसी  कहीं जन्नत नहीं देखी
देखा तो बहुत है दिखावे की परवाह
पर मां के परवाह जैसी किसी में आहट नहीं देखी
मैंने रब के सजदे देखे हैं
पर माफ़ करना ऐ ख़ुदा
मैंने मां से बढ़कर कोई इबादत नहीं देखी!!!
मैंने मां से बढ़कर कोई इबादत नहीं देखी!!!

©Dr. Shivani❤dreams #मां
#MereKhayaal
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

हरकतें यार के बयां करे भी तो कैसे???
वो ज़ालिम बेवफा है
ये किसी से कहें भी तो कैसे???
की निगाहें तरसती है मेरी
उसके आंखों में सच्ची वफ़ा देखने के लिए
की उससे अब सच्ची वफ़ा की उम्मीद करे भी तो कैसे???
हरकतें यार के बयां करे भी तो कैसे???
कैसे बंदे से तूने मिलाया ऐ खुदा
कोई मोहब्बत को तरसता है
तो किसी को रास आती नहीं सच्ची वफ़ा
अब तू ही बता ऐ ख़ुदा
तेरे लिखे पे बग़ावत करे भी तो कैसे???
तेरे पास आकर तुझे से
तेरी शिकायत करे भी तो कैसे???

©Dr. Shivani❤dreams #हरकतें यार के
#MereKhayaal
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

एहसास हो मेरे अनकहे बातों की
तुम याद हो मेरे वो आख़िरी मुलाक़ातों की
तुम बिन जीवन मेरा जैसे राग हो
दर्द भरी आवाजों की
तुम्हारे साथ मेरा होना
जैसे बहार हो 
महकती हुई बागों की!!!

©Dr. Shivani❤dreams #तुम
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

#chand
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

रिश्ते नाज़ुक होते हैं
बहुत प्यार से इन्हें थामा जाता है
ज़िद्दी बच्चों की तरह होते हैं ये 
इन्हें समझदारी से संभाला जाता है!!!

©Dr. Shivani❤dreams #रिश्ते
#MereKhayaal
d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

और एक तेरी याद,,,
रुलाती बहुत है 
अब तेरे बाद!!!

©Dr. Shivani❤dreams #तेरी तस्वीर

#तेरी तस्वीर

d126a4eab8b3bba3369b9ee8cf208ece

Dr. Shivani❤dreams

माहौल सर्द–सर्द क्यूं है शहरे–इश्क़ का,,,
इक दूसरे पे मरने वाले जज़्बे किधर गए।
                                      –Minu Bakshi
माहौल सर्द–सर्द यूंही नहीं शहरे–इश्क़ का,,,
इक दूसरे पे मरने वाले जज़्बे भी मर गए
जो बोलते थें कल तलक तुम जिंदगी हो मेरी
आज दफ़न मुझमें ही मुझे वो कर गए!!!

©Dr. Shivani❤dreams इश्क़
#NationalSimplicityDay

इश्क़ #NationalSimplicityDay

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile