Nojoto: Largest Storytelling Platform
devthedevil5369
  • 39Stories
  • 79Followers
  • 172Love
    888Views

Dev. The Devil.

poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

पापा

वो साफ सफाई ,घर की पुताई 
वो अलमारी, वो आले 
वो दीपक, वो उजाले,
वो डिब्बा मिठाई वाला ,
वो पटाखों की माला ,
पहले जैसा नहीं, 
न पूछो कि कैसा नहीं,
घर का सूरज डूब गया, 
दीयों से होगा कुछ नहीं 
तुम बिन घर सूना है पापा, 
दीवाली पर भी दिल लगता नहीं,

©Dev. The Devil. बिन पापा दीवाली

#Diwali

बिन पापा दीवाली #Diwali #कविता

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

जो ज़मीन को जोते बोये 
वही ज़मीन का मालिक होये 

कृषक मसीहा चौ० चरणसिंह 
की पुण्यतिथि पर उनको शत शत नमन ,,
29 मई 1987

Dev The Devil #कृषक मसीहा

#कृषक मसीहा

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

#Jugalbandi_Challenge राजनीति

#Jugalbandi_Challenge राजनीति #बात

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

#lovebeat शराब

#lovebeat शराब

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

#lovebeat  असर
d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

पहले शौक थी ,
अब तो आदत सी बन गई है ,
शराब ,शराब न रही साहब
 ये तो राहत सी बन गई है ।।

Dev The Devil @शराब

@शराब

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

मुझे तुम मार कर, और तेल डालकर ।
रेप कर के  तुम क्यों जिंदा जलाते हो ।।

भारत की बेटी हूँ मैं ,चिता पर लेटी हूँ मैं ।
जलाकर मुझ को तुम खुशियां मनाते हो ।।

आग जब लग रही, देह में सुलग रही  ।
हँसते हो मुझ पे ज़रा तरस न खाते हो ।।

बहन तो तुम्हारी भी ,होंगी वह कुँआरी भी ।
लिपट के उनसे क्यों न हवस मिटाते हो ।।

अंत में बस यही कहना चाहता हूँ :-

बलात्कारी गुनहगार हम सब का है ।
हमें नहीं जानना, वो किस मज़हब का है ।।

Dev The Devil @बलात्कार

@बलात्कार #कविता

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

💐अम्बेडकर💐

तर्ज - क्या मिलए ऐसे लोगों से 

बाबा ने संदेश दिया ,शिक्षा, प्रेम, मानवता का,
मनुस्मृति को जलाकर देखो, सर कुचला दानवता का ,

1--कोई नहीं अधिकार हमारे, हर अधिकार दिलाया है,
पानी को तरसते थे हम ,पानी सबको पिलाया है ।
संविधान लिखकर बाबा ने ,पाठ पढ़ाया समता का ,
मनुस्मृति को जलाकर देखो ,सर कुचला दानवता का  ।।

2--मंदिर में दलितों के आगे ,जानवर भी अच्छे थे ,
हम से अछूत कहते थे पर कुत्ते उनके बच्चे थे ।
बाबा ने परिचय दे डाला, अपनी अटूट क्षमता का ,
मनुस्मृति को जलाकर देखो सर कुचला दानवता का 

Dev The Devil #Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर 3

#Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर 3

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

🎂💐अम्बेडकर 💐🎂

जीवन को वार दिया ,हमको वो प्यार दिया ,
जैसे पिता का वो भाव है ,अम्बेडकर ।।

झुकने न दिया सर, दुश्मन का काटा हर ,
पर दुश्मन न काट पाए ,वो दाव है अम्बेडकर ।।

ज्ञान के ही वार से ,बिना तीर तलवार से ,
मनुवाद पर करारा घाव है ,अम्बेडकर ।।

ख़ौफ़ न जिगर में, न हारते समर में,
कभी फसी न भँवर में ,वो नाव है अम्बेडकर ।।

Dev The Devil #Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर 2

#Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर 2

d27c9a728390d98ad02c8d7ce8f8ade1

Dev. The Devil.

💐अम्बेडकर💐

बताऊँ बात राज की ,गीत और साज की ,
सभ्य समाज की पहचान हैं अम्बेडकर  ।।

ज्ञान अथाह भण्डार में ,कहता बारम्बार मैं ,
पूरे संसार में ,महान हैं अम्बेडकर  ।।

सन और मून की ,जान और मजमून की ,
सारे कानून की ,खान हैं अम्बेडकर ।।

बनाये क़ाबिल ताज के ,खोले द्वार अनाज के ,
कहते हैं आज के ,भगवान हैं अम्बेडकर ।।

Dev The Devil 

कलम से सतीश सुमन #Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर

#Hum_bhartiya_hain अम्बेडकर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile