तेरे जिस्म की खुशबू भुला नही
बस तुझको गले लगाने को तरसता हु
और तुझको याद करके नम हो जाती है आँखे
और कभी कभी थोड़ा बरसता हु
#शायरी#traveling
Aacky Verma
तु जिद्दी मै भी जिद्दी
जिद्द मे आके क्या होगा
प्यार है मोहब्बत है इश्क़ है
फिर ये इगो का चक्कर न अच्छा होगा
वादे तो दोनों ने ही किये है साथ रहने के
अगर वो वादे ही भूल गए तो फिर क्या होगा
चलो छोड देते है दोनों ये इगो का चक्कर #शायरी#Sad_Status
Aacky Verma
एक हम है जिन्हे उसे याद किये बिना रहा नही जाता
और एक वो है जिनसे हमे याद भी नही किया जाता
_Aacky Verma
insta: @aackyshayari #SunSet#शायरी
Aacky Verma
सौ बात की एक बात है
तेरे बिना जीना बेकार है
गुस्सा भी गुस्सा करना चाहे
मगर दिल को गुस्से से इंकार है
#snow#शायरी#aackyshayari
Aacky Verma
तु मिला मुझे नूर मिल गया
तुझसे सारा सुरूर मिल गया
खुद को तो भूल चुके है तबसे
जबसे हमे तु हुज़ूर मिल गया
Lots of love for you 🥰😍😘
_Aacky Verma
insta: @aackyshayari #शायरी#loveshayari#sayari#loveislife