Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5469591180
  • 234Stories
  • 2.1KFollowers
  • 3.8KLove
    4.9KViews

पवन आर्य

मेरी कलम सदा सत्य लिखती रहे

  • Popular
  • Latest
  • Video
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना।

प्रिय बंधुओं आपको सह परिवार भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक इस पवित्र त्योहार "रक्षाबंधन" की हार्दिक शुभकामनाएं!

©पवन आर्य #rakshabandhan
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

तेरी बड़ी-बड़ी गहरी बातों का, बड़ा जल्दी ओढ़ आया,
चलो मेरे त्याग, समर्पण,प्रेम का, जल्दी निचोड़ आया,
जिसकी उम्मीद न थी, इस कहानी  में वह मोड़ आया,
तू तो बहुत आगे निकल गया रे, मुझे पीछे छोड़ आया,

©पवन आर्य
  #khoj
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

नाम के आगे से जाति को हटाना हैं,
रुढ़िवादी बेडियों को तोड़कर दिखाना हैं,
जहां इंसान अपने कर्म से जाना जाए,
मुझे ऐसे भविष्य के भारत को बनना हैं,

जातिवाद का जहर घोल दिया,
इंसानों ने इंसानों की परिपाटी मे,
देखो एक दिन सभी को मर कर,
मिल जाना है मात्र इस माटी मे,

©पवन आर्य #Likho
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

आज होड़ लगीं हैं, माँ का स्टेटस लगाने की,
सोशल मीडिया पर, अच्छा डोंग दिखाने की,
जहां देखों  वहां, हर तरफ, माँ ही माँ छाईं हैं,
मैं पूछता हूँ इन वृद्धाश्रमों मे, किसकी जाई हैं,

माँ जननी,  माँ श्रृष्टि, माँ ईश्वर का  रूप हैं दूजा,
एकदिन का डोंग कैैसा, माँ की रोज करो पूजा,
इतने बड़े माँ भक्त हो तो माँ की थोड़ी कद्र करो,
हर शुभ काम करने से पहले, माँ का जिक्र करों,

माँ एक-दिन की मोहताज नहीं,                     
हर दिन की माँ से सुरुवात करो,
तुम इस मदर्स डे की बातें छोड़ो,
'माँ' के साथ प्यार से बात करों,

माँ से  मैं हूँ, और माँ से, मेरा संसार हैं,
माँ रोज पूजनीय हैं, मदर्स डे बेकार हैं,

©पवन आर्य #MothersDay
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी,
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी।।
था साथी तेरा घोड़ा चेतक, जिस पर तु सवारी करता था,
थी तुझमे कोई खास बात, कि अकबर तुझसे डरता था।।

हर मां ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे,
देख के उसकी शक्ती को, हर दुश्मन उससे डरा करे।।
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है,
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है।

हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा,
मै हु तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा।।
भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे…
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे…

©पवन आर्य #maharanapratap
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

मार्ग जब अवरुद्ध हो, भाग्य तुम पर क्रुद्ध हो,
परस्थिति विरूद्ध हो, और मनोरथों से युद्ध हो,
पर आस्था अडिग रहे व तल हृदय का शुद्ध हो,
तब तुम स्वयं ही ईश हो, तुम स्वयं ही बुद्ध हो,

©पवन आर्य #BudhhaPurnima
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

मु़झे अ़पने ह़र द़र्द का़ हम़द़र्द ब़ना लो,
दिल़ मे ऩही तो  ख्या़लो मे बै़ठा लो,
सप़नों मे नही तो आ़खों में स़जा लो,
अप़ना एक़ सच्चा अहसास ब़ना लो।

©पवन आर्य #Flower
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

माटी का पुतला हूँ, पर आसमान  के सपने बुनूंगा,
बेशक पंख नहीं मेरे, पर एकदिन धूल बनके उडूंगा,
इस दुनिया की हरगिज नहीं, मैं अपनी बात सुनूंगा,
अगर यह  मंजिल मेरी हैं, तो रास्ते भी मैं ही चुनूंगा,

©पवन आर्य #tanha
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

तु सत्य की राह पर बढ़ा, तुझको देखती है धरा, 
तु भय की आँखे मूंद ले, विजय को मन में ढूँढ ले, 

झूठ को आजाद कर  , सच की रोशनी है प्रखर। 
 इतिहास का प्रमाण पढ़। शौर्य का तु गीत गढ़, 

 अधर्म न्याय है प्रसर। वीर है  तो कर दिखा, 
विश्व का उपकार कर। तू जुल्म पर प्रहार कर। 

  शत्रु आज  दंग है, तू शौर्य का मृदंग है। 
क्षल के इस पहाड़ पर, तू सत्य का सिंहनाद कर  , 

न्याय खुद घटा नहीं, विफल है जो डटा नहीं, 
हुंकार भर तू आगे बढ़ तू आगे बढ़। 

लड़ के जो अडिग खड़ा, संघर्ष में निडर खड़ा, 
युद्ध के हार जीत में विजय वही जो श्तिर खड़ा, 

खुद से ही युद्ध है, ये सीख जा तु अंतर मन में जीत जा तु,

©पवन आर्य #WForWriters
d1398dc6c7873a38973f60b473852d71

पवन आर्य

सच हैं जब-जब मैं अकेला पढ़ा, हर वक्त 
तेरी ही याद आई,
न दोस्त, न अपने, न रिश्तेदार और न ये 
दुनिया काम आई,
तेरे जाने के बाद मेरी माँ ये जिंदगी कई 
बार हमे इस तरह आजमाई,
लोगों ने त्योहारों पर कई पकवान बनाए,
और हमने सुखी रोटियां खाई,

©पवन आर्य #mother❤️

mother❤️ #शायरी

20 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile