Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojskumarsoulw6245
  • 34Stories
  • 22Followers
  • 324Love
    2.6KViews

Manoj kumar "रूह"

प्रवक्ता (वाणिज्य) राजकीय

www.instagram.com/soul_with_flavoured_ink

  • Popular
  • Latest
  • Video
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

चुप चुप से जो रहता है,
मर्द को रोते किसने देखा है,
कभी पूछ के देखो उसको,
इस दर्द भरे जीवन मे ,
उसको किसने  झोंक है,

सबकी बात जो करता है,
न जाने क्या क्या सहता है,
टूट गयी है चप्पल उसकी,
पर सबके नए कपड़े लाता है,

कौन उसे थोड़ी से दिलाशा देगा,
गले लगाके उसको आशा देगा,
एक बार जो कमाने निकला है,
अब मौत ही उसको ठहरने देगा,

मत करो बेगाना इस कौम को,
बेइन्साफी के हम मारो को,
हम कह नही सकते बात अपनी,
 कोई  तो समझो हमारी इशारों को,

हाड़ मास के तन में 
एक दिल हमारा भी है,
भागती इस दुनिया में,
थोड़ा प्यार का मारा है।।

©Manoj kumar "रूह"
  #chaand
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"


सोने को सोना समझे,
और सोने को उपहार,
सोने का श्रृंगार करे,
सोने से सब ऐतबार,

कोई रूप रंग का सोना,
कोई चरित्र लिपटे सोना,
मेरे तेरे प्यार की डोरी,
मैं इसको समझूँ सोना,

लिपट जाए भाव जो सोने में,
क्या अपराध नही सोना होने में,
मन बुद्धि सबको पहुचाये जड़ता में,
कितने दाग लगे सोना होने में,

राजा का शौर्य रहा सोना,
प्रियसी का प्रेम रहा सोना,
मिट गए कितने चाह में तेरे,
तेरा न मेरा न रहा कलमुहाँ सोना,

आओ एक ऐसा सोना बनाये,
जो हम सबका ही होना चाहे,
प्यार भरोसे से डूबा हो कण जिसका,
हर प्राणी वही सोना होना चाहे।
मनोज कुमार "रूह"
IG: soul_with_flavoured_ink

©Manoj kumar "रूह"
  #sona#gold
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

कैसे लिखें कि तुम्हें कब,
याद नहीं करते,
तुमसे बात न करते कब,
तुम्हारी बात न करते,
हमें याद नही कब,
जमाना हमें दीवाना कहे,
हम तुम्हारी आह में कब
आह नहीं भरते,
मालूम नहीं है तुमको,
याद इश्क़ और मुलाकात,
हो तो न हो कब,
हम जफ़ा वफ़ा में कब,
तक आँख है भरते।।

©Manoj kumar "रूह"
  #kinaara
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

तन है कि सोना चाहता है,
आँखे बेजुबां रोना चाहती है,
पैर  दो पल रुकना चाहता है,
सबको किस बात की जल्दी है,
किस उम्मीद में भाग रहे है हम, 
समय है कि सब खोना चाहता है,
लोग अपने हो नही रहे यहाँ,
कौन किससे मुलाक़ात चाहता है,
मैं मिलूं तुमसे और चुप भी रहूँ,
दिल है मेरा नादान बड़ा,
बस तुमको बार बार गले लगाना चाहता है।।

©Manoj kumar "रूह"
  #talaash
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

लाज़मी है कि,
हम ख़ुद से यू मोहब्बत करे,
वरना इस ज़माने में,
माँ के अलावा सबने मतलब से याद किया है।।

©Manoj kumar "रूह"
  #TiTLi
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

मैं दाना इश्क़ का तेरे,
दर दफन हो जाऊंगा मिट्टी में,
निकलेगा फूल मोहब्बत का,
मैं सांसों से समा जाऊंगा तुझमें,
मुझे तोड़ सजा लेना सेज पर,
मैं बिखर जाऊंगा तेरी बेवफ़ाई में,
कुचल रगड़ देना बेदर्दी से,
मैं खुश्बू  छोड़  जाऊंगा तेरे बदन में।।

©Manoj kumar "रूह"
  #Kaarya
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

जमाना मेरे लिए तमीज लाएगा,
कोई मेरा क़िस्सा तो कोई 
मेरी सबसे प्यारी चीज लाएगा,
मैं जलने को होगा आग में,
और वो मेरी चिता पर ,
जीवन भर का प्यार लेके आएगा।।

©Manoj kumar "रूह"
  #Sawera
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

मुझसे मिलना हुआ कभी
तो तस्सली से एक काम करना,
मुझे गले लगाना तुम ,
और मेरे इश्क़ का काम तमाम करना।।

©Manoj kumar "रूह"
  #MainAurChaand
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

अपने सामान बाँध रहा मैं,
अब हर जवानी विदाई लेती है,
किस्से गुम हो रहे बेटियों के विदाई के,
अब जवां लड़के रोटी वास्ते विदा हो रहे हैं

©Manoj kumar "रूह"
  #mountain
d4e19f2fc37ca20f73e9e0f2720f4363

Manoj kumar "रूह"

मौका हुआ तो मुक्कमल बात भी कर लेंगे,
तुम चाहो तो गर मुलाकात भी कर लेंगे,
पर दवा बता दे दर्द ए जुदाई का सनम,
तुमसे इश्क़ का किस्सा सरे आम कर देंगे।।

©Manoj kumar "रूह"
  #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile