Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamsharma9184
  • 11Stories
  • 21Followers
  • 43Love
    0Views

Shivam Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

उदास तो बहुत रहे, मगर कभी
ज़ाहिर ना किया...
सब ठीक है बस इसी लफ़्ज ने
सब संभाल लिया...!!! कुछ पल के इल्जाम मुझ पर भी थे।

कुछ पल के इल्जाम मुझ पर भी थे।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

वादें टूट जाते हैं जब ऐसी कर दी है सनम तुमने मेरी ये हालत,
हाल-ए-दिल किसी को सुना न पाउँगा,
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ,
इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा। #waadein  एक पल की याद वादें के साथ।

#waadein एक पल की याद वादें के साथ।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

ज़िंदगी की शाम तेरी याद आ रही है...
तेरी याद आ रही है।।।। तेरी याद आ रही हैं।।।।।

तेरी याद आ रही हैं।।।।।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

माँ तो माँ होती है
पहचान ही लेती हैं,
आँखे सोने से लाल है
या
रोने से! #Love मेरी प्यारी माँ।

#Love मेरी प्यारी माँ।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

ज़िन्दगी का सफर तेरी जिंदगी की असलियत का,
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही,
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा। बीते पल सुहाने

बीते पल सुहाने

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

ये कैसा अजब सा प्यार है
जिस में ना मिलने की आस ना कोई तकरार है
दूरियाँ इतनी की सही न जाएँ
फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है। #AwayFromFamily समय समय की बात!!!

#AwayFromFamily समय समय की बात!!!

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

मेरे नसीब में तेरा हिज्र मेरा नसीब है तेरा ग़म ही मेरी हयात है 

मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों तू कहीं भी हो मेरे साथ है


मेरे वास्ते तेरे नाम पर कोई हर्फ़ आये नहीं नहीं 
मुझे ख़ौफ़-ए-दुनिया नहीं मगर मेरे रू-ब-रू तेरी ज़ात है


तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ 
मेरी महजबीं यही कम है क्या तेरी हसरतों का तो साथ है


तेरा इश्क़ मुझ पे है मेहरबाँ मेरे दिल को हासिल है दो जहाँ 
मेरी जान-ए-जाँ इसी बात पर मेरी जान जाये तो बात है #naseeb कुछ पल की यादें।

#naseeb कुछ पल की यादें।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो न हो,
चाहे हो भी ये लम्हें,
क्या मालुम शामिल उन पलों में हम हो न हो.. कुछ पल की यादें।

कुछ पल की यादें।

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

एक कहानी थी जो दिल पर लिखी रह गई,ये नजर बस उसे ही देखती रह गई,वो आंखो के सामने किसी और के हो गए,हमारी मोहब्बत फिर एक बार अधूरी रह गई। उदास जिंदगी

उदास जिंदगी

d4dd7ca39155f5d181b875dd579737fb

Shivam Sharma

गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,ना कोई खुशी है ना गम का शोर,चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और। feeling sad...

feeling sad... #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile