Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikagarg9381
  • 25Stories
  • 759Followers
  • 345Love
    9.6LacViews

Monika Garg

  • Popular
  • Latest
  • Video
d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

#raponline
d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

#humsafer
d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

जननी हूं मैं इस जहां की ,फिर भी मेरी पहचान नहीं!
मेरी ही संतान के पीछे ,मेरा ही नाम नहीं??
माना के दुर्गा चंडी काली हूं ,
मैं खुद अपनी पहचान बनाऊंगी।
पर इस मर्द प्रधान समाज से मैं कब तक लड़ पाऊंगी।
सबर धैर्य ममता की भी तो एक मूर्ति हूं,
सिर्फ चंडी बनकर लड़ते रहना ही तो मेरा काम नहीं।

जननी हूं मैं इस जहां की ,फिर भी मेरी पहचान नहीं! मेरी ही संतान के पीछे ,मेरा ही नाम नहीं?? माना के दुर्गा चंडी काली हूं , मैं खुद अपनी पहचान बनाऊंगी। पर इस मर्द प्रधान समाज से मैं कब तक लड़ पाऊंगी। सबर धैर्य ममता की भी तो एक मूर्ति हूं, सिर्फ चंडी बनकर लड़ते रहना ही तो मेरा काम नहीं।

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

वादा है यह दोस्ती हर पल निभाऊंगी
हर पल बनकर चलूंगी साया साथ तेरे
वादा है ना कभी छोड़ कर जाऊंगी

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

यादों की सुनहरी चादर में लपेटा है तुझको,

बांधा है मोहब्बत की डोरी से पलकों में बसाया है तुझको,

कैसे रिहाई दे दूं इस दिल से तुझे,

अक्सर दुआओं में खुदा से मांगा है तुझको।।

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

बीत गया समय,, बस यादें रह गई,

कुछ गुजरे हुए वक्त की बातें रह गई,

कोई लौटा लाए उस बीते हुए लम्हे को,

जिस गुजरे हुए लम्हे में मेरी जिंदगी रह गई!! बीत गया समय,, बस यादें रह गई,

कुछ गुजरे हुए वक्त की बातें रह गई,

कोई लौटा लाए उस बीते हुए लम्हे को,

जिस गुजरे हुए लम्हे में मेरी जिंदगी रह गई!!

बीत गया समय,, बस यादें रह गई, कुछ गुजरे हुए वक्त की बातें रह गई, कोई लौटा लाए उस बीते हुए लम्हे को, जिस गुजरे हुए लम्हे में मेरी जिंदगी रह गई!! #शायरी

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

जिंदगी एक गेम है
हर मोड़ पर एक टास्क हैं
जीतता वही है
जो इसकी उलझनों से वाकिफ है। जिंदगी एक गेम है
हर मोड़ पर एक टास्क हैं
जीतता वही है
जो इसकी उलझनों से वाकिफ है।

जिंदगी एक गेम है हर मोड़ पर एक टास्क हैं जीतता वही है जो इसकी उलझनों से वाकिफ है।

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

Good Morning quotes in Hindi भूली हुई कहानी जब याद आती है,
तेरी यादों की बूंदे दिल पर, ओस सी ठहर जाती हैं!! भूली हुई कहानी जब याद आती है
तेरी यादों की बूंदे दिल पर ओस सी ठहर जाती हैं

भूली हुई कहानी जब याद आती है तेरी यादों की बूंदे दिल पर ओस सी ठहर जाती हैं

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

यह नहीं कि सब सच बताता है आईना,,
जो चाहते हैं हम बस वही दिखाता है आईना।

d38cef044bf7ffa4fed27e89e8fb1e23

Monika Garg

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से 



आज मेरी कलम लिखते लिखते रुक गई,
मैने पूछा क्यों सखी तू भी मुझ से रूठ गई।

एक तू ही तो है जो मेरे दिल को समझती है,
तू भी मुझ से आँख फेर गई।

वह बोली...

नहीं सखी मैं कैसे रूठ सकती हूँ,
तेरे दिल का हाल मे खूब समझती हूँ।

दिल तेरा रोता है आँसू मेरे निकलते हैं,
तेरे हर ज़ख्म मेरे आँसुओं से झलकते है।

हाँ रूकी.....क्योंकि हूँ परेशान,
नहीं देख सकती तुझे यूँ उदास मेरी जान।

सोचती हूँ ..., कभी वो घड़ी भी आयेगी?
तेरी ख़ुशियों की दास्तान मुझ से लिखी जायेगी।

मैं बोली ए मेरी कलम..,तू कितनी प्यारी है,
तुम से तो मेरे जीवन की साझेदारी है।

है ग़म तो ख़ुशी भी ज़रूर आयेगी,
देखना एक दिन तेरी यह सखी भी मूसकरायेगी।

होगा वह पल बहुत खूबसूरत,
जब तू कागज़ पर झूम के गायेगी। मेरी कलम

मेरी कलम #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile