Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohsinsaifi8752
  • 11Stories
  • 133Followers
  • 65Love
    0Views

Mohsin Saifi

  • Popular
  • Latest
  • Video
d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

बेवजह मसले यूं ही उलझ जाते हैं

मैं हँसता हूँ तो लोग झुलस जाते हैं।

©Mohsin Saifi #faraway
d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

 maine to nahi socha 

#Darknight

maine to nahi socha #Darknight #nojotophoto

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

 न जाने क्या क्या
#worldpostday

न जाने क्या क्या #worldpostday #nojotophoto

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

मंज़िल की चाह मे शाम होने को है
किस्सा ज़िन्दगी का तमाम होने को है
वो पूछ रहा है की मैं कौन हूँ उसका
ओर वो मेरे नाम से बदनाम होने को है
एक सितारा आसमाँ में चमक रहा है
एक सितारा अभी गुमनाम होने को है
कितने टूटे न जाने कितने बाकी है
कुछ ख़्वाब थे जो अरमान होने को है
मैं सो गया तो फ़रिशतो ने उठाया
पेश तेरे नामा-ए- आमाल होने को है

(मोहसिन उत्तराखंडी)

©Mohsin Saifi मंज़िल की चाह

#walkingalone

मंज़िल की चाह #walkingalone

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

 मेरी माँ

#lost

मेरी माँ #lost #nojotophoto

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

मैं साथ रहूंगा तो बहुत अहतराज़ रहेंगे
हर बात पर कुछ न कुछ इख़्तिलाफ़ रहेंगे
जिन्हें आपकी खुशी से कोई मतलब नहीं
वही लोग अब से आपके साथ  रहेंगे
मुमकिन तो नही भूलना ये प्यार तुम्हारा
दूर ही सही  पर आपके साथ  रहेंगे
बाकी गुज़र जाएगी जो कुछ बची हुई है
कब तलक भला हम आपके साथ  रहेंगे
लहजे में तल्खियां है मोहसिन तेरे बहुत
गिले शिक़वे तो अब आपके साथ  रहेंगे।

मैं साथ रहूंगा तो बहुत अहतराज़ रहेंगे
हर बात पर कुछ न कुछ इख़्तिलाफ़ रहेंगे............(मोहसिन)

©Mohsin Saifi में साथ रहूंगा तो💐💐💐

में साथ रहूंगा तो💐💐💐

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

World Poetry Day 21 March इस तरह तो ये निभाई नहीं जाती
मोहब्बत है जनाब छुपाई नहीं जाती
योंही हर बात तुझ मुझ पे छोड़कर
इस तरह तो क़िस्मत बनाई नहीं जाती
रख लेते हो  बातों को दिल में छुपाकर
इस तरह तो सच्चाई सुनाई नहीं जाती
रहते हो दूर दूर कहते हो पास हो
इस तरह तो दूरी मिटाई नहीं जाती
मुझको पिला देते हो आंखों के जाम से
इस तरह तो शराब छुड़ाई नहीं जाती।
                                               (मोहसिन) इस तरह तो मोहब्बत निभाई नही जाती।

इस तरह तो मोहब्बत निभाई नही जाती।

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

Alone  बिना सोचे समझे मैं कोई बात नहीं करता
जहां प्यार न हो वहां फरियाद नहीं करता
उसे भूलने का इल्ज़ाम भी मुझ पर आया
वो शख्स जो कभी मुझे याद नहीं करता।
                            mohsin ilzaam

ilzaam #Shayari

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

तेरे लबों पर हमेशा शिकायत रही
फासले रहे हमेशा ना मोहब्बत रही
करते रहते हो हर दम शिक़वे हज़ार
क्या तुमको भी कभी मेरी ज़रूरत रही। shikwe hazaar

shikwe hazaar

d16acb2960aec936e7bf20175784f605

Mohsin Saifi

महज़ दिल के वहम को ही सच जाना तुमने

मुझको जितना भी जाना गलत जाना तुमने।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile