Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyamkumarmayan7171
  • 16Stories
  • 357Followers
  • 173Love
    0Views

satyam kumar mayank

believe in myself..

  • Popular
  • Latest
  • Video
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank


अब हमे होश नहीं है जीने में ..
दर्द नही अब सीने में
मुझे तो खुदा की रहमत सी एक शाम मिली हैं 
गुम नाम सी कोई नाम मिली है ..
ठंड के मौसम में जो सुकून दे सके ..
ऐसी कोई जाम मिली हैं..
                     ,✍️ सत्यम, कुमार मयंक

©satyam kumar mayank
  #tumaurmain
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

सायद तुम समझ ना. सके, 
हमारी मोहब्बत को, 
प्रयास तो किया मैं तुम्हें हाले-दिल समझाने को, 
कितना प्यार करता हूं, तुमसे ये तुम्हें बताने को |
 
थक चुका हूं मैं ,अब नही बताऊँगा, 
तुम नज़रअंदाज ऐसे ही करती रहना 
तुम्हें पता भी नहीं चलेगा ,
इतनी दूर चला जाऊंगा |
                                      ✍️सत्यम, कुमार मयंक

©satyam kumar mayank #alone
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

ये बेचैनी, ये बेताबी का मंजर आज भी क्यूँ हैं?
तुम मेरे पास होकर भी मुझसे  दूर हो..
ये ये समझा रहा मैं खुद को 100 दफा, 
फिर भी ये इतना नासमझ क्यूँ है?
तुम आओगी मुझसे मिलने, इसको तुमपे इतना 
बिस्वास क्यूँ है?
                        I am waiting for you 
                                          💬✍️सत्यम कुमार मयंक

©satyam kumar mayank #candle
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

*_ख्वाहिश _*

 ख़्वाहिश है मेरी की..
फिर एक सर्द भरी रात हो. 
आसमा पर चाँद हो, 
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो 
"तुम कहो!चाँद के तरफ देख कर 
कितना खूबसूरत है चाँद ना..
मैं तुम्हारे तरफ देखू और बोलू. "हाँ बहुत'

                                                 ✍सत्यम कुमार मयंक

©satyam kumar mayank love
#Love

love #Love

d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

तेरी खामोशी मुझे सताती है..
आधी रात को चौकाती और जगाती है....
                बस एक बार खामोशी हटा दो 
ना...
                 तुम मुझसे कितना प्यार करती हो बता दो ना ..
               ' हाँ" या 'ना " में खुलकर जता दो
 ना....
                 एक बार पहले की तरह गले लगा लो 
ना .... 
                          (✍  सत्यम कुमार मयंक )

©satyam kumar mayank #aloneboy #alone #Broken #brokenheart
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

आखिर कब तक सहेगे
अब बोलेंगे चुप नहीं रहेंगे....
ऐ-दुनिया बहुत कुछ हमने झेला है..
जब भी मौका मिला तुम्हें,
बहुत अच्छे से तुम ने भी पेला है..
तुम्हारी झूठी मर्यादा और शान 
कब तक "सहेगे' 
अब बोलेंगे चुप नहीं रहेंगे |

                         ✍satyam kumar  mayank

©satyam kumar mayank कब तक....

कब तक.... #Life

d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

नहीं डरता हुँ"मैं' तेरा होने से..
डर लगता है, बस तुझे खोने से 
हर पल तेरी याद में रोने से....
                           ये सोच कर आज भी आखें भर आयीं 
                           आशु से पलकें भिगोया हुँ 
                         कैसे सम्भाले खुद को आप बता दो ,...
                 ..मन को भी आपके याद में खोया हु.            

✍सत्यम कुमार मयंक

©satyam kumar mayank #MereKhayaal
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

अब तुम पास नहीं हो 'मेरे "
अपना ख्याल रखना.....
तेरे लिए मेरी मोहब्बत कम नहीं होगी,
ये भी याद रखना...
दूर हो तुम तो क्या हुआ एक दिन में 
दो मिनट ही याद रखना..
दिल के किसी कोने मे जिंदा अपना  
प्यार रखना...........
अब तुम पास नहीं हो 'मेरे "             
अपना ख्याल रखना............
wish you happy career journey 
my dear sweetheart 
                    ( ✍SAtyam kumar mayank )

©satyam kumar mayank #Love
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

क्या करूं मैं, 
कैसे वंया करूं...
मुझे इज़हार-ए-मोहब्बत करना नहीं आता 
तु सरहद पर दुश्मनों से लड़ रहा..
ये सैनिक तुझे ये भी ख़बर है क्या
''कोई, है जो हर वक्त तेरा..
इन्तेज़ार कर रहा..

©satyam kumar mayank #Rose
d2b82cfca40f6aa878de90cfd0c1d881

satyam kumar mayank

आज तुझे देखा छत पे.
मेरी नजर को करार आया..
कितना प्यार है ,तुमसे ये तुम भी 
जानते हो...
बस प्यार से भी ज्यादा प्यार आया।
लोग ईद तो चाँद देख कर मनाते हैँ 
मैं जब आज तुझे देखा..
तो मेरा त्योहार आया। 
              ✍सत्यम, कुमार मयंक

©satyam kumar mayank #love_at_first_sight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile