Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahendrasinh8848
  • 1Stories
  • 158Followers
  • 5.8KLove
    18.9KViews

Mahendrasinh(Mahi)

शुक्रिया तेरा,तेरे जानेंके बाद इन लफ्जो का मतलब में समजपाया,और बहोत कुछ लिख पाया☺️☺️ instagram-@mahishayar226

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

मुझसे मिलने का इंतज़ार हे उनको अभी भी,
ना जाने फिर से क्या करने का इरादा है,
में शायद अभी भी जिंदा हु दुनिया में,
शायद इसीलिए मुझे मारने का इरादा हैं।

©Mahendrasinh(Mahi)
  मुझे मारने का इंतजार हे...

मुझे मारने का इंतजार हे... #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,

जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

©Mahendrasinh(Mahi) कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,

जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी, जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है। #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)


हम जो भी चीज़ रखते हैं कमाल रखते हैं,
यकीन न आए तो खुद की मिशाल ले लो

©Mahendrasinh(Mahi)
  #ShivajiMaharajJayanti
d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

ये रास्ते भी दिलाते हे हमे तेरी यादें,कभी हम यही पे खड़े रहते थे,
वही आसमान और वही चांद फिर वही मिला करते हे,
हे तवज्जू मुझे इस बात का,
अब रास्ते भी टूटकर नए बन रहे है।

©Mahendrasinh(Mahi)
  ये रास्ते भी टूटकर नए बन रहे ही..

ये रास्ते भी टूटकर नए बन रहे ही.. #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

आप पहले भी हमारे दिल से उतर गए है,
फिर से हम ही से इश्क करना चाहते हे,
दूसरे से दिल्लगी अच्छी नहीं लगी की
आप हम ही से फिर खेलना चाहते है?

©Mahendrasinh(Mahi) हम ही से फिर इश्क करना चाहते है?

हम ही से फिर इश्क करना चाहते है? #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

ना हिन्दू ना मुसलमान बनेगा, तू इंसान की औलाद हे इंसान बनेगा,
मालिक ने हर  इंसान को इंसान बनाया,हमने ही उसे हिंदू या मुसलमान बनाया,
कुदरत ने तो बनाई थी एक ही धरती,
हमने ही भारत और ईरान बनाया।

©Mahendrasinh(Mahi)
  #lightpole
d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

कुछ कहो हमसे ये इश्क के बारेमे,
यू चुप रहोगे तो ज़माना क्या कहेगा,
होती हे नादानी सबसे जवानी में,
इजहार नही होगा तो ज़माना क्या कहेगा,
साबित करना चाहते हे हम की
हमको भी इश्क हुआ था,
हम तुमको पाह लेंगे,
तो ज़माना क्या कहेगा।

©Mahendrasinh(Mahi)
  जमाना क्या कहेगा...#febkissday

जमाना क्या कहेगा...#febkissday #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

कहानी ये कैसी लिखी खुदाने हम को ये समझ न आई,
बीती बाते ये मुझे कभी समझ में न आई,
लगता हे ऐसे ये कोई जानबूझ के कर रहा मेरे साथ,
ये किस्मत की कोई बात हमे रास न आई।

©Mahendrasinh(Mahi)
  #febkissday
d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

करलेता मैं इनकार खुद से भी यू तुजसे प्यार करने का,
पर ये जवानी ना मान ने देती हमको बेवजह,
क्या कहिएगा जवानी के इस बेफिजूल की बातो को,
जो हमारा हे,ये कभी ये किस्मत भी मानती नही।

©Mahendrasinh(Mahi)
  जो हमारा हे उसे किस्मत भी मानने नहीदेती...#hugday

जो हमारा हे उसे किस्मत भी मानने नहीदेती...#hugday #शायरी

d765e0f3b8c91d1fc51ad0e1a7c2d992

Mahendrasinh(Mahi)

कितने दरिए है मेरे आगे आतिशो के,
जिनके आगे में जूक नही सकता,
तैरना सीखा है मैने अभी अभी,
में इनमे डूबना नही चाहता,
रख दिया मैने अपनी किस्मत को एक तरफा,
में किस्मत के सहारे जीना नहीं चाहता,
हो अगर मेरी पहचान अपने दम पर,
तो में किसी का भी सहारा लेना नही चाहता।

©Mahendrasinh(Mahi)
  में किसी के सहारे जीना नहीं चाहता...
#Path #शायरी #mahiwrites

में किसी के सहारे जीना नहीं चाहता... #Path #शायरी #mahiwrites #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile