Nojoto: Largest Storytelling Platform
benamparindey5776
  • 11Stories
  • 29Followers
  • 46Love
    0Views

Benam Parindey

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

किसी की उम्र का तजुर्बा, रिश्तों की गेहराईआं, 
आसमान से बिछड़ा तारा, सरहद पर नौजवान, 
कितनी बातें ओर भी हमसे है अनजान......... life

life

5 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

परियों का देश

परियों का देश

27 Views

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

 यारी ये

यारी ये #poem #nojotophoto

5 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

पिंजरे सा क़ैद क्यों घर का ये सवेरा, 
बिकता क्यों यहां हर कोई चेहरा, 
पानी की बूंदों को तरसे ये तेरी मेरी रूह, 
उम्मीदों को यहाँ क्यों फिर शोहरत ने है घेरा, 

तेरी मेरी रूह रीहा होगी, 
एक दिन ये वहाँ होगी, 
परिंदो को गीत सुनाएँ, 
सारी दुनिया फ़ना होगी, 
अज़ाद..आज़ाद... !
हम होंगे आज़ाद.. ! आज़ाद

आज़ाद

4 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

 हल्की हल्की हवा हो तुम

हल्की हल्की हवा हो तुम #nojotophoto

3 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

मुहब्बत  झूठी है या सच्ची, 

     कोई हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाये ये कौन नहीं चाहता, 
 कोई हमें अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाये ये कौन नहीं चाहता, 
हमारी इस ज़िन्दगी में भी कोई प्यार का पैगाम लेकर आया था, 
 जिसकी कलम की स्याही तो पक्की  थी पर जल्दी खत्म हो जाये, 
ये किसे मालूम, 
जो पन्ने इस ज़िन्दगी के भरते गए उसपे हमारी ये शायद झूठी मोहब्बत थी जो हम पहचान ना सके, 
जो पन्ने खाली रह गए थे जो भर ना सके लेकिन ये मुहब्बत सच्ची थी, 
जो हम अब पहचान सके, 
वो कहीं कोने में बैठ कर अपनी मुहब्बत की दास्तां लिखती होंगी, 
या फिर कहीं दूसरी दास्तां लिखने में मज़बूर होगी , 
और में उसके इंतज़ार में  राह पे राह  बुनता गया, 
कुछ राहों पर हमारी राहों के पन्ने बिखरे हुए थे, 
कुछ राहें सुमसान थी, की वो इन राहों को पहचान पायेगी की नहीं, 
कई सदियों के बाद भी उसकी उसकी ना कोई  छनछनाहट, ना कोई आवाज़, ना कोई पैगाम, 
ये राहें भी अब राह देखते -देखते बदल चुकी है, 
इस इंतज़ार से मेरा भी एक है सवाल है, 
ये मुहब्बत सच्ची है या  झूठी. मुहब्बत झूठी है या सच्ची

मुहब्बत झूठी है या सच्ची #poem

5 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

तू ज़िंदा होती

तू ज़िंदा होती #poem

27 Views

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

शाम की दुल्हन का अफ़साना, 
ले कर जाये कोई दीवाना, 
कोई दीवाना ऐसा हो, 
बस तुम्हारे जैसा हो, 


ले जाऊं तुझे,  अपनी हर महफ़िल  दिखाऊं तुझे, 
पर मेरा नहीं कोई एक ठिकाना , 

शाम की दुल्हन की जुबानी, 
कहने लगी अपनी कहानी, 
कोई ठिकाना हम क्या करेंगे, 
हर  शाम को मिल कर दिल भरेंगे, 
छुप कर सूरज की बांहों में, 
जब मिलेंगे हम  तुम,  दुनिया थोड़ी रंगीन करेंगे,  


तू है दीवाना मेरा अफ़साना, 
चाँद की बाहें मेरा ठिकाना

5 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

वो बैठा किसी चौराहे पर, 
कितना शोर वहाँ, ना यार,  ना साथी 
बारिश आती, घनघोर वहाँ, 
एक बड़ी सी झोली, 
जिसमे  इसकी गुम है  दुनिया,
हंसी जो इसका चेहरा ना छोड़े, 
सामने भागे पूरी दुनिया,
मुरझाये चेहरे, आते जाते देख कोई, 
अपना समझ इसे मुस्कुराये से, 
इन चेहरों में ढूंढे  भूली दुनिया, 
जो सब इसके पराये से, 
बैठा किसी चौराहे पर, 
संग ना साथी,  यार है कोई,
बस बारिश , शोर घनघोर जहां poem

poem #story

5 Love

d6509bdf09f3e887963a5c3e73204eb5

Benam Parindey

'एक कैदी की दास्तां'

"माँ ये खेल था दुनिया का खेला
लगा था वहाँ कैदियों का मेला
दिन गुज़रते थे ख़ुद को समझाते 
रातों को लगता  था सवालों का  मेला"

2 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile