Nojoto: Largest Storytelling Platform
lost18041837
  • 63Stories
  • 51Followers
  • 540Love
    0Views

kch alfaaz

i sprinkle hapiness whereever i go..

  • Popular
  • Latest
  • Video
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

आज फिर सजा दी जाएगी,
फिर खुशियां मनाई जाएगी,
पर याद रखना हमारे बीच भी हो कोई ऐसा,
 उससे भी उसकी जगह दिखाई जायेगी,
वो तो एक ज्ञानी भग्त था,
उसका अपना वक्त था,
बुराई सबमें होती है,
बुरा कोई नहीं ,
वो था लंका का राजा लंकेश्वर ,
उसके जैसा कोई नहीं।।

हर हर महादेव

©kch alfaaz Happy  dussehra 🔱

#Dussehra

Happy dussehra 🔱 #Dussehra #Poetry

d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

जब बड़े होते है,थोड़े अकेले होते है ,
तो  वो बचपन याद आता है
वो बचपन अच्छा लगता था,
वो सारी दिन और राते अच्छी लगती थी,
ना किसी से कुछ मांगने की जरूरत थी,
ना किसी से किसी चीज की  उम्मीद।
कुछ इस तरह अपने आप को खो दिया है,
की पाना मुस्किल हो गया है।
कभी अकेले बैठ के वो पल याद करके बड़ा अच्छा लगता है,
पर अगले ही पल अब वाला सारा एहसास हो जाता है।
वो बच्चो को खेलता देख एक अजीब सी चमक आ जाती है,
जो अब हमारे वो पल खो देने की बात बताती है।
काश कोई समझ सके तो २ पल अपनी बताना चाहती हू ,
मैं भी अपना बचपन दोबारा जीना चाहती हू।

©kch alfaaz # बचपन

# बचपन #Poetry

d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

हमेशा अपने अतीत को मुड कर देखा है,
और लगता है जिंदगी पाने का यही मौका है।

©kch alfaaz ऐ जिंदगी ♥️
#life #instagram #Happiness #like #lifestyle #photography #Motivation  #inspiration  #photo   #Quote
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

तू हसे तो वो पल याद आए ,
तू साथ रहे तो वो अहसास आए,
जिसमे तू कुछ तो खास आए।
खुशी नहीं नसीब बनाना है तुझे,
एक पल नहीं रोज निभाना है मुझे,
बस अपना बना ले मुझे ,
प्यार गलत नही होता बस इतना बता दे इन्हे।

♥️♥️

©kch alfaaz प्यारे से लम्हे♥️
#lovequotes #love #quotes #loveyourself #poetry  #instagood #like #life #motivationalquotes  
#Friend

प्यारे से लम्हे♥️ #lovequotes love #Quotes #loveyourself #Poetry #instagood #Like life #motivationalquotes #Friend

d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

उसकी वो मुस्कान

©kch alfaaz #Poetry #baby #words #thought
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

छोटा सा दिन है ,पर हजारों बाते,
किसी को पाने के लिए इतनी सारी मर्यादे,
अपने ही अपने तरीके बता रहे है,
गैरो का क्या वो तो यूंही हक जमा रहे है,
कुछ समय की बात नहीं, बस एक हसीं काफी है,
 यू तो हमने मांगा ही नहीं कुछ , बस एक हाँ ही काफी है।
मानो तो सब है ये कहा जाता है, पर ये बहुत मुस्किल हो जाता है,
बाते छोटी पर शब्द बड़े हो जाते है,
समझा तो ले खुदको पर समझ  नही आता,
ये उलझन मेरी है या सबकी ये कोई नही बताता ,
सोचा जाता है रोज एक नया सूरज एक नई सोच,
पर वो रोज की तरह ढल ही जाता है।
बदलना चाह रहे है खुदको ,पर पता नही ऐसा है की कोई रोक रहा है,
पर पूछे कोई उनसे की उनको ये पसंद भी आ रहा है,
माना थोड़े जिद्दी है,पर खराब नही,
समझना चाहो तो पढ़ने को हममें बहुत कुछ है,
वरना अच्छी खासी किताब भी खास नही,
चलो छोड़ो साथ चलेंगे , वरना न चाहते हुए ही पास रहेंगे।।🌺

©kch alfaaz #Loneliness
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

जिसको देख के दुख में भी मुस्कान आ जाए,
जिसके होने बस से सब ठीक हो जाए,
एक दिन नही पूरी जिंदगी का एहसान और प्यार है,
और कोई नही वो मां❤️ है।
एक नही हर मां महान है,
मां तो घर की शान  और जान है,

⋆`  🎀  𝐿𝓊𝓋 𝓊 𝓂𝒶𝒶  🎀  `⋆

                                        🅼🅰🅰❤️

©kch alfaaz #MothersDay2021
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

ये चांद सा रोशन चेहरा,
जुल्फों का रंग है काला,
अगर तेरी मम्मी मान जाए,
 तो अभी पहना दू वरमाला।
😂😆🤪

©kch alfaaz #zindagikerang
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

लोग हस तो सबके सामने लेते है ,
अक्सर रोते वो अपनो के पास ही है।

©kch alfaaz #vacation
d7430d084db9a22d95a1b8ee14a9f2d2

kch alfaaz

आज कल  दिमाग भी बाते कर रहा है, 
धीरे धीरे वो हसता हुआ चेहरा खो रहा है|
ना चाह कर भी मुस्कुराने की कोशिश करते है, 
आज कल तो अपने आप से भी डरते है।
खुद को अकेला नही गुमसुम पाया है,
ना चाह कर भी बहुत कुछ अपनाया है।
ऐसे तो नही थे हम जो अब हो गए है,
 लगता है कही खो गए है।।

©kch alfaaz #khi gum se....

#khi gum se....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile